Youtube Channel Block : केंद्र की मोदी सरकार ने गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल को ‘ब्लॉक’ किया है. एक अधिकारी ने बताया कि भारत के खिलाफ भड़काऊ, सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री और गलत सूचना प्रसारित करने के कारण पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल ‘ब्लॉक’ किए गए हैं. पहलगाम हमले के बाद यह कदम उठाया गया है. सरकार ने आतंकवादियों को ‘चरमपंथी’ बताने वाली ‘बीबीसी’ की रिपोर्ट पर औपचारिक पत्र भी भेजा है.
#WATCH | Delhi: On 16 Pakistani YouTube channels banned in India, Delhi Minister Manjinder Singh Sirsa says, "It is a good step. They should be banned. First, they killed innocent people on the basis of religion, and then they also spread misinformation about it. We are… pic.twitter.com/jJScqWAjvX
— ANI (@ANI) April 28, 2025
इन यूट्यूब चैनल को ‘ब्लॉक’ किया गया
जिन यूट्यूब चैनल को ‘ब्लॉक’ किया गया है उनमें, ‘डॉन न्यूज’, ‘इरशाद भट्टी’, ‘समा टीवी’, ‘एआरवाई न्यूज’, ‘बोल न्यूज’, ‘रफ्तार’, ‘द पाकिस्तान रेफरेंस’, ‘जियो न्यूज’, ‘समा स्पोर्ट्स’, ‘जीएनएन’, ‘उजैर क्रिकेट’, ‘उमर चीमा एक्सक्लूसिव’, ‘अस्मा शिराजी’, ‘मुनीब फारूक’, ‘सुनो न्यूज’ और ‘राजी नामा’ शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack : असदुद्दीन ओवैसी का गुस्सा निकला पाकिस्तान पर, कहा– ISIS की तरह…
केंद्र सरकार ने यह फैसला जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर गृह मंत्रालय की सिफारिशों के बाद लिया. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे.
यूट्यूब चैनल को क्यों ‘ब्लॉक’ किया गया
अधिकारियों के अनुसार, गृह मंत्रालय की सिफारिश पर भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया है. इन चैनलों पर भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे बयान और भ्रामक जानकारी प्रसारित करने का आरोप है. सरकार ने इस कदम को राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए जरूरी बताया है.