Surya Gochar July 2025: हर महीने सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, जिसे सूर्य का गोचर कहा जाता है. इसका प्रभाव न केवल मौसम में बदलाव लाता है, बल्कि व्यक्ति के जीवन, स्वास्थ्य, करियर और रिश्तों पर भी व्यापक असर डालता है. बीते 16 जुलाई 2025 को प्रातः सूर्य ने मिथुन से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश किया है. कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा, सूर्य के मित्र माने जाते हैं, इसलिए यह गोचर कई राशियों के लिए शुभ संकेत लेकर आया है. आइए जानते हैं, आपकी राशि पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा—
मेष राशि
सूर्य आपके चतुर्थ भाव में प्रवेश करेगा. इसका असर आपके मान-सम्मान में वृद्धि के रूप में दिखेगा. रुका हुआ धन मिल सकता है और आर्थिक स्थिति सुधरेगी. पारिवारिक मामलों में भी अनुकूलता रहेगी.
शनि हुए वक्री, बदल जाएगा इन राशियों का भाग्य
वृषभ राशि
सूर्य का गोचर तृतीय भाव में होगा, जिससे पारिवारिक सौहार्द बढ़ेगा और वाहन सुख के योग बनेंगे. नया वाहन खरीदने की संभावना है. भाइयों-बहनों से संबंध बेहतर होंगे.
मिथुन राशि
द्वितीय भाव में स्थित सूर्य पारिवारिक विवादों को सुलझाने और आर्थिक मजबूती का संकेत देता है. बोलने में संयम रखें. अटके कार्य पूरे होने की संभावना है.
कर्क राशि
आपकी राशि में सूर्य का प्रवेश आपके लिए ऊर्जा, आत्मविश्वास और सफलता के नए द्वार खोलेगा. व्यवसाय में विस्तार के योग हैं. नई शुरुआत के लिए उत्तम समय है.
सिंह राशि
बारहवें भाव में सूर्य का आना कुछ परेशानियों की आहट दे सकता है. वाहन सावधानी से चलाएं और अनावश्यक खर्चों से बचें. विदेश यात्रा या सरकारी कार्यों में रुकावट संभव है.
कन्या राशि
ग्यारहवें भाव का सूर्य आपको आत्मविश्वास और उपलब्धियों से भर देगा. लाभ के अवसर मिलेंगे. धार्मिक कार्यों और दान-पुण्य में रुचि बढ़ेगी.
तुला राशि
दशम भाव में सूर्य का गोचर करियर में तनाव ला सकता है. कार्यस्थल पर मतभेद संभव हैं. धैर्य और समझदारी से काम लें. अहंकार से बचें.
वृश्चिक राशि
नवम भाव में सूर्य का आगमन भाग्य में वृद्धि और काम में सफलता का संकेत है. यात्रा और अध्ययन के लिए अच्छा समय है. परिवार और मित्रों से सहयोग मिलेगा.
धनु राशि
अष्टम भाव में सूर्य अचानक लाभ या सफलता दिला सकता है, लेकिन स्वास्थ्य और आर्थिक मामलों में सतर्क रहें. जोखिम न लें.
मकर राशि
सप्तम भाव का सूर्य वैवाहिक जीवन में सामंजस्य और व्यापार में सहयोग देगा. सरकारी मदद मिलने के योग हैं. नए साझेदारी के कार्य शुरू हो सकते हैं.
कुंभ राशि
षष्ठ भाव में सूर्य का गोचर संघर्ष का संकेत है. शत्रुओं से सावधान रहें और स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कार्यक्षेत्र में तनाव हो सकता है.
मीन राशि
पंचम भाव में सूर्य का प्रभाव संतान से सुख, प्रेम संबंधों में मिठास और रुके हुए कार्यों की पूर्णता के रूप में दिखाई देगा. रचनात्मक कामों में सफलता मिलेगी.
विशेष परामर्श हेतु संपर्क करें:
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
(ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ)
8080426594 / 9545290847