24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाकुंभ भगदड़ पर CM योगी की दो टूक, कहा- षड्यंत्रकारियों को किसी भी कीमत पर बख्शेंगे नहीं

Maha Kumbh Stampede: मौनी अमावस्या के दिन संगम नोज पर हुई भगदड़ पर सीएम योगी ने कहा कि हम 29 जनवरी के हादसे की तह में जाएंगे और षड्यंत्रकारियों को बेनकाब करेंगे.

Maha Kumbh Stampede: मौनी अमावस्या के दिन संगम नोज पर हुई भगदड़ पर राजनीति थमने नाम का नहीं ले रहा है. लोकसभा में समाजावादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर ठीक से व्यवस्था न करने और मौत का आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया. वहीं, अब सपा मुखिया के बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा पलटवार किया है. मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ सनातन धर्म के इस सबसे बड़े आयोजन का साक्षी बनकर देश और दुनिया गौरव की अनुभूति कर रही है तो वहीं दूसरी ओर सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी लेकर षड्यंत्र करने वाले तत्वों द्वारा लगातार शरारत पर शरारत करते हुए झूठ और असत्य के नित्य नए प्रतिमान गढ़े जा रहे हैं.  

Untitled Design 2025 02 04T213631.297
सीएम योगी

29 जनवरी के षड्यंत्रकारियों को बेनकाब करेंगे: CM 

सीएम योगी ने कहा कि बसंत पंचमी का अमृत स्नान हुआ. 12 को माघ पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि होगी. देश-दुनिया के करोड़ों श्रद्धालु लगातार आना चाहते हैं. भूटान के नरेश भी अनेक लोगों के साथ आयोजन में सहभागी बने. पूरी दुनिया आ रही है, लेकिन सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी लेने वाले दल षड्यंत्र करने में लिप्त हैं. इनका षड्यंत्र कामयाब नहीं होगा. हम 29 जनवरी के हादसे की तह में जाएंगे और षड्यंत्रकारियों को बेनकाब करेंगे. 

कोई गलत आंकड़ा नहीं दिए गया: CM 

सीएम योगी ने कहा कि यह कहना कि कोई आंकड़े नहीं दिए गए, गलत है. प्रशासन ने भी आंकड़े दिए और मैंने भी उन्हें सबके सामने रखा. घटना दुखद थी. इससे हर कोई दुखी था. मेला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस ने मिलकर क्विक रिस्पांस से घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया. उस दिन करोड़ों लोग प्रयागराज में थे. सनातन धर्म विरोधी और यह दोनों दल चाहते थे कि बड़ा हादसा हो जाए. हमारी पहली प्राथमिकता थी कि किसी भी स्थिति में जीरो हादसे तक लेकर जाएं, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से यह घटना घटित हुई. प्रशासन व संबंधित संस्थाओं ने क्विक रिस्पांस से कार्य किया और उन्हें हॉस्पिटलाइज किया. इसमें कुछ लोग हादसे का शिकार हुए, यह दुखद है. 

इसे भी पढ़ें:एक महीने की बेटी को मां ने जिंदा तालाब में फेंका, बचने के लिए रचा नाटक

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel