Shubman Gill Kundali: दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद, भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट के एक नए युग में प्रवेश करेगी. इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार (24 मई) को किया गया. इसके साथ ही, गिल के रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी बनने पर औपचारिक मुहर भी लग गई है. आने वाला समय भारतीय क्रिकेट के ‘प्रिंस’ शुभमन गिल के लिए कई चुनौतियों से भरा रहने वाला है. आइए जानें ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से शुभमन की कुंडली के हिसाब से उनका कप्तान के रूप में भविष्य कैसा रहेगा.
ऐसा है शुभमन गिल का स्वभाव
शुभमन गिल का जन्म 08 सितम्बर 1999 को हुआ. जन्म का समय 12:00 रात्रि है. जन्म स्थान पंजाब है. शुभमन गिल का जन्म वृष लग्न में हुआ है. शुभमन दोस्ती में वे कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं. वे अपने गुस्से को नियंत्रित कर लेते हैं. जब बहुत तेज गुस्सा आता है, तब उन्हें नियंत्रण करना कठिन हो जाता है. उस समय उनके किसी के साथ संबंध खराब हो जाते हैं. उन्हें स्वादिष्ट भोजन बहुत पसंद है. वे बहुत मेहनती रहेंगे. काम के दौरान वे बहुत सख्त रहेंगे. अपने काम पर वे अटल रहेंगे. उनमें सबसे अच्छा गुण यह है कि वे अपने काम को दूसरों से कैसे निकालें.
PM Modi की कुंडली में ग्रहों का नया खेल
शुभमन की प्रतिष्ठा में होगी वृद्धि
शुभमन गिल की कुंडली में शुक्र की महादशा 11 फरवरी 2013 से शुरु हुई है जो 11 फरवरी 2033 तक चलेगी. शुक्र मिथुन राशि में है, जो अपने मित्र राशि में स्थित है और दशम भाव में विराजमान है. इनकी दृष्टि चौथे भाव पर बन रही है, जिसके अंतर्गत इनकी करियर में उन्नति हुई है, विशेषकर 10 जून 2016 के बाद इनकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई. इनके दैनिक जीवन में कई बदलाव आए हैं. पारिवारिक सहयोग भी अच्छा मिला है. 30 अक्टूबर 2023 से राहु और केतु का गोचर होगा, जिसके बाद इनके करियर में निखार आएगा. इनकी बौद्धिक क्षमता का विकास होगा और आकस्मिक प्रसिद्धि प्राप्त होगी. आप जैसी इच्छा करेंगे, वैसा ही होगा. इस समय इनके मन में धार्मिक विचार उत्पन्न होंगे, जिससे इनके अंदर की नकारात्मक शक्ति समाप्त होगी. शुभम गिल इस समय अच्छे खेल का प्रदर्शन करेंगे.