24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OTT Platform: 2029 तक भारतीय ओटीटी वीडियो बाजार के 5.92 बिलियन डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद

कोरोना काल में घरों में बंद लोगों को ओटीटी प्लेटफॉर्म ने बड़ा सहारा दिया. घर बैठे मनचाही सामग्री मिलने से ओटीटी बाजार को खूब बढ़ावा मिला है. जानिए, भारतीय ओटीटी वीडियो के बाजार मूल्य के बारे में...

OTT Platform: आज के इस भागमभाग व तनाव भरे दौर में थोड़े समय के लिए यदि हंसने-मुस्कुराने के पल मिल जाएं, तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी. पर हास्य व मजाक के नाम पर अश्लीलता को बढ़ावा देना, अमर्यादित बातें सुनना, कोई भी नहीं चाहेगा. इन दिनों हास्य के नाम पर कुछ भी परोसने का चलन बढ़ता जा रहा है. जाने-माने स्टैंड-अप कॉमेडियन व यूट्यूबर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में प्रसिद्ध यूट्यूबर व इंफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा दिये गये आपत्तिजनक बयान ने देश में तूफान ला दिया है. सर्वोच्च न्यायालय ने जहां रणवीर को उनके बयान के लिए फटकार लगायी है, वहीं इस विवाद के बाद केंद्र सरकार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर एडवाइजरी जारी की है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ओटीटी प्लेटफॉर्मों को आइटी एक्ट का सख्ती से पालन करने और अश्लील व आपत्तिजनक सामग्री को प्रसारित करने से परहेज करने को कहा है. इसी संदर्भ में जानते हैं भारत के ओटीटी वीडियो बाजार के बारे में.

तेजी से बढ़ रहा है भारत का ओटीटी वीडियो बाजार

महामारी के बाद भारत में ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म की तरफ लोगों के बढ़ते रुझान ने वीडियो बाजार में क्रांति ला दी है. घर बैठे मनचाहे कंटेंट मिलने से भारत का ओटीटी स्ट्रीमिंग उद्योग अप्रत्याशित रूप से आगे बढ़ रहा है.

  • भारत के ओटीटी वीडियो बाजार का राजस्व 2025 के अंत तक 4.49 बिलियन डॉलर पहुंचने का अनुमान है.
  • देश में ओटीटी वीडियो के राजस्व में 7.18 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर 2025-2029) की उम्मीद जतायी जा रही है, जिसके चलते 2029 तक इसका अनुमानित बाजार 5.92 बिलियन डॉलर पर पहुंच सकता है.
  • भारत में ओटीटी का सबसे बड़ा बाजार वीडियो स्ट्रीमिंग (एसवीओडी) का है, जिसके 2025 में 2.30 बिलियन डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद है.
  • देश में इस समय कुल ओटीटी यूजर की संख्या 547 मिलियन से अधिक है.
  • वर्ष 2029 तक देश के ओटीटी वीडियो बाजार में यूजर्स की संख्या 634.3 मिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है.
  • जहां 2025 में देश के 35.8 प्रतिशत लोगों तक ओटीटी वीडियो की पहुंच रहेगी, वहीं 2029 तक इस आंकड़े के 42.2 प्रतिशत पर पहुंचने का अनुमान है.
  • भारत में ओटीटी वीडियो बाजार में प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) के 2025 में 8.61 बिलियन डॉलर होने का अनुमान है.
  • वर्ष 2023 में चयनित क्षेत्र के लिए भारत में वीडियो स्ट्रीमिंग (एसवीओडी) बाजार में हॉटस्टार की अनुमानित हिस्सेदारी 35.0 प्रतिशत थी.
  • हॉटस्टार, जी5, मैक्स प्लेयर, सोनी लिव आदि भारत के लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं.

स्रोत : स्टैटिस्टा डॉट कॉम और वीडियोक्रिप्ट डॉट कॉम

2034 तक आज का चार गुना हो जायेगा देश में ओटीटी का बाजार

अग्रणी बाजार विश्लेषण कंपनी, मार्केट रिसर्च फ्यूचर की मानें, तो भारत के ओटीटी बाजार के 2025 में 322.66 बिलियन डॉलर और 2034 तक 1346.38 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. इस रिसर्च फर्म का अनुमान है कि 2025-2034 के दौरान यह बाजार 17.20 प्रतिशत सीएजीआर से आगे बढ़ेगा. विदित हो कि 2024 में भारत के ओटीटी बाजार का आकार 275.30 बिलियन डॉलर था. माना जा रहा है कि इस अवधि में भारत में ओटीटी बाजार के आगे बढ़ने में कई कारकों का योगदान होगा. इनमें खेल और मनोरंजन सेवाओं की ओर रुझान बढ़ने और ओटीटी प्रदाताओं के बीच बढ़ती प्रतिद्वंद्विता शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel