Aaj Ka Rashifal 24 May 2025: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज शनिवार 24 मई 2025 का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें…
मेष : आत्मविश्वास एवं पराक्रम वृद्धि के कारण सफलता प्राप्त होगी. मेहनत के अनुपात में लाभ प्राप्त होगा. बुजुर्गों और उच्च पदाधिकारियों की कृपादृष्टि रहने के कारण आप मानसिक रूप से किसी भी प्रकार के बोझ से मुक्त होंगे.शुभ अंक—7, शुभ रंग— काला
वृषभ : आज परिवार के सदस्यों से पूर्ण सहयोग मिलेगा. धन प्राप्ति के अच्छे संयोग बने हैं. वाणी पर संयम बनाए रखें ताकि शुभ फल प्राप्त होता रहे. व्यवसाय के क्षेत्र में आपको लाभ, मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. नौकरी में पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी.शुभ अंक—2, शुभ रंग—नीला
आज 24 मई 2025 का ये है पंचांग, जानें शुभ मुहूर्त और अशुभ समय
मिथुन : पुरानी समस्याओं का अंत होगा. नौकरी में अधिकारियों से सहयोग एवं कार्य करने के लिए उत्साह बना रहेगा. आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे. विदेश में रहनेवाले मित्रों या स्वजनों का समाचार आपको भाव विभोर करेगा.शुभ अंक—4, शुभ रंग— नारंगी
कर्क : खर्च और कर्ज आज आपकी चिंता का कारण बन सकता है इसलिए सोच-समझकर कार्य करें, अनावश्यक खर्च से बचें. कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं. वाद-विवाद के दौरान मानहानि न हो, इसका ध्यान रखें. स्त्री मित्रों के पीछे धन खर्च हो सकता है.शुभ अंक—2, शुभ रंग—नीला
सिंह : आज दिन मंगलमय बीतेगा. विशेष लाभ के योग बन रहे हैं. कार्यों की पूर्णता होगी. जोखिमपूर्ण निवेश में भी लाभ होगा. स्वादिष्ट भोजन और नए वस्त्राभूषणों की खरीदारी होगी. वाहन सुख प्राप्त होगा.शुभ अंक—3 , शुभ रंग—नीला
कन्या : आज दिनभर कार्य की व्यस्तता रहेगी. मान-सम्मान और यश में वृद्धि होगी. पूजा-पाठ से मन प्रसन्न रहेगा. नौकरी के क्षेत्र में सहयोग प्राप्त होगा. बीमार व्यक्ति को रोग से मुक्ति मिलेगी. ननिहाल की तरफ से अच्छे समाचार मिलेंगे तथा लाभ होगा.शुभ अंक—6 , शुभ रंग—हरा
तुला : आध्यात्मिक सुख एवं सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा. भाग्य आज आपका साथ देने के लिए तत्पर है. नए अवसर प्राप्त होंगे. प्रतिस्पर्धियों को आप परास्त कर सकेंगे. भाई-बंधुओं और पड़ोसियों के साथ संबंध प्रगाढ़ हो सकते हैं.शुभ अंक—2,शुभ रंग—सफेद
वृश्चिक : अजनबी लोगों पर भरोसा न करें वर्ना लेने के देने पड़ सकते हैं. माता-पिता के साथ मतभेद हो सकता है अथवा उनका स्वास्थ्य खराब हो सकता है. जमीन, मकान तथा वाहन आदि के दस्तावेज में सावधानी से काम करें. भावुकता से बचना लाभकारी है.शुभ अंक—8,शुभ रंग— नारंगी
धनु : आज आपको जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. प्रिय व्यक्तियों का साथ मिलेगा. शेयर में निवेश कर सकते हैं, लाभ होगा. मौज-शौक के साधन तथा मनोरंजन के पीछे आज पैसे खर्च करेंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा. कार्यो में व्यस्त रहने की संभावना है.शुभ अंक—4, शुभ रंग— पीला
मकर : आज उन्नतिदायक दिन होगा. अचानक कोई शुभ समाचार या रुका हुआ धन प्राप्त होगा. शत्रु पराजित होंगे. घर में भाई-बहनों के साथ मेल-मिलाप रहेगा. स्वजनों और मित्रों के साथ मुलाकात होगी.शुभ अंक—, शुभ रंग— नारंगी
कुम्भ: मनोरंजन कार्य में समय अधिक व्यतीत होगा. बुद्धि-विवेक से सफलता आज आपके कदम चूमेगी. मित्रों, सगे-संबंधियों के साथ बाहर जा सकते हैं. मागलिक प्रसंगों में उपस्थित हो सकते हैं.शुभ अंक—6 , शुभ रंग—हरा
मीन : आज वाद-विवाद में न पड़ें अन्यथा विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. क्रोध व वाणी पर नियंत्रण रखना अति आवश्यक है. पारिवारिक सदस्यों के साथ नोंकझोंक के कारण मन दुखी होगा.शुभ अंक—9 , शुभ रंग— नारंगी