24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Women’s Day 2025: इन 6 महिलाओं ने संभाले पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स, जानें इनकी प्रेरणादायक यात्रा

Women's Day 2025: महिला दिवस के अवसर पर आज देश की 6 महिलाओं ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को संभाला है. आइए आज उन महिलाओं के बारे में जानते हैं.

Women’s Day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अनूठा कदम उठाते हुए 6 प्रेरक महिलाओं को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को संभालने की जिम्मेदारी दी. इस कदम के जरिए प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है. इन महिलाओं को अपने प्रेरक सफर, उपलब्धियों और चुनौतियों को देश के साथ साझा करने का एक अद्वितीय मौका मिला है.

वैशाली रमेशबाबू

शतरंज की खिलाड़ी वैशाली रमेशबाबू ने 6 साल की उम्र से ही शतरंज खेलना शुरू किया था और 2023 में ग्रैंडमास्टर का खिताब जीतने के बाद, 2024 महिला विश्व ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप में कांस्य पदक भी जीता. उनकी कड़ी मेहनत और रणनीतिक सोच ने उन्हें वैश्विक मंच पर भारत का नाम रोशन किया.

अनीता देवी

अनीता देवी, जिन्हें ‘बिहार की मशरूम लेडी’ के नाम से जाना जाता है, ने 2016 में माधोपुर फार्मर्स प्रोड्यूसर्स कंपनी की स्थापना की. उन्होंने मशरूम की खेती के माध्यम से न केवल खुद को आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए, जिससे उनकी वित्तीय स्वतंत्रता सुनिश्चित हुई.

एलिना मिश्रा और शिल्पी सोनी

एलिना मिश्रा, जो भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) में परमाणु वैज्ञानिक हैं, और शिल्पी सोनी, जो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में अंतरिक्ष वैज्ञानिक हैं, दोनों ही अत्याधुनिक शोध और विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं. इन दोनों महिलाओं ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारतीय महिलाओं की भूमिका को उजागर किया है.

अजयता शाह

अजयता शाह, फ्रंटियर मार्केट्स की संस्थापक और सीईओ, 35,000 से अधिक महिला उद्यमियों को सशक्त बना चुकी हैं. उनकी पहल ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है और आवश्यक सेवाओं एवं उत्पादों की आपूर्ति के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त किया है.

अंजली अग्रवाल

डॉ. अंजली अग्रवाल सामर्थ्यम सेंटर फॉर यूनिवर्सल एक्सेसिबिलिटी की संस्थापक हैं. पिछले तीन दशकों से अपना जीवन बाधा मुक्त बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित किया है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

यह भी पढ़ें.. Pavitra Khandelwal: कौन हैं कुमार विश्वास के दामाद पवित्र खंडेलवाल? किस चीज का करते हैं बिजनेस

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel