24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Astrology Predictions 2025: इन ग्रहों की युति से बन रहा है दुर्घटना योग, हवाई यात्रा से इन तारीखों को करें परहेज, हो सकता है खतरा

Astrology Predictions 2025: वैदिक ज्योतिष के अनुसार जून से जुलाई 2025 के बीच मंगल, शनि और केतु की युति एक अशुभ योग का निर्माण कर रही है, जो दुर्घटनाओं और संकटपूर्ण स्थितियों का संकेत देती है. इस दौरान विशेष रूप से हवाई यात्रा से बचने की सलाह दी गई है, क्योंकि हादसों की आशंका बढ़ सकती है.

Astrology Predictions 2025: बीते 12 जून 2025 का दिन भारत के लिए एक दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना के रूप में दर्ज हो गया. दोपहर लगभग 1:40 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट A-171, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गई. इस भयावह हादसे में विमान में सवार सभी 242 यात्रियों की मौत हो गई. इसके अलावा जिस जगह विमान गिरा, वहां भी कई लोगों की जान चली गई.

इस हादसे के ठीक दो दिन बाद 14 जून को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हालात गरमा गए. इजरायल ने ईरान पर हवाई हमला करते हुए उसके परमाणु ठिकानों को नष्ट किया और कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों व वैज्ञानिकों को मार गिराया. इसके जवाब में ईरान ने भी इजरायल पर तीव्र प्रतिक्रिया देते हुए भारी मिसाइल हमले किए. दोनों देशों के बीच अब भी तनाव बरकरार है.

आज 16 जून से पंचक शुरू, भूलकर भी न करें ये 5 काम, वरना हो सकता है नुकसान

इसी बीच 15 जून को एक और दुखद घटना ने पूरे देश को शोक में डाल दिया. उत्तराखंड के केदारनाथ स्थित गौरीकुंड में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 7 श्रद्धालुओं की जान चली गई.

बन रहा है ये योग

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, वर्ष 2025 में ग्रह-नक्षत्रों की चाल में ऐसे कई अशुभ संयोग बन रहे हैं, जो उथल-पुथल, युद्ध, प्राकृतिक आपदाएं, भूकंप और आगजनी जैसी घटनाओं को बढ़ावा दे सकते हैं. कई बड़े ग्रहों की युति और वक्री चाल के कारण यह साल वैश्विक स्तर पर भी संकट भरा साबित हो सकता है.

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, 7 जून 2025 को मंगल का सिंह राशि में गोचर होना कई अशुभ संयोगों की शुरुआत लेकर आया है. इस गोचर से मंगल और शनि के बीच एक प्रभावशाली और तनावपूर्ण योग बन रहा है, जो 28 जून 2025 तक सक्रिय रहेगा. 28 जून को ही मंगल के कन्या राशि में प्रवेश करने के साथ यह योग समाप्त होगा.

इसके अलावा इस समय मंगल और केतु के बीच भी एक और अशुभ ‘कुज-केतु योग’ बन रहा है, जो 28 जुलाई तक बना रहेगा. ज्योतिषीय दृष्टि से यह योग युद्ध, दुर्घटनाओं और आपदाओं को जन्म देने वाला माना गया है.

इन ग्रह योगों के प्रभाव से इस अवधि में विशेष रूप से हवाई, रेल और सड़क यातायात में दुर्घटनाएं होने की आशंका जताई जा रही है. साथ ही, भूकंप और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देशों के बीच सैन्य तनाव या टकराव जैसी स्थितियां भी उत्पन्न हो सकती हैं.

इन तारीखों को ट्रैवलिंग से करें परहेज

  • जुलाई 2025- 2,11,20,29
  • अगस्त 2025- 1,10,19,28
  • सितंबर 2025- 9,18,27
  • अकटूबर 2025- 8,17,26
  • नवंबर 2025- 7,16,25
  • दिसंबर 2025- 6,15,24

विशेष सावधानी की सलाह

इन ग्रहों की अशुभ युति को देखते हुए विशेषज्ञ इस दौरान यात्राओं में सतर्कता, सामरिक गतिविधियों में सजगता और आपदा प्रबंधन में तत्परता की सलाह दे रहे हैं. ज्योतिष अनुसार यह समय देश-दुनिया के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel