24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rahu Gochar Effect: क्या आपके वैवाहिक जीवन में आएगा तूफान? जानें राहु के गोचर का प्रभाव

Rahu Gochar Effect: वैदिक ज्योतिष में राहु को छाया ग्रह माना गया है. वर्तमान में राहु मीन राशि में स्थित हैं और कुंभ राशि में गोचर करने के बाद यह सभी राशियों पर विभिन्न प्रभाव डालेंगे. राहु के गोचर का प्रभाव शीघ्रता से प्रकट होने की बात कही जाती है.

Rahu Gochar Effect: राहु केतु छाया ग्रह है यह जिस राशि में विराजमान होते है उसी अनुसार अपना प्रभाव देते है राहु केतु चौथे चौथे श्रेणी का पाप ग्रह है जन्मकुंडली में राहु के अनुकूल होने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक प्रभाव दिखाई देता है उनके जीवन में अचानक से धन का लाभ मिलता है, राहु के कारण व्यक्ति का विदेश यात्रा का योग बनता है,राजनितिक में लाभ मिलता है,भौतिक सुख सुविधा प्रदान करते है तथा इनके नकारत्मक प्रभाव से जीवन में नकरात्मक शक्तियां बढ़ जाती है धोखा मिलता है पारिवारिक कलेश बढ़ जाता है.दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है मानसिक स्थति ठीक नहीं रहता है.राहु एक राशि में 18 महीना विराजमान रहते है अब तक मीन राशि में थे अब यह कुम्भ राशि में गोचर किए है आज आपको बता रहे है राहु के गोचर से वैवाहिक जीवन पर कैसा प्रभाव रहेगा.

राहु कुम्भ राशि में गोचर से वैवाहिक जीवन पर कैसा रहने वाला है

राहु शनि की राशि कुम्भ में गोचर किए है राहु के मित्र शनि शुक्र और बुध है वही राहु का शत्रु ग्रह सूर्य चन्द्र मंगल है.राहु एक राशि में 18 महीना रहने के कारण ज्योतिषशास्त्र में इनका गोचर महत्वपूर्ण माना जाता है राहु वैवाहिक जीवन में विशेष परेशानी देता है जिसे व्यक्ति को कार्य में मन नहीं लगता है ,पर स्त्री के साथ सम्बन्ध बनता है जिसे पत्नी के साथ तालमेल की कमी बनता है,वाणी कठोर बनता है अपशब्द बाते ज्यादा निकलता है.शनि की राशि में राहु के विराजमान होने से कई राशि के वैवाहिक जीवन में सकारत्मक लाभ मिलेगा वही कई राशि के वैवाहिक जीवन में नकारत्मक प्रभाव भी दिखाई देगा .

क्या आपका नाम ‘I’ से शुरू होता है? ये देवता देंगे करियर में जबरदस्त सफलता

कुम्भ राशि में राहु कब तक रहेंगे

राहु शनि की राशि कुम्भ में 05 दिसंबर 2026 तक रहेंगे फिर मकर राशि में गोचर करेंगे. राहु गोचर मेष से मीन राशि के लिए वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा.

मेष

मेष राशि वाले को राहु के गोचर एकादश भाव में हुआ है जिसे वैवाहिक जीवन में असमंजस की स्थति बनेगी .पत्नी के साथ बात -विवाद बढ़ जायेगा.प्रयास करे ज्यादा समय घर से
बाहर व्यतित करे परिवारिक विवाद से दूर रहे.

वृष

वृष राशि वाले को राहु के गोचर दशम भाव में हुआ है जिसे वैवाहिक जीवन में बहुत सारे खुशियां प्रदान करने वाला है पत्नी के साथ रिश्ता मधुर बनेगा,परिवार में समय व्यतीत करना पड़ेगा जो लोग अविवाहित है विवाह को लेकर बात -चित चलेगा .

मिथुन

मिथुन राशि वाले को राहु का गोचर नवम भाव में हुआ है वैवाहिक जीवन में सचेत रहे बहुत परेशानी आ सकते है बेवजह के संदेह बनेगा जो आपके रिश्ते में दरार बना सकता है.

कर्क

कर्क राशि वाले को राहु का गोचर आठवें भाव में हुआ है वैवाहिक जीवन में अचानक में रिश्ता मजबूत प्रदान करेगे. परिवार में प्रसन्नता बढ़ जायेगा.पत्नी के प्रति प्रेम
विश्वास की उन्नति होगा.

सिंह

सिंह राशि वाले को राहु का गोचर सातवे भाव में हुआ है वैवाहिक जीवन में उथल पुथल मचेगा पत्नी के साथ छोटे छोटे बात पर विवाद बनेगा ,इस समय आप अपनी वैवाहिक
जीवन पर ध्यान दे .

कन्या

कन्या राशि वाले को राहु का गोचर छठे भाव में हुआ है. वैवाहिक जीवन अनुकूल रहेगा पत्नी के साथ आराम से समय व्यतीत करेगे,वैवाहिक रिश्ता मजबूत बनेगा एक दुसरे को समझ कर ले .

तुला

तुला राशि वाले को राहु का गोचर पंचम भाव में हुआ है वैवाहिक जीवन अनुकूल नहीं रहेगा छोटे -छोटे पुराने विवाद को लेकर एक दुसरे में बहस होगा वैवाहिक जीवन में एक दुसरे पर शंका बनेगा.अपना बाते किसी दुसरे से शेयर नहीं करे .

वृश्चिक

वृश्चिक राशि वाले को राहु के गोचर चौथे भाव में हुआ है वैवाहिक जीवन में तनाव बनेगा पति -पत्नी के साथ रिश्ता कमजोर दिखाई देगा ,पत्नी के स्वास्थ्य ज्यादा प्रभावित होगा
प्रयास करे घर से ज्यादा दुरी बनाए रखे .

धनु

धनु राशि वाले को राहु का गोचर तीसरे भाव में हुआ है वैवाहिक जीवन में अनबन की स्थति बनेगी पत्नी के साथ दुरी बन सकती है पहले से वैवाहिक जीवन में विवाद चल रहा है उन्हें सतर्क रहना पड़ेगा रिश्ता टूट सकता है.

मकर

मकर राशि वाले को राहु का गोचर दुसरे भाव में हुआ है वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा पत्नी के साथ खूब इंजॉय करेगे पति तथा पत्नी एक दुसरे को खूब सहयोग करेगे.यात्रा पर जाने का प्लान बनेगा समय का उपयोग करे .

कुम्भ

कुम्भ राशि वाले को राहु का गोचर पहले भाव में हुआ है वैवाहिक जीवन में अचानक से बदलाव दिखाई देगा .पति तथा पत्नी में अनबन की स्थति बनेगी वैवाहिक जीवन में पहले से मुकदमा चल रहा है या विवादित है सोच समझ कर निर्णय ले .

मीन

मीन राशि वाले को राहु का गोचर द्वादश भाव में हुआ है वैवाहिक जीवन मिला जुला रहेगा लेकिन आप दोनों को एक दुसरे पर विश्वास बढेगा अपने रिश्ते को मित्र के साथ शेयर नहीं करे दोनों के रिश्ते में तीसरा का इंट्री होगा .

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel