24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Electricity Bill : क्या आपका बिजली बिल आ रहा है जीरो ? जान लें इस स्कीम के बारे में

Zero Electricity Bill : अब 100 यूनिट उपभोग तक बिल का बिल जीरो आ रहा है जिससे सूबे के लोग खुश हैं. 200 यूनिट बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को केवल 503 रुपये का बिल चुकाना पड़ रहा है. जानें इस स्कीम के बारे में

Zero Electricity Bill : राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. ताजा बयान राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का आया है. उन्होंने झुंझुनूं में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता ने अपना मन बना लिया है. हर घर में आपको सरकारी योजना का लाभ उठाने वाला लाभार्थी मिलेगा… हमने सिर्फ गरीबों के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए 100 यूनिट बिजली मुफ्त की है. गरीबों का बिल जीरो कर दिया. राजस्थान की चर्चा हर राज्य में हो रही है इससे ये बौखलाए हुए हैं. आपको बता दें कि जून की पहली तारीख को सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश के लोगों को सौगात देते हुए बड़ी घोषणा की थी. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा था कि राजस्थान में 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सबकुछ फ्री होगा. इसका मतलब उनको बिजली बिल देने की जरूरत नहीं होगी. इतना ही नहीं 100 से 200 यूनिट के बीच बिल पर फ्यूल सरचार्ज, स्थायी शुल्क सहित सभी प्रकार का टैक्स भी उपभोक्ता को नहीं चुकाना होगा. इस नई घोषणा के बाद अब 100 यूनिट उपभोग तक बिल का बिल जीरो आ रहा है जिससे सूबे के लोग खुश हैं. 200 यूनिट बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को केवल 503 रुपये का बिल चुकाना पड़ रहा है. हालांकि इसका फायदा लेने के लिए महंगाई राहत कैंप में उभोक्ताओं को रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत पड़ रही है.

कितने घरेलू उपभोक्ताओं तक पहुंच रहा है लाभ

प्रदेश की कांग्रेस सरकार पहले से 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने की घोषणा कर चुकी थी. इस साल सीएम गहलोत ने अपने बजट में इस बात का ऐलान किया था. इसका लाभ लेने के लिए अप्रैल के अंत तक महंगाई राहत शिविरों में ‘मुख्यमंत्री घरेलू निशुल्क बिजली योजना’ के तहत 78 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराने का काम किया. यदि सभी संभावित उपभोक्ता रजिस्टेशन करवा लेते हैं तो प्रदेश के 1.10 करोड़ से ज्यादा घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल जीरो आएगा.

कितना आएगा बिजली बिल जानें यहां

50 यूनिट तक क्या होगा जानें : सरकार की स्कीम के अनुसार 50 यूनिट तक बिल 487.50 रुपये आता है. इसपर 487.50 सब्सिडी दी जाती है. इसका मतलब इन उपभोक्ताओं का बिजली बिल जीरो हो जाएगा.

Also Read: राजस्थान : विधानसभा चुनाव से पहले इस दिग्गज ने फिर थामा बीजेपी का दामन, कहा- ‘गिले-शिकवे दूर…’

100 यूनिट तक क्या होगा जानें: सरकार की स्कीम के अनुसार 100 यूनिट तक बिल 832.50 रुपये है.. इसपर 832.50 सब्सिडी दी जाती है. इसका मतलब अब इन उपभोक्ताओं का बिजली बिल जीरो होगा.

200 यूनिट तक क्या होगा जानें : सरकार की स्कीम के अनुसार 200 यूनिट तक बिल 1610 रुपए आता था. इसपर 1107 सब्सिडी दी जा रही है. इसका मतलब अब इन उपभोक्ताओं का बिजली बिल 503 रुपये आएगा.

Also Read: सड़क बिजली अब कोई मुद्दा नहीं, बोले संजय झा- टेक आफ के स्टेज में पहुंच चुका है बिहार

यहां चर्चा कर दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव को कुछ महीने ही रह गये हैं. इससे पहले प्रदेश में कई योजनाओं की चर्चा हो रही है. इन योजनाओं में सबसे ज्यादा चर्चा बिजली बिल स्कीम को लेकर हो रही है. इस स्कीम पर लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है. हालांकि इसका लाभ राजस्थान की वर्तमान कांग्रेस सरकार को कितना मिलता है ये तो चुनाव परिणाम के बाद ही साफ हो पाएगा. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि राजस्थान में जनता हर साल अलग-अलग पार्टी को सत्ता सौंप देती है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel