Air India Express Flight : एक फिल्मी सीन जैसा नजारा एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में नजर आया. फ्लाइट अचानक उड़ते वक्त डिलीवरी वार्ड में बदल गया. दरअसल, 29 साल की एक थाई नागरिक को फ्लाइट के दौरान प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, और उस समय विमान में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. महिला अपनी छोटी बेटी के साथ मुंबई होते हुए बैंकॉक जा रही थी. उसने 35,000 फीट की ऊंचाई पर (भारतीय हवाई क्षेत्र के ऊपर) एक बेटा जन्म दिया. उस वक्त विमान में केवल केबिन क्रू और एक समझदार नर्स ही थीं, जिन्होंने महिला की मदद की.
विमान में कोई डॉक्टर नहीं था
इसके बाद जो हुआ, वह असाधारण था. जैसे ही महिला ने प्रसव पीड़ा का इशारा किया, क्रू तुरंत एक्टिव हो गया. यात्रियों से सीटें बदलने को कहा गया. यह एक अस्थायी प्रसव स्थल बनाया गया और मां की निजता बनाए रखने के लिए फोन बंद करवा दिए गए. विमान में कोई डॉक्टर नहीं था, लेकिन यात्रियों में से एक नर्स ने मदद के लिए आगे बढ़कर सहायता की.
भारतीय समयानुसार सुबह 3:15 बजे धैर्य और साहस के साथ उस महिला ने उड़ान के दौरान ही बच्चे को जन्म दिया. जब विमान सुबह 4:02 बजे मुंबई पहुंचा, तब तक एक मेडिकल टीम पहले से तैयार थी, जो मां और नवजात को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गई. एक महिला एयरलाइन कर्मचारी भी उनके साथ अस्पताल तक गईं.
कुदरत को कुछ और ही मंजूर था
एक एयरलाइन सूत्र ने बताया, “उस महिला के पास भारत का वीजा नहीं था और उसी रात उसे बैंकॉक के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था.” एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने क्रू की सूझबूझ और शांत व्यवहार की सराहना की. उन्होंने कहा, “क्रू ने अपनी ट्रेनिंग के दौरान बताई गई बात को अपनाया और इस मुश्किल घड़ी में अद्भुत संवेदनशीलता दिखाई.”