Hindi Literature News : साहित्य अमृत द्वारा आयोजित ‘युवा हिंदी कहानी प्रतियोगिता’ के पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. इस बार प्रतियोगिता में देश भर से 400 प्रविष्टियां शामिल हुईं थीं, जिनमें से प्रथम पुरस्कार सागर करोड़े की कहानी ‘जमीन और आसमान’ को दिया गया. इस पुरस्कार में 31 हजार रुपए की नकद राशि दी जाएगी, साथ ही प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा. सागर करोड़े मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. द्वितीय पुरस्कार खुशाल सिंह की कहानी ‘चिड़िया’ को दिया जाएगा.
अगस्त में दिया जाएगा पुरस्कार
इस पुरस्कार में नकद 21 हजार रुपए की राशि दी जाएगी. तृतीय पुरस्कार विनोद कुमार दवे की कहानी ‘जीमण’ को दिये जाने की घोषणा हुई. तृतीत पुरस्कार में 11 हजार रुपए की नकद राशि दी जाएगी. इसके अलावा कुछ सात्वंना पुरस्कार भी दिए जाने की घोषणा हुई. सात्वंना पुरस्कार के विजेताओं को 5,100 रुपए दिए जाएंगे. शिवम सिंह की कहानी ‘सहजोग’, सुमन पारीख की कहानी ‘बुली की मुहब्बत’, वैभव पी सुमित्रा की कहानी नया संकल्प, रवि कुमार झा की कहानी ‘केवलपुर का सूरज’ और ऐश्वर्या मिश्रा की कहानी झेलम को इस श्रेणी में शामिल है.
साहित्य अमृत द्वारा सभी विजेताओं को अगस्त 2025 में पुरस्कृत किया जाएगा. पुरस्कृत कहानियों को साहित्य अमृत के 31वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रकाशित होने वाले कहानी संग्रह में स्थान दिया जाएगा. ‘युवा हिंदी कहानी प्रतियोगिता’ के पुरस्कारों की घोषणा के लिए निर्णायक मंडल की बैठक दिल्ली में आयोजित की गई थी. इस बैठक में निर्णायक मंडल के सदस्य सच्चिदानंद जोशी, राजकुमार गौतम, अलका सिन्हा एवं पत्रिका के संपादक लक्ष्मीशंकर वाजपेयी एवं संयुक्त संपादक डाॅ हेमंत कुकरेती उपस्थित थे.
Also Read : Shubhanshu Shukla : क्या है अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन, जहां 18 दिन गुजार कर लौटे हैं शुभांशु शुक्ला?