23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Bengal : अब आइआइएम जोका कैंपस में युवती से दुष्कर्म, पिज्जा में नशीला पदार्थ मिलाकर घटना को दिया अंजाम

West Bengal Crime News : पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती को खिलाया. इसके बाद आइआइएम जोका कैंपस में युवती से दुष्कर्म किया. पुलिस ने इस मामले में आइआइएम के एक छात्र को गिरफ्तार किया है, जो‌ द्वितीय वर्ष का छात्र बताया जा रहा है. मामले की जांच जारी है.

West Bengal Crime News : हाल ही में कसबा स्थित लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई. ममाला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और इसी तरह की घटना सामने आ गई. हरिदेवपुर थाना क्षेत्र के जोका स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) कैंपस में एक युवती से दुष्कर्म हुआ है. पुलिस ने द्वितीय वर्ष के एक छात्र को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है.

कसबा स्थित लाॅ काॅलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म ‌की घटना हाल ही में हुई थी, जिसको लेकर विरोध का दौर आज भी जारी है. इसी बीच, महानगर के एक और शिक्षण संस्थान में कलंक लगा है. हरिदेवपुर थाना क्षेत्र स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आइआइएम) जोका कैंपस में एक युवती से दुष्कर्म की वारदात हुई हुई है. पुलिस ने इस मामले में आइआइएम के एक छात्र को गिरफ्तार किया है, जो‌ द्वितीय वर्ष का छात्र है.

सूत्रों के अनुसार, गत शनिवार की देर शाम एक युवती ने आइआइएम जोका के ब्वायज हाॅस्टल‌ में दुष्कर्म किये जाने की शिकायत की. वह पहले ठाकुरपुकुर थाना में गयी थी, लेकिन आइआइएम जोका हरिदेवपुर थाना अंतर्गत आता है, इसलिए उसे वहां भेजा गया. शिकायत दर्ज होने के बाद उसकी मेडिकल जांच करायी गयी. साथ ही आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया.

युवती इंस्टीट्यूट के ब्वायज हाॅस्टल पहुंची थी

सूत्रों के अनुसार, पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि सोशल मीडिया पर एक युवक से उसका परिचय हुआ था. हालांकि, बाद में उसके साथ संबंध बिगड़ गये. युवती अपने एक परिचित व आइएमएम जोका में पढ़ने वाले एक छात्र से सलाह मांगी थी. उसे इंस्टीट्यूट परिसर में आने के लिए कहा गया. शनिवार को युवती इंस्टीट्यूट के ब्वायज हाॅस्टल पहुंची, लेकिन विजिटर्स रजिस्टर में उसका हस्ताक्षर नहीं करवाया गया. उसके बाद हाॅस्टल में उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया.

पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक दिया गया था पीड़िता को

पीड़िता ने दावा किया है कि हाॅस्टल में जाने के बाद, दूसरे वर्ष के प्रबंधन के एक छात्र ने उसे पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक दिया था. उसे खाने व पीने के बाद वह कुछ ही क्षणों में बेहोश हो गयी. होश में आने के बाद, उसने खुद को आरोपी के पास संदिग्ध हालत में पाया और वह किसी तरह से वहां बाहर निकल पायी. इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार रात ही हाॅस्टल पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक का नाम परमानंद है. वह दूसरे राज्य का निवासी बताया गया है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel