27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Famous Love Affairs: प्यार के लिए ठुकरा दी शानो-शौकत, जानें प्रेम दीवानों की कहानी

Famous Love Affairs: प्रेम अंधा होता है. वो न जाति-धर्म देखता है और न ही अमीरी-गरीबी. फुटबालर पाब्लो गावी जब स्पेन की राजकुमारी लियोनोर का प्यार कथित रूप से ठुकरा दिया, तब से एक बार फिर नि:स्वार्थ प्रेम पर चर्चा शुरू हो गई है.

Famous Love Affairs: बार्सिलोना के स्टार मिडफील्डर पाब्लो गावी ने कथित रूप से प्यार स्पेन की राजकुमारी लियोनोर के प्यार को ठुकार दिया है. यदि वह ये प्रस्ताव स्वीकार कर लेते तो भविष्य में स्पेन के राजा भी बन सकते थे. लेकिन वो अपनी गर्लफ्रेंड एना पेलायो के साथ फुटबाल के मैदान में दिखे. इसके बाद वो सोशल मीडिया और न्यूज में छाग गए. दोनों के अचानक सोशल मीडिया पर दिखने के बाद गावी के द्वारा स्पेन की राजकुमारी के कथित प्रस्ताव को ठुकराने की अफवाह फैल गई. बताया जा रहा है कि जुर्जुएला पैलेस के आधिकारिक दौरे के समय गावी और लियोनोर पहली बार मिले थे.

जापान की राजकुमारी ने ठुकरायी शाही पदवी

जापान के शाही परिवार की राजकुमारी माको ने एक सामान्य व्यक्ति से प्यार किया. जब इसका खुलासा हुआ तो उन्होंने परिवार का विरोध झेलना पड़ा. यहां तक कि वो डिप्रेशन में भी चली गई. उन्हें बताया गया कि शादी परिवार के कानून के अनुसार वह राजकुमारी की पदवी भी खो देंगी. लेकिन माको ने अपने प्यार के लिए सबकुछ ठुकरा दिया. वह इस शादी के लिए चार साल तक लड़ती रही थीं. राजकुमारी माको किंग नारुहितो के भाई प्रिंस आकिशिनों की बेटी हैं. उन्होंने अपने प्रेमी केई कोमुरो से शादी के लिए राजवंश को छोड़ दिया था. क्योंकि नियम था कि राजवंश के बाहर शादी नहीं की जा सकती, इससे शाही पदवी खत्म हो जाती है. राजकुमारी माको ने शाही पदवी छोड़ने के साथ ही करोड़ों येन का हर्जाना भी लेने से मनाकर दिया था. राजकुमारी माको से पहले उनकी बड़ी बहन राजकुमारी नोरिको ने भी 2014 में शाही परिवार से बाहर शादी की थी. इससे उन्होंने भी शादी पदवी छोड़नी पड़ी थी. हालांकि जापान के प्रिंस के लिए ये नियम लागू नहीं है. वो किसी भी लड़की से शादी कर सकते हैं. शादी के बाद युवती को शाही परिवार में शामिल कर लिया जाता है.

राजकुमारी दीया ने भी की थी बगावत

जयपुर के महाराज सवाई भावानी सिंह व पद्मिनी देवी की इकलौती बेटी दीया कुमारी ने भी राज परिवार से बाहर शादी की थी. इसके लिए उन्हें राज परिवार की नाराजगी भी झेलनी पड़ी है. उन्होंने 1997 में नरेंद्र राजावत नाम के व्यक्ति से शादी की थी, जो के पेशे से चार्टड एकाउंटेंट थे. 2019 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. दीया कुमारी और नरेंद्र सिंह राजावत को दो बेटे और एक बेटी है. वर्तमान में दीया कुमारी राजस्थान की उप मुख्यमंत्री हैं.

स्वीडन की राजकुमारी और जिम मालिक का प्यार

स्वीडन की राजकुमारी विक्टोरिया को एक जिम मालिक डेनियल वेस्टिलंग से प्यार हुआ था. 2001 में उनकी पहली मुलाकात डेनियल से हुई थी. जब वो जिम में ट्रेनिंग के लिए जाती थी. लगभग 9 साल तक चली मुलाकात के बाद 2010 में उनकी शादी हो गई थी. इसी तरह 2013 में स्वीडन की राजकुमारी मैडलिन ने वॉल स्ट्रीट में काम करने वाले ब्रिटिश फाइनेंसर क्रिस्टोफर नील से शादी की थी.

युगांडा की राजकुमारी की शादी एक साल में टूटी

युगांडा की राजकुमारी रूथ कोमुंटेल ने अमेरिका के रहने वाले क्रिस्टोफर थॉमस से शादी की थी. रूथ की क्रिस्टोफर से वाशिंगटन में मुलाकात हुई थी. दोनों अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी में मिले थे. उस दौरान क्रिस्टोफर को मालूम नहीं था कि रूथ राजकुमारी हैं. लंबे समय तक चली दोस्ती के बाद उन्होंने 2012 में शादी कर ली. लेकिन एक साल बाद ही ये शादी टूट गई थी.

पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी:COVID-19 New Variant: कोविड 19 का नया वैरिएंट कितना घातक

Genetic Treatment: नौ माह के बच्चे का जीन एडिटिंग से इलाज

Saudi Arabia: सऊदी अरब में 73 साल बाद गूंजेगा ‘चीयर्स’, जानें क्यों लगी थी पाबंदी

AI Tools in Medical: क्या एआई टूल बनेगा डॉक्टर, बीमारी पहचानने में करेगा मदद, जानें

तीन साल की बच्ची की स्वैच्छिक मृत्यु, जानें कैसे मिली संथारा की अनुमति

रोहिंग्या मुसलमानों और ब्लडी कॉरिडोर का क्या है कनेक्शन, जानें विवाद का कारण

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel