Panchgrahi Yog 2025: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, ग्रह-नक्षत्रों की चाल इस वर्ष कई बड़े बदलाव लेकर आ रही है. वर्ष 2025 को खगोलीय दृष्टि से विशेष माना जा रहा है, क्योंकि इस साल मंगल ग्रह का प्रभाव प्रमुख रहेगा और शनि देव भी अपनी राशि बदलकर मीन राशि में प्रवेश कर चुके हैं. इसी मीन राशि में अब एक विशेष और दुर्लभ योग बनने जा रहा है — पंचग्रही राजयोग. इस योग के अंतर्गत शनि के साथ राहु, बुध और शुक्र पहले से मीन राशि में स्थित हैं और 25 अप्रैल को चंद्रमा के प्रवेश के साथ ही यहां पांच ग्रहों का महा-संयोग बनेगा. यह योग करीब 54 घंटों तक सक्रिय रहेगा, जो कई राशियों के लिए अत्यंत शुभ और फलदायी सिद्ध हो सकता है. जहां एक ओर यह पंचग्रही योग कुछ जातकों के लिए सौभाग्य और समृद्धि लेकर आएगा, वहीं कुछ राशियों के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण भी हो सकता है. ग्रहों के इस शक्तिशाली मेल का प्रभाव न केवल व्यक्तिगत जीवन पर, बल्कि देश और समाज की घटनाओं पर भी देखने को मिल सकता है.
जानिए किन राशियों के लिए लकी रहेगा पंचग्रही राजयोग
मीन राशि में बनने जा रहे इस विशेष योग का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियों को इससे विशेष लाभ मिलने के संकेत हैं. आर्थिक उन्नति, करियर में तरक्की, स्वास्थ्य लाभ और पारिवारिक सुख जैसी स्थितियां बनने की संभावना है.
इन राशियों की महिलाएं होती हैं बेहद शक्की, रिश्तों में बढ़ सकती है दूरी
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लिए यह योग आय और लाभ के क्षेत्र में बन रहा है, जिससे आपकी आय में वृद्धि की प्रबल संभावनाएं हैं.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के कर्म भाव में इस योग के प्रभाव से कार्य-व्यवसाय में उन्नति और उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त हो सकता है.
कर्क राशि
आपके भाग्य स्थान में बन रहा यह पंचग्रही योग किस्मत का साथ दिला सकता है. लंबे समय से रुके हुए कार्य अब पूर्ण होने की संभावना है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और विदेश यात्रा के योग भी बन सकते हैं.
तुला राशि
इस खास योग का प्रभाव आपके आर्थिक पक्ष को मजबूत बना सकता है. धन लाभ के योग बन रहे हैं और पारिवारिक रिश्तों में भी मधुरता बढ़ेगी. दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी और पुराने मतभेद दूर हो सकते हैं.
मकर राशि
यह समय करियर में प्रगति और पहचान दिलाने वाला साबित हो सकता है. आपके प्रयासों को उचित परिणाम मिलेगा और आर्थिक स्थिति में सुधार आने के संकेत हैं. नौकरी और व्यवसाय दोनों में अच्छे अवसर मिल सकते हैं.
मीन राशि
ज्योतिषीय दृष्टि से यह पंचग्रही महासंयोग आपके लिए आत्म-चिंतन और आध्यात्मिक उन्नति का समय लेकर आया है. नए आरंभ की संभावना है और जीवन को एक नई दिशा मिल सकती है. ध्यान और साधना से मानसिक शांति प्राप्त होगी.