Table of Contents
Israel Vs Iran Military Comparison: इजरायल ईरान के बीच युद्ध शुरू हो चुका है. दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. ईरान जहां अपनी मिसाइलों की ताकत से इतरा रहा है, वहीं इजरायल अपने एयर डिफेंस सिस्टम और एयर अटैक के दम पर खुद को ताकतवर समझता है. आंकड़ों में देखें तो ग्लोबल फायर पॉवर बताता है कि मिलिट्री रैंकिंग में ईरान 14वें और इजरायल 17वें नंबर पर है. हालांकि इजरायल अपने आधुनिक हथियारों के दम पर मिडिल ईस्ट में बहुत बड़ी ताकत के रूप में दखल रखता है.
ईरान के पास 3000 से अधिक मिसाइल
वर्तमान में युद्ध जमीन पर आमने-सामने नहीं होता है. अधिकतर देश मिसाइल व ड्रोन से एक दूसरे पर अटैक करते हैं. इसलिए मिसाइल पॉवर और एयर डिफेंस सिस्टम इन दिनों बड़ी डिमांड बने हुए हैं. ईरान की बात करें तो उसके पास मिसाइलों को बड़ा जखीरा है. इसमें क्रूज और बैलिस्टिक दोनों प्रकार की मिसाइल हैं. इरान की शाहाब 3 मिसाइल की 2000 किलोमीटर रेंज है. वहीं फतेह 110 की 300 किलोमीटर रेंज है. इसे हाइपरसोनिक मिसाइल की श्रेणी रखा जाता है. जिसकी स्पीड 5मैक है. इसके अलावा खायबर शेकान की 1450 किलोमीटर रेंज है. ईरान के पास लगभग 3000 मिसाइलों का जखीरा है. ईरान ने तेल अवीव पर 150 से अधिक मिसाइलें दागी थीं. इनमें से कई को इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम ने रोका, इसके बावजूद दर्जनों मिसाइले अपने टारगेट तक पहुंच गई.
इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम मजबूत
ईरान के मुकाबले इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम काफी मजबूत है. उसका आयरन डोम एयर डिफेंस हमेशा से चर्चा में रहा है. हमास एरियल अटैक को इजरायल के आयरन डोम ने काफी हद तक जमीन पर आने से रोक दिया था. इस शॉर्ट रेंज मिसाइल इंटरसेप्टर से इजरायल आसमान से होने वाले हमलों से काफी हद तक सुरक्षित रहता है. इसके अलावा डेविड स्लिंग मीडियम रेंज मिसाइल सिस्टम, एरो 2 व 3 लॉन्ग रेंज एंटी बैलिस्टिकल मिसाइल इंटरसेप्टर है. जबकि ईरान का एयर डिफेंस सिस्टम काफी कमजोर है. जिसे इजरायल ने ड्रोन हमलो से तबाह कर दिया है. ईरान के पास बाबर-373, खोरदाद-15, तलश-3 एयर डिफेंस सिस्टम हैँ. इसमें बाबर 373 रूस के एस-300 का घरेलू वर्जन है.
इजरायल की मिसाइल पॉवर
- इजरायल के पास मिसाइलों की संख्या ईरान से कम है. लेकिन जो भी मिसाइल हैं वो एडवांस हैं.
- जेरिको 3 ICBM न्यूक्लियर कैपेबल है और 4800 किलोमीटर की इसकी रेंज है.
- लोरा एयर लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल, जमीन और हवा दोनों से हमला कर सकती है.
- स्पाइस 2000, डेलिला और पाइथन सिरीज की गाइडेड मिसाइल भी इजरायल के पास हैं.
इजरायल और ईरान की वायु सेना
- ग्लोबल फायर इंडेक्स के अनुसार इजरायल के पास 612 रिजर्व ओर 490 एक्टिव फाइटर जेट्स हैं. इजरायल इकलौता ऐसा देश है जिसे अमेरिका ने एफ-35 कस्टम वर्जन के फाइटर जेट दिए हैं. यही फाइटर जेट अमेरिकी वायु सेना भी इस्तेमाल करती है. इसके अलावा एफ-15 और एफ-16 भी इजरायल के पास है.
- वहीं ईरान के पास 550 फाइटर जेट हैं. लेकिन पुराने हो चुके हैं. प्रतिबंध के कारण ईरान नए विमान नहीं खरीद पा रहा है. उसके पुराने विमानों की मरम्मत भी नहीं हो पा रही है. ईरान के पास मिग-29 और एसयू-24 रशियन लड़ाकू विमान हैं. वहीं अमेरिका ने उसे 1970 में एफ-14 टॉमकैट फाइटर दिए थे. जो पुराने हो चुके हैं.
आर्मी जवानों की संख्या में ईरान आगे
ईरान के पास आर्मी जवानों की संख्या 6 लाख है. इसके अलावा 3.5 लाख रिजर्व सैनिक हैं. कुल 1996 टैंक हैं. इनमें से 1397 एक्टिव हैं. इजरायल के पास 1.70 लाख सक्रिय और 4.5 लाख रिजर्व सैनिक हैं. लेकिन एडवांस उपकरणों और हथियारों से लैस हैं. इसलिए इनकी युद्ध क्षमता ईरान की सेना से बहुत अधिक है. इजरायल के पास 1370 टैंक हैं.
नौसेना किसकी मजबूत
ईरान और इजरायल किसी के पास भी एयरक्राफ्ट कैरियर नहीं है. ईरान के पास 101 नौसैनिक एसेट्स हैं. जबकि इजरायल के पास ये संख्या 67 है. ईरान के पास सात फ्रिगेट हैं. जबकि इजरायल के पास एक भी नहीं है. ईरान के पास 19 सबमरीन हैं. जबकि इजरायल के पास 5 सबमरीन हैं.
पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Israel Iran War: क्या है ईरान की जामकरन मस्जिद पर लहरा रहे लाल झंडे का रहस्य, होगी इजरायल की तबाही!
Israel Iran Conflict: दोस्त से दुश्मन कैसे बन गए इजरायल और ईरान, क्यों जारी है प्रॉक्सी वॉर
INS Vikrant: समु्द्र में तैरता वॉर शिप आईएनएस विक्रांत, पाकिस्तान को अकेले कर सकता है मटियामेट
200 मस्जिद नहीं, स्कूल और अस्पताल बनाएं, जानें किसने ठुकराया सऊदी अरब का ऑफर