Aaj Ka Rashifal 23 May 2025: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज शुक्रवार 23 मई 2025 का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें…
मेष: किसी पुराने फंसे हुए धन कि प्राप्ति हो सकती है. आज के दिन इसके लिए प्रयास करें. सारे दिन खुशी कि अनुभूति प्राप्त होगी. परिवारजनों से स्नेह और सहयोग प्राप्त होता रहेगा. आपके धैर्य और संयम से आज के दिन आप बड़े से बड़े काम को भी अंजाम दे सकते हैं. एकाग्रचित हो कर अपना कार्य करें.
शुभ अंक—1, शुभ रंग—लाल
वृष:आज नौकरी, व्यवसाय के लिए शुरूआत का दौर लाभप्रद रहेगा. प्रिय पात्र के साथ यादगार पल बिताएंगे. आध्यात्मिकता की ओर ज़्यादा झुकाव रहेगा. कोई भी वित्तीय योजना आपके समक्ष आए,तो कल के बारे में सोच कर आगे बढ़ें. इस समय फालतू खर्च से बचें एवं धन बचत पर अधिक से अधिक ध्यान दें.
शुभ अंक—7, शुभ रंग—हरा
मिथुन: नए विचारों के प्रभाव से आज के दिन ऊर्जावान महसूस करेंगे. नए लोगों से परिचय आज के दिन आपके लिए नए आय के स्रोत खोल सकते हैं. चोट लग सकती है, दूसरों से ज्यादा अपेक्षा न रखें. छात्रों के लिए सुखद समाचार मिलने वाला दिन है.
शुभ अंक—2, शुभ रंग—क्रीम
कर्क:आज कुछ नए विचार मन में उत्पन्न हो सकते हैं. किसी बड़ी योजना बनाने के आसार हैं. मीडिया से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन विशेष रूप से लाभकारक होगा. आज गुस्से पर नियंत्रण रखें अन्यथा आज आपके गुस्से के कारण आपको भारी क्षति हो सकती है.
शुभ अंक—4, शुभ रंग—क्रीम
सिंह:आज मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. इनका सहयोग लें और अपने कार्य को अंजाम तक पहुंचाएं. आज बोलने से पहले अपने शब्दों पर ध्यान रखें. किसी भी मुद्दे पर राय देते समय उत्तेजित ना हों.
शुभ अंक—5 , शुभ रंग—हरा
कन्या:आज कोई भी वित्तीय योजना आपके समक्ष आए तो कल के बारे में सोच कर आगे बढ़ें. इस समय फालतू खर्च से बचें. बचत पर अधिक से अधिक ध्यान दें. आज संपत्ति के दस्तावेज में हस्ताक्षर या मुहर लगाते समय सावधानी बरतें.
शुभ अंक—7, शुभ रंग—हरा
तुला:आज दोस्तों और परिजनों को साथ की जरूरत है. करियर में अच्छी वृद्धि महसूस करेंगे. करियर में अच्छी वृद्धि महसूस करेंगे. आज माता-पिता का ख्याल रखें ताकि कोई व्यर्थ की समस्या का सामना नहीं करना पडे़.
शुभ अंक—2, शुभ रंग—क्रीम
वृश्चिक:आज कारोबार में बढ़ोतरी होगी. किसी पुराने प्रोजेक्ट या काम को शुरु करने के लिए समय शुभ है. आज जोश में आकर किसी प्रकार का कोई गलत कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे कि आपको बाद में पछताना पड़े.
शुभ अंक—8, शुभ रंग—मैरून
धनु:आज परिवार में आनंदपूर्वक माहौल बनेगा. सरकारी कामकाज पूरे होंगे. व्यापार संबंधित काम से बाहर जाएंगे. आज संयम से काम लें और परिवार वालों को भी समझने का प्रयत्न करें.
शुभ अंक—9, शुभ रंग—लाल
मकर:आपके तमाम कार्य सरलतापूर्वक पूरे होंगे. कार्य बोझ से आज शारीरिक थकान महसूस करेंगे. आज मन को शांति मिलेगी. आज कोई झूठा वादा ना करें अन्यथा आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है.
शुभ अंक—2, शुभ रंग—क्रीम
कुम्भ: आज आर्थिक मामलों पर अधिक ध्यान देंगे. मानसिक तौर पर ऊर्जावान बनने का प्रयत्न करेंगे एवं जीवन में मधुरता लाने के प्रयास आप करेंगे. आपके छोटे-छोटे प्रयास भी आपको महत्वपूर्ण सफलता दिला सकते हैं.
शुभ अंक—7, शुभ रंग—अभ्रखी
मीन:आपको अपने लोगों के बीच अच्छे कार्य करने से प्रसिद्धि मिलेगी. आज मान-सम्मान बढ़ेगा. मनोरंजन में समय व्यतीत करेंगे. आज ध्यान रखें कि जल्दी में पैसे बनाने के चक्कर में कहीं फंस न जाएं.
शुभ अंक—8, शुभ रंग—मैरून