23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्यों धीरे दौड़ रही है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन? वजह आई सामने

Vande Bharat Express Train Speed : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ट्रेन की औसत गति ट्रैक की बनावट, स्टेशनों पर रुकावट और रखरखाव जैसे कई कारणों पर निर्भर करती है. इस वजह से इसकी औसत गति में कमी देखी गई है.

Vande Bharat Express Train Speed : वंदे भारत ट्रेनें देश में तेज और आरामदायक यात्रा का नया माध्यम बन चुकीं हैं जिससे यात्रियों का समय बच रहा है. 2019 में शुरू होने के बाद से इनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ी है और वर्तमान में देशभर में लगभग 140 वंदे भारत ट्रेनें पटरी पर दौड़ रहीं हैं. हालांकि, इनकी रफ्तार को लेकर चिंता जताई गई है. राज्यसभा सांसद डॉ. फौजिया खान ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस संबंध में सवाल किया. उन्होंने पूछाा कि क्या सरकार को पता है कि इन ट्रेनों की औसत गति 2020-21 में 84.48 किमी प्रति घंटा थी, जो 2023-24 में घटकर 76.25 किमी प्रति घंटा रह गई है.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की गति में क्यों आई कमी?

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका लिखित में जवाब दिया. उन्होंने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को 180 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन ये अधिकतम 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलती हैं. उन्होंने कहा कि औसत गति ट्रैक की बनावट, स्टेशनों पर रुकावट के अलावा रखरखाव जैसे कारणों पर निर्भर करती है. इस वजह से इसमें कमी आई है.

यह भी पढ़ें : Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेन पर नहीं थम रही पथराव की घटना, अब इस जिले में की गई रोड़ेबाजी, 4 लोग गिरफ्तार

ट्रेनों की गति बढ़ाने की कोशिश जारी

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में भारतीय रेलवे ने ट्रैक अपग्रेड और गति बढ़ाने के लिए भरपूर प्रयास किए हैं. इसमें चौड़े आधार वाले कंक्रीट स्लीपर, मोटे वेब स्विच, लंबे रेल पैनल, एच-बीम स्लीपर और आधुनिक ट्रैक मशीनों का यूज किया गया है. इन प्रयासों से ट्रैकों की गति क्षमता में सुधार होता नजर आ रहा है. ट्रेनों की गति बढ़ाने का काम लगातार जारी है.

यह भी पढ़ें : झारखंड में वंदे भारत एक्सप्रेस का कोच यहां होगा तैयार, 4 हजार करोड़ का होगा निवेश, 4 हजार को मिलेगी नौकरी

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel