24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या यमन में मौत की सजा पाने वाली नर्स निमिषा प्रिया की जान बचाई जा सकेगी?

Yemen death row nurse Nimisha Priya: आइए जानते हैं कैसे यमन में मौत की सजा पाने वाली भारतीय नर्स निमिषा प्रियी की जान बचाई जा सकती है?

Yemen Death Row Nurse Nimisha Priya: भारत सरकार यमन में मौत की सजा पाने वाली नर्स निमिषा प्रिया को हर संभव मदद प्रदान कर रही है. हाल ही में यमन के राष्ट्रपति ने उनकी सजा-ए-मौत को मंजूरी दे दी है. हालांकि, उनकी जान बचने की उम्मीद अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. उनके परिवार के वकील ने इसके समाधान का रास्ता भी बताया है. निमिषा प्रिया को 2017 में यमन के नागरिक तलाल अब्दो महदी की हत्या के आरोप में दोषी ठहराया गया था.

एनडीटीवी से बातचीत में वकील सुभाष चंद्रन ने बताया कि यमन में शरिया कानून लागू है, जिसके तहत यदि पीड़ित के परिवार को दी जाने वाली रकम स्वीकार करके आरोपी को माफ कर दिया जाए, तो मौत की सजा पर रोक लग सकती है. वकील ने यह भी कहा कि उन्होंने यमन में कानून के जानकारों से बात की है और यह समझा है कि सुप्रीम ज्यूडिशियल काउंसिल के आदेश के बाद राष्ट्रपति की मुहर लगाना केवल एक औपचारिक प्रक्रिया है. इसके बाद भी यदि पीड़ित का परिवार दी जाने वाली रकम लेकर आरोपी को माफ करने के लिए तैयार हो जाता है, तो निमिषा की जान बच सकती है.

चंद्रन ने आगे बताया कि यमन में राजनीतिक अस्थिरता के कारण पीड़ित के परिवार से बातचीत प्रभावित हो रही है. यमन में 2014 से हूती विद्रोहियों की वजह से हालात काफी बिगड़े हुए हैं. वकील ने कहा, “हम यमन यात्रा नहीं कर पा रहे हैं और इसके लिए हमें भारत सरकार के समर्थन की आवश्यकता है. अगर केंद्र सरकार इस बातचीत में मदद करती है, तो हम किसी भी रकम को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं, जो पीड़ित के परिवार की ओर से दी जाएगी.”

इसे भी पढ़ें: नए साल पर शी चिनफिंग बोले- ताइवान चीन एक, कोई तोड़…

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel