24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

40 Years of Prabhat Khabar : एनोस एक्का की पत्नी के नाम पर पता बदल-बदल कर खरीदी गई जमीन

40 Years of Prabhat Khabar : ग्रामीण विकास मंत्री एनोस एक्का की पत्नी मेनोन एक्का ने आदिवासियों की जमीन खरीदने के लिए फर्जी पते का इस्तेमाल किया है. छोटानागपुर काश्तारी अधिनियमन में निहित प्रावधानों के तहत आदिवासियों की जमीन बिक्री की अनुमति देने के लिए सरकारी अधिकारियों ने मंत्री की पत्नी के फर्जी पते को सही भी बता दिया.

40 Years of Prabhat Khabar : मधु कोड़ा की सरकार में ग्रामीण मंत्री रहे एनोस एक्का 2008 में अपनी आय से अधिक संपत्ति के मामले में काफी चर्चित रहे.  उन्होंने अपनी पत्नी मेनोन एक्का के नाम पर रांची और उसके आसपास के इलाकों में करोड़ों की संपत्ति खरीदी. उनपर जमीन कब्जाने का भी आरोप लगा. प्रभात खबर ने पूरे दस्तावेज के साथ उनके काले कारनामों पर रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसकी चर्चा पूरे देश में हुई. प्रभात खबर ने एनोस एक्का से बातचीत भी की थी और उनका पक्ष जानने की कोशिश की थी. एनोस एक्का ने प्रभात खबर के साथ बातचीत में कहा कि उनके पास जो कुछ भी है वो झारखंड में ही है, उन्होंने बाहर कुछ भी नहीं किया है. उनकी पत्नी के नाम पर कई प्लाॅट खरीदे गए, जिनमें उनका पता अलग-अलग था. इसपर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रभात खबर में छपी थी, पढ़िए यह खास रिपोर्ट-

05 जुलाई 2008: मंत्री होने का प्रिविलेज : पत्नी एक, पता अनेक

Paper Cutting 2
40 years of prabhat khabar : एनोस एक्का की पत्नी के नाम पर पता बदल-बदल कर खरीदी गई जमीन 3

ग्रामीण विकास मंत्री एनोस एक्का की पत्नी मेनोन एक्का ने आदिवासियों की जमीन खरीदने के लिए फर्जी पते का इस्तेमाल किया है. छोटानागपुर काश्तारी अधिनियमन में निहित प्रावधानों के तहत आदिवासियों की जमीन बिक्री की अनुमति देने के लिए सरकारी अधिकारियों ने मंत्री की पत्नी के फर्जी पते को सही करार दे दिया. मंत्री की पत्नी ने ठेकेदार के रूप में निबंधन कराने के लिए अपना स्थायी पता ठाकुर टोली सिमडेगा व थाना रोड गुमला बताया है. इसी आवेदन में उन्होंने अपना वर्तमान पता अशोक नगर , रोड नंबर दो स्थित बलवीर विला बताया है. ओरमांझी थाना क्षेत्र में ननकु मुंडा वगैरह से जमीन खरीदने के लिए मेनोन एक्का ने अपना पता ओरमांझी थाना क्षेत्र का करमा गांव बताया.

Also Read : 40 Years of Prabhat Khabar : एनोस एक्का के पास थी 10 डिसमिल जमीन, मंत्री बनने के बाद 54.44 करोड़ की संपत्ति

अंचल कार्यालय से जुड़े अधिकारियों ने जांच-पड़ताल के बाद मंत्री की पत्नी के इस फर्जी पते को सही करार दे दिया है. बाद में इसी आधार पर रांची के उप समाहर्ता ने जमीन हस्तांतरित करने की अनुमति दे दी. मंत्री की पत्नी को जमीन खरीदने की अनुमति देने के मामले में रांची के उप समाहर्ता ने सारी हदें पार कर दीं. ऐसा उन्होंने कलुवा मुंडा आदि की जमीन के हस्तांतरण करने की अनुमति देने के मामले में की. मंत्री की पत्नी ने ओरमांझी थाना क्षेत्र निवासी कलुवा मुंडा की जमीन खरीदने के दौरान अपना पता, मंत्री आवास, डोरंडा, थाना डोरंडा बताया था. इसके बावजूद उपसमाहर्ता ने मेनोन एक्का को 4.22 एकड़ जमीन खरीदने की अनुमति दे दी. 

रांची शहरी क्षेत्र में खरीदी गई जमीन का ब्यौरा

खाता नंबररकबा कहां है जमीन बाजार मूल्य
2240.09 डिसमिल सिरमटोली 90 लाख
225 2.07 एकड़ सिरमटोली 20.70 लाख
189 12 डिसमिल कोकर 12 लाख
189 17 डिसमिल कोकर 17 लाख
189 54 डिसमिल कोकर 54 लाख
Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel