22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लेखक की स्मृतियों को बचाना आवश्यक, स्वयं प्रकाश स्मृति सम्मान समारोह में बोले विष्णु नागर

वर्ष 2021 के लिए मनोज कुमार पांडेय को उनके कहानी संग्रह ‘बदलता हुआ देश’ तथा वर्ष 2022 के लिए शिरीष खरे को उनकी कथेतर कृति ‘एक देश बारह दुनिया’ के लिए स्वयं प्रकाश स्मृति सम्मान दिया गया.

-पीयूष पुष्पम-

लेखक की स्मृतियों को बचाया जाना चाहिए. स्मृतिविहीन होते जा रहे समाज में यह अत्यंत दुष्कर कार्य है फिर भी मानवीय अर्थवत्ता के लिए इसकी जरूरत बनी रहेगी. स्वयं प्रकाश स्मृति सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सुप्रसिद्ध कवि विष्णु नागर ने उक्त बातें कहीं.

स्वयं प्रकाश सामाजिक सरोकारों वाले बड़े लेखक

विष्णु नागर ने कहा कि स्वयं प्रकाश सामाजिक सरोकारों वाले बड़े लेखक थे. उन्होंने उनकी प्रसिद्ध कहानियों नीलकांत का सफर, गौरी का गुस्सा और पार्टिशन की चर्चा भी की.विश्व पुस्तक मेले के लेखक मंच पर हुए इस आयोजन में वर्ष 2021 के लिए मनोज कुमार पांडेय को उनके कहानी संग्रह ‘बदलता हुआ देश’ तथा वर्ष 2022 के लिए शिरीष खरे को उनकी कथेतर कृति ‘एक देश बारह दुनिया’ के लिए स्वयं प्रकाश स्मृति सम्मान दिया गया. वरिष्ठ कवि इब्बार रब्बी की अध्यक्षता में दोनों लेखकों को शॉल, प्रशस्ति पत्र और ग्यारह हजार रुपए की राशि भेंट की गयी.

स्वयं प्रकाश को भुलाना असंभव

प्रशस्ति पाठ सुमन परमार और राघवेन्द्र रावत ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कवि इब्बार रब्बी ने कहा कि सम्मान के लिए जिन दोनों लेखकों का चयन किया गया है वे स्वयं प्रकाश जैसे कथाकारों की लेखन परंपरा का विकास करते हैं. उन्होंने स्वयं प्रकाश को याद करते हुए कहा कि अपनी कहानियों के लिए उन्हें कभी भुला नहीं जा सकता.

सम्मानित लेखकों ने जताया आभार

सम्मानित लेखकों ने अपनी कृतियों से कुछ अंशों का पाठ किया तथा दोनों ने सम्मान स्वीकार करते हुए काशीनाथ सिंह, राजेश जोशी तथा असगर वजाहत की चयन समिति का आभार प्रदर्शित किया.इससे पहले संयोजन कर रहे स्वयं प्रकाश स्मृति न्यास के सचिव आलोचक पल्लव ने लेखक परिचय दिया और न्यास की गतिविधियों की जानकारी दी. समारोह में स्वयं प्रकाश की कहानियों के चयन रेल के सफर में का लोकार्पण भी किया गया.

अंत में न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ने आभार प्रदर्शन किया. आयोजन में कवि हरिओम राजोरिया, कथाकार संजय कबीर, संदीप मील, प्रो नामदेव, डॉ नीलम, प्रकाशक मीरा जौहरी, आमोद माहेश्वरी, समीक्षक मिहिर पंड्या, रश्मि भटनागर सहित पाठक और पुस्तक प्रेमी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel