Woman Veerugiri: उत्तर प्रदेश के एटा में बागवाला थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में एक महिला मजदूर ने फिल्म ‘शोले’ की तर्ज पर आत्महत्या का प्रयास करते हुए 100 फीट ऊंची निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चढ़कर भारी हंगामा किया.
क्यों 100 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गई महिला?
महिला अपने पति की मजदूरी का भुगतान न होने से नाराज थी. मजदूरी देने में ठेकेदार की बार-बार की आनाकानी से परेशान होकर मजदूर की पत्नी रेखा ने 100 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़कर जान देने की धमकी दी. हालांकि बाद में मजदूरी का भुगतान ठेकेदार द्वारा किये जाने के बाद मामला शांत हो गया. बागवाला थाने के प्रभारी ने बताया कि मजदूरी का बकाया भुगतान भी कर दिया गया है जिसके बाद महिला अपने घर लौट गयी.
ग्रामीणों ने महिला को समझाने की कोशिश की
महिला को 100 फीट उंची टंकी पर देख ग्रामीणों और प्रधान ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन रेखा नीचे कूदने पर आमादा थी. आक्रोशित महिला को काफी समझाने बुझाने के बाद प्रधान और ग्रामीणों ने ठेकेदार को मौके पर बुलाया. ठेकेदार ने महिला के पति रामरतन को उनकी बकाया मजदूरी 35 हजार रुपये का भुगतान किया. इसके बाद काफी समझाने-बुझाने पर रेखा नीचे उतरी.
पानी की टंकी पर मजदूरी करता था पति, कई महिनों से नहीं मिली थी मजूदरी
कुदनपुर गांव के एक मजदूर की पत्नी रेखा ने बताया कि उसके पति रामरतन मानिकपुर में बन रही पानी की टंकी पर मजदूरी करते हैं लेकिन ठेकेदार पिछले कई महीनों से मजदूरी का भुगतान नहीं कर रहा था. रेखा के अनुसार मजदूरी न मिलने के कारण उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है. रेखा ने कहा, “मजदूरी न मिलने के कारण हम लोग होली का त्योहार भी सही तरीके से नहीं मना सके, इसलिए मुझे यह कदम उठाना पड़ा.”