Mahakumbh 2025: यूपी पुलिस की सोशल मीडिया निगरानी टीम ने जो बताया है उसे जानने के बाद आपके पैरों तले की जमीन खिसक जाएगी. खुले में स्नान करती महिलाओं की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट में नीलाम की जा रही हैं. इसपर कांग्रेस ने भी सवाल उठाया है. कांग्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है और पीएम मोदी और योगी पर हमला बोला. कांग्रेस ने लिखा, “महाकुंभ में महिलाओं के स्नान के video internet पर नीलाम हो रहे हैं, सरकार हाथ पे हाथ धरे बैठी है.”
महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान कर रहीं महिला तीर्थयात्रियों के आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में दो सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया निगरानी टीम ने पाया कि कुछ सोशल मीडिया मंच पर कुंभ मेले में महिलाओं के स्नान और कपड़े बदलने के वीडियो अपलोड कर रहे थे, जो उनकी निजता और गरिमा का स्पष्ट उल्लंघन है. इसके बाद कोतवाली कुंभ मेला थाने में मामले दर्ज किए गए और कानूनी कार्यवाही शुरू की गई.

इंस्टाग्राम अकाउंट और टेलीग्राम चैनल पर कार्रवाई
पुलिस के अनुसार पहली बार, 17 फरवरी को महिला तीर्थयात्रियों के अनुचित वीडियो पोस्ट करने के आरोप में एक ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसके अलावा 19 फरवरी को दर्ज दूसरे मामले में एक ‘टेलीग्राम’ चैनल को विभिन्न कीमतों पर बिक्री के लिए ऐसे ही वीडियो पेश करते हुए पाया गया और चैनल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है और जांच जारी है.