23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dunki Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान की डंकी HIT होगी या FLOP, यहां जानिए ओपनिंग डे का कलेक्शन

Dunki Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान, विक्की कौशल स्टारर फिल्म डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. फैंस के साथ-साथ क्रिटिक्स इसे ब्लॉकबस्टर और मास्टपीस बता रहे हैं. आइये जानते हैं पहले दिन राजकुमार हिरानी की फिल्म कितना कमा सकती है.

Undefined
Dunki box office collection day 1: शाहरुख खान की डंकी hit होगी या flop, यहां जानिए ओपनिंग डे का कलेक्शन 11

पठान और जवान के बाद आज आखिरकार शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. मूवी को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है.

Undefined
Dunki box office collection day 1: शाहरुख खान की डंकी hit होगी या flop, यहां जानिए ओपनिंग डे का कलेक्शन 12

शाहरुख खान की इस फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, ​​​​अनिल ग्रोवर, विक्रम कोचर और दीया मिर्जा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. डंकी की टक्कर साउथ अभिनेता प्रभास की सालार से होगी.

Undefined
Dunki box office collection day 1: शाहरुख खान की डंकी hit होगी या flop, यहां जानिए ओपनिंग डे का कलेक्शन 13

राजकुमार हिरानी की फिल्म कॉमेडी, एक्शन और ढेर सारे रोमांच से भरी एक भावनात्मक यात्रा होने का वादा करती है. फिल्म में शाहरुख खान हार्डी की भूमिका में हैं, जो विदेशी धरती पर पहुंचने के लिए बेहद जोखिम भरी यात्रा करते हैं. तापसी पन्नू उनकी प्रेमिका मनु की भूमिका निभा रही हैं.

Undefined
Dunki box office collection day 1: शाहरुख खान की डंकी hit होगी या flop, यहां जानिए ओपनिंग डे का कलेक्शन 14

फिल्म क्रिटिक्स गिरीश जौहर ने खुलासा किया कि शाहरुख खान अभिनीत फिल्म “शानदार शुरुआत” करेगी. उन्होंने कहा, “डंकी निश्चित रूप से 30-35 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करेगी, जो कि गैर-छुट्टियों के लिए एक शानदार संख्या है.”

Undefined
Dunki box office collection day 1: शाहरुख खान की डंकी hit होगी या flop, यहां जानिए ओपनिंग डे का कलेक्शन 15

डंकी का पहला पार्ट शाहरुख खान और उनके दोस्तों की लंदन यात्रा के बारे में है. यह कॉमेडी, रोमांस, प्यार और दोस्ती से भरपूर है. फिल्म का दूसरा भाग आश्चर्यचकित करने वाला है. रिव्यू में कहा गया है कि यह फैंस को रुला देगा.

Undefined
Dunki box office collection day 1: शाहरुख खान की डंकी hit होगी या flop, यहां जानिए ओपनिंग डे का कलेक्शन 16

ट्विटर पर फैंस शाहरुख खान की फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ”पठान और जवान की तरह डंकी भी ब्लॉकबस्टर है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”क्या फिल्म है… मजेदार ये आपको अंत तक बांधे रखेगा.”

Undefined
Dunki box office collection day 1: शाहरुख खान की डंकी hit होगी या flop, यहां जानिए ओपनिंग डे का कलेक्शन 17

शाहरुख खान की डंकी रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई. फिल्म तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, Filmywap, Onlinemoviewatches, 123movies, 123movierulz पायरेसी साइटों पर फ्री में उपल्बध है. बता दें कि पाइरेसी एक दंडनीय अपराध है और प्रभात खबर इसकी कड़ी निंदा करता है.

Undefined
Dunki box office collection day 1: शाहरुख खान की डंकी hit होगी या flop, यहां जानिए ओपनिंग डे का कलेक्शन 18

शाहरुख खान ने हाल ही में डंकी की सफलता को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ये फिल्म मेरे दिल के काफी करीब है और आपको ये देखकर जरूर मजा आने वाला है. जैसे आपने पठान और जवान को प्यार दिया. डंकी को भी थियेटर में जाकर देखें.

Undefined
Dunki box office collection day 1: शाहरुख खान की डंकी hit होगी या flop, यहां जानिए ओपनिंग डे का कलेक्शन 19

राजकुमार हिरानी ने स्पष्ट रूप से डंकी को अपनी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक बताया. उन्होंने कहा कि फिल्म की जटिलता दुनिया भर में व्यापक शूटिंग स्थानों और रियल लाइफ की घटनाओं से प्रेरित कहानी से उत्पन्न हुई है, जिसके लिए कॉमेडी, नाटक, रोमांस और एक्शन के कॉम्बिनेशन की जरुरत होती है. हालांकि इतनी ज्यादा मेहनत के बावजूद हिरानी ने कहा कि यह प्रक्रिया बेहद आनंददायक थी.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel