वृश्चिक राशि जुलाई 2025 का मासिक राशिफल
Scorpio Monthly Horoscope July 2025: हर किसी के मन में यह सवाल होता है कि आने वाला महीना उनके जीवन के किस क्षेत्र में सफलता या चुनौती लाएगा. परिवार, व्यापार, करियर और प्रेम—इन सब विषयों को लेकर चिंता स्वाभाविक है. आइए जानते हैं वृश्चिक राशि के जातकों के लिए जुलाई का महीना कैसा रहेगा और किन बातों का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है.
पारिवारिक जीवन
वृश्चिक राशि वालों के लिए जुलाई का पारिवारिक जीवन मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा. घर के सदस्यों के बीच असमंजस और तनाव की स्थिति बन सकती है. आपके व्यवहार और स्वभाव में लचीलापन जरूरी होगा. अहंकार को छोड़कर विनम्रता अपनाएं. भाई-बहन आपके कार्यों में सहयोग करेंगे. 15 जुलाई के बाद माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें, विशेषकर बाहर जाते समय.
Taurus Monthly Horoscope July 2025: वृषभ राशि वालों का विवाद की आशंका है, पढ़ें मासिक राशिफल
व्यवसाय और नौकरी
इस महीने व्यवसाय में न लाभ न हानि की स्थिति बनी रहेगी. साझेदारी में व्यापार कर रहे लोगों को पारदर्शिता और तालमेल बनाए रखने की जरूरत है. इस समय नया निवेश टालें, नुकसान की संभावना है. नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर सतर्कता रखनी चाहिए. 15 जुलाई के बाद परिस्थितियां सुधरेंगी, जिससे काम में आसानी आएगी और विवाद कम होंगे.
शिक्षा और करियर
विद्यार्थियों के लिए यह महीना संतुलित रहेगा. शनि पंचम भाव में स्थित हैं, जिससे पढ़ाई में मेहनत की जरूरत होगी. प्राथमिक शिक्षा के छात्रों को अधिक ध्यान देना होगा, जबकि उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को सफलता मिलने की संभावना है. मेडिकल या केमिकल फील्ड में अध्ययन कर रहे छात्रों को अच्छे अवसर मिल सकते हैं. करियर में संघर्ष बना रहेगा, लेकिन पूरी निष्ठा से किए गए प्रयास भविष्य में फल देंगे.
Virgo Monthly Horoscope July 2025: कन्या राशि के लिए पूंजी निवेश अनुकूल रहेगा, पढ़ें मासिक राशिफल
प्रेम और वैवाहिक जीवन
इस महीने प्रेम जीवन में तनाव और अनबन बनी रह सकती है. ग्रहों की स्थिति अनुकूल नहीं है, जिससे प्रेमी से कहासुनी हो सकती है. प्रेम को बनाए रखने के लिए संवाद और रोमांटिक पहल जरूरी है. वैवाहिक जीवन में भी थोड़ी तनावपूर्ण स्थितियां बन सकती हैं. इस समय वाणी पर संयम रखें और घर की बातों को ज्यादा तूल न दें.
Pisces Monthly Horoscope July 2025: मीन राशि वाले भावनाओं पर नियंत्रण रखें, पढ़ें मासिक राशिफल
स्वास्थ्य
जुलाई में स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता जरूरी है. वाहन चलाते समय विशेष सावधानी रखें, चोट लगने की संभावना है. मानसिक रूप से तनाव रहेगा, इसलिए योग और ध्यान अपनाएं. 15 जुलाई के बाद पाचन संबंधित समस्याएं जैसे गैस और अपच परेशानी का कारण बन सकती हैं. सही खानपान अपनाएं.
लकी नंबर: 4
लकी कलर: संतरी
उपाय
- प्रतिदिन बजरंगबाण का पाठ करें.
- हनुमान जी के दर्शन करें और चमेली का तेल चढ़ाएं.
जन्मकुंडली, वास्तु, रत्न परामर्श और व्रत-त्योहार से संबंधित जानकारी के लिए संपर्क करें:
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594 / 9545290847