24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साल 2023 की शुरुआत शनि गोचर से बन रहा विपरीत राजयोग, इन राशियों को होगा जबरदस्त फायदा

साल 2023 में शनि अपनी स्वराशि में प्रवेश करेंगे. इस परिवर्तन के कारण 3 राशियों पर विपरीत राजयोग का प्रभाव पड़ेगा. जिससे इन राशि के लोगों को धनलाभ, मान-सम्मान और तरक्की पाने के अच्छे योग मिलेंगे.

Shani Transit 2023: नए साल 2023 की शुरुआत में ही शनि ग्रह का राशि परिवर्तन होगा. शनि अगले साल 17 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. शनिदेव न्याय और कर्मों के आधार पर फल देने वाले ग्रह हैं. कुंभ राशि शनिदेव की स्वयं की राशि है. शनि के इस राशि परिवर्तन से साल 2023 में विपरीत राजयोग का निर्माण होने जा रहा है जिसके कारण इसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा. लेकिन 3 राशि के जातकों पर इस विपरीत राजयोग का बहुत ही शुभ प्रभाव होगा. जिससे इन राशि के लोगों को धनलाभ, मान-सम्मान और तरक्की पाने के अच्छे योग मिलेंगे. जानएि वो लकी राशियां कौन-कौन हैं.

वृषभ राशि

वृषभ राशि के स्वामी ग्रह शुक्र ग्रह हैं और शुक्र सुख, वैभव और सभी तरह के ऐशो आराम की सुविधा प्रदान करने वाले ग्रह हैं. 17 जनवरी 2023 को जब शनि राशि परिवर्तन होगा तब वृषभ राशि के जातकों पर विपरीत राजयोग बनेगा जो शुभ फल देने वाला रहेगा. आपकी कुंडली में यह गोचर 10वें भाव में होने जा रहा है. ज्योतिष के अनुसार यह भाव नौकरी और कार्यक्षेत्र का है. इसलिए वृषभ राशि के लोगों को नए साल में हर एक क्षेत्र में सफलता और तरक्की मिलेगी. धन लाभ के बेहतरीन मौके मिलेंगे. इस राशि के लोग विदेश यात्रा भी कर सकते हैं जहां उन्हें अच्छा पैसा कमाने में कामयाबी मिल सकती है. साल 2023 में नौकरी के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे.

तुला राशि

नए साल पर तुला राशि के जातकों की कुंडली के पंचम भाव में विपरीत राजयोग बनेगा. कुंडली का पांचवा स्थान प्रेम-संबंध और संतान का माना जाता है. इस योग के प्रभाव से तुला राशि के जातकों को नए साल पर नौकरी और बिजनेस में अच्छी सफलता मिलने की संभावना है. संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. नए साल पर आपके भौतिक सुखों में वृद्धि होगी.

Also Read: बहुत ही शुभ योग में हो रही साल 2023 की शुरुआत, कैसा बीतेगा पूरा साल?
धनु राशि

धनु राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती साल 2023 की शुरुआत में खत्म हो जाएगी. ऐसे में विपरीत राजयोग इस राशि के जातकों के लिए काफी शुभ संकेत है. शनिदेव साल 2023 में आपके तीसरे भाव में गोचर करेंगे. कुंडली का तीसरा स्थान साहस और पराक्रम का होता है. इस कारण से पूरे साल आपका आत्मविश्वास शिखकर पर बढ़ा हुआ रहेगा. नौकरी में प्रमोशन और आय में वृद्धि होने के प्रबल संकेत हैं. आपके अबतक के रूके हुए सभी काम पूरे होंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel