CBSE Board Results 2025: सीबीएसई (CBSE Board Result 2025) बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट आ चुका है और अब लाखों छात्रों के सामने सबसे बड़ा सवाल है आगे क्या? कौन-सा करियर चुना जाए जो न सिर्फ अच्छा कमाए, बल्कि खुशी और संतोष भी दे? कई बार इतने सारे ऑप्शंस देखकर कंफ्यूजन बढ़ जाता है. ऐसे में अगर हम अपनी राशि और स्वभाव को समझकर करियर चुनें, तो रास्ता थोड़ा आसान हो सकता है.
मेष (Aries)
अगर आप मेष राशि के हैं, तो आपमें जोश, हिम्मत और लीडरशिप की भावना भरपूर होती है. आपके लिए डिफेंस, पुलिस, आर्मी, बिजनेस या स्पोर्ट्स जैसे फील्ड्स शानदार रहेंगे.
वृषभ (Taurus)
वृषभ राशि के लोग शांत, मेहनती और आर्ट लवर्स होते हैं. फाइनेंस, बैंकिंग, म्यूजिक, आर्ट और इंटीरियर डिजाइनिंग जैसे प्रोफेशन आपके लिए फिट हैं.
मिथुन (Gemini)
अगर आप बातचीत में माहिर हैं और आपको नई-नई चीजें सीखना पसंद है, तो जर्नलिज्म, मार्केटिंग, राइटिंग, टीचिंग और पब्लिक रिलेशन जैसे करियर आपके लिए बेस्ट रहेंगे.
कर्क (Cancer)
संवेदनशील और केयरिंग नेचर वाले कर्क राशि के लोग मेडिकल, नर्सिंग, काउंसलिंग, होटल मैनेजमेंट या सोशल वर्क जैसे करियर में खूब नाम कमा सकते हैं.
सिंह (Leo)
लियो राशि के लोग कॉन्फिडेंट और रचनात्मक होते हैं. फिल्म, थिएटर, पॉलिटिक्स, मैनेजमेंट या सरकारी सेवाओं में आपका जलवा दिख सकता है.
कन्या (Virgo)
अगर आप डिटेल्स पर ध्यान देने वाले और परफेक्शनिस्ट हैं, तो रिसर्च, डाटा एनालिटिक्स, अकाउंटिंग, इंजीनियरिंग या मेडिकल जैसे क्षेत्रों में आप अच्छा कर सकते हैं
तुला (Libra)
तुला राशि के लोग बैलेंस बनाने में माहिर होते हैं और अच्छे डिप्लोमैट भी होते हैं. लॉ, फैशन डिजाइनिंग, काउंसलिंग, इवेंट मैनेजमेंट और एचआर जैसे फील्ड्स में आप चमक सकते हैं.
वृश्चिक (Scorpio)
अगर आप गहराई से सोचने वाले और फोकस्ड हैं, तो रिसर्च, साइकोलॉजी, डिफेंस, इन्वेस्टिगेशन या मेडिकल साइंस आपके लिए परफेक्ट करियर हो सकते हैं.
धनु (Sagittarius)
घूमना, सीखना और नए अनुभव पाना अगर आपको पसंद है, तो ट्रैवल, टीचिंग, फॉरेन सर्विस, स्पोर्ट्स या फिलॉसफी जैसे विकल्प आपके लिए बेहतरीन हैं.
मकर (Capricorn)
मकर राशि के लोग अनुशासित और मेहनती होते हैं. सीए, इंजीनियरिंग, लॉ, सिविल सर्विस और बिजनेस मैनेजमेंट जैसे करियर आपके लिए सही साबित हो सकते हैं.
कुंभ (Aquarius)
आपकी सोच सबसे अलग होती है. टेक्नोलॉजी, साइंस, रिसर्च, एनजीओ या सोशल चेंज से जुड़े कामों में आप कुछ नया और बड़ा कर सकते हैं.
मीन (Pisces)
अगर आप भावुक, क्रिएटिव और इंसानियत से जुड़े हैं, तो म्यूजिक, एक्टिंग, हीलिंग, क्रिएटिव राइटिंग या स्पिरिचुअल फील्ड्स में करियर बनाना आपके लिए बेहतर रहेगा.
यह भी पढ़े: Shani Jayanti 2025: शनि की कृपा से मिलेगी सुख-समृद्धि, शनि जयंती पर करें ये विशेष उपाय