27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

scorching heat: इस वर्ष जनवरी का वैश्विक तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

इस वर्ष जनवरी का महीना, दुनिया का सबसे अधिक गर्म जनवरी दर्ज हुआ है. इसने जनवरी 2024 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

scorching heat: कोपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस (सी3एस) और अमेरिकी नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय डेटासेट के अनुसार, इस वर्ष का जनवरी महीना, दुनिया का सबसे अधिक गर्म जनवरी दर्ज हुआ है. इसने जनवरी 2024 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, वह भी तब जब 2024 जनवरी में गर्मी का वातावरण पैदा करने वाली अल नीनो घटना की उपस्थिति थी. आश्चर्यजनक है कि 2025 जनवरी के रिकॉर्ड गर्म होने की स्थिति ला नीना की स्थिति के बने रहने के बावजूद उत्पन्न हुई. विदित हो कि ला नीना की मौजूदगी से ठंडक बढ़ती है. सी3एस के अनुसार, जनवरी 2025 पूर्व-औद्योगिक स्तर से 1.75 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म था. यह पिछले 19 महीनों में 18वां ऐसा महीना था, जिसका वैश्विक औसत सतह वायु तापमान पूर्व-औद्योगिक स्तर से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक था. हालांकि, तापमान में उतार-चढ़ाव एक समान नहीं रहा है. जनवरी 2025 का तापमान दुनिया के अधिकांश हिस्सों में औसत से ऊपर था, पर अमेरिका, ग्रीनलैंड और सुदूर पूर्वी रूस में यह औसत से बहुत नीचे था.

वैश्विक स्तर पर 2024 सबसे गर्म वर्ष दर्ज

संयुक्त राष्ट्र के मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) के अनुसार, 2024 ने गर्मी का नया रिकॉर्ड बनाया है और यह दुनिया का अब तक का सबसे गर्म वर्ष साबित हुआ है. बीते वर्ष का तापमान पूर्व-औद्योगिक काल की तुलना में 1.55 डिग्री सेल्सियस अधिक आंका गया है. विदित हो कि बीते 10 वर्ष रिकॉर्ड सबसे गर्म वर्ष रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र के मौसम विज्ञान एजेंसी की प्रवक्ता क्लेयर नुलिस की मानें, तो 2024 के दौरान, भूमि और समुद्री सतह पर तथा महासागरों का तापमान भी असाधारण रूप से अधिक दर्ज किया गया.

तीन सबसे गर्म वर्षों में से एक हो सकता है 2025

डब्ल्यूएमओ ने हाल ही में चेतावनी देते हुए कहा है कि 2025 दुनिया के सबसे अधिक गर्म तीन वर्षों में से एक हो सकता है, क्योंकि ग्रीनहाउस गैस का स्तर रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रहा है. डब्ल्यूएमओ की मानें, तो 2025 के भी 2024 की तरह ही गर्म रहने की संभावना है, या हो सकता है कि वह इससे भी अधिक गर्म वर्ष के रूप में दर्ज हो. वहीं यूके मौसम कार्यालय ने भी 2025 के तीन सबसे गर्म वर्षों में से एक रहने की संभावना जतायी है. कहा है कि यह 2024 और 2023 के ठीक पीछे होगा.

इन्हेंं भी पढ़ें : चढ़ते पारे ने बढ़ायी मुसीबत, 2024 सबसे गर्म वर्ष

इन्हें भी पढ़ें : पिछला दशक रिकॉर्ड सबसे गर्म

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel