27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लगातार 8वें साल विंबल्डन को मिलेगी नई वीमेंस चैंपियन, इन दो खिलाड़ियों के बीच होगा फाइनल

Amanda Anisimova vs Iga Swiatek in Wimbledon 2025 Final: विंबलडन 2025 के महिला सिंगल्स फाइनल में इगा स्वियातेक ने पहली बार जगह बना ली है. सेमीफाइनल में स्वियातेक ने बेलिंडा बेनसिच को 6-2, 6-0 से हराया, जबकि अमांडा अनिसिमोवा ने वर्ल्ड नंबर 1 सबालेंका को 6-4, 4-6, 6-4 से हराकर चौंकाया. अब फाइनल में स्वियातेक और अनिसिमोवा आमने-सामने होंगी.

Wimbledon 2025 Women Singles Final: पोलैंड की पूर्व वर्ल्ड नंबर वन टेनिस स्टार इगा स्वियातेक (Iga Swiatek) ने विंबलडन फाइनल में पहली बार जगह बना ली है. आठवीं वरीयता प्राप्त स्वियातेक ने गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबले में 35वीं रैंक की बेलिंडा बेनसिच को 6-2, 6-0 से हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया. यह मुकाबला सेंटर कोर्ट पर खेला गया और स्वियातेक ने केवल 1 घंटे 12 मिनट में अपने प्रतिद्वंद्वी को बाहर का रास्ता दिखा दिया. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में तेरहवीं वरीयता प्राप्त अमांडा अनिसिमोवा (Amanda Anisimova) ने, शीर्ष रैंकिंग पर काबिज आर्यना सबालेंका को, 6-4, 4-6, 6-4 से हराकर उलटफेर करते हुए, अपने करियर में पहली बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में प्रवेश किया. 

Amanda Anisimova vs Iga Swiatek in Wimbledon 2025 Final: फाइनल में स्वियातेक का सामना अमेरिका की 13वीं वरीयता प्राप्त अमांडा अनीसिमोवा से होगा. इस तरह लगातार आठवीं बार विम्बलडन को नई महिला चैंपियन मिलेगी. पेशेवर सर्किट में ये दोनों खिलाड़ी अब तक आमने-सामने नहीं हुई हैं. जूनियर स्तर पर दोनों की एकमात्र भिड़ंत में अनीसिमोवा विजयी रही थीं.

शानदार फॉर्म में हैं स्वियातेक

स्वियातेक अब अपने खिताबी सूखे को खत्म करना चाहेंगी, क्योंकि उन्होंने पिछले साल फ्रेंच ओपन के बाद कोई ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीता है. विंबलडन वह ग्रैंड स्लैम है जहां उनका अब तक का प्रदर्शन सबसे कमजोर रहा है, लेकिन इस बार वह घास के कोर्ट पर शानदार लय में दिख रही हैं. उन्होंने दो हफ्ते पहले बैड होमबर्ग टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी और अब विंबलडन के फाइनल में भी पहुंच गई हैं.

पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्वियातेक का रिकॉर्ड फाइनल मुकाबलों में शानदार रहा है. उन्होंने अब तक खेले गए सभी पांचों ग्रैंड स्लैम फाइनल जीते हैं, जिनमें चार फ्रेंच ओपन (2020, 2022-24) और एक 2022 यूएस ओपन शामिल है. सबालेंका अक्टूबर में स्वियातेक को हटाकर शीर्ष पर पहुंची थी. सबालेंका इस हार से सेरेना विलियम्स के बाद लगातार चार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनने से चूक गईं. तेइस साल की अनिसिमोवा का विम्बलडन खत्म होने के बाद पहली बार डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाना तय है, चाहे खिताबी मुकाबले का नतीजा कुछ भी रहे. 

Cricket 2025 07 11T124406.241
Amanda anisimova vs iga swiatek in wimbledon 2025 final.

अनीसिमोवा का प्रदर्शन रहा शानदार

वहीं अनीसिमोवा ने गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर वन आर्यना सबालेंका को 6-4, 4-6, 6-4 से हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल हासिल किया. यह मैच 2 घंटे 37 मिनट चला. यह उनकी किसी भी वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी पर पहली जीत थी, जबकि यह उनका टॉप-5 खिलाड़ियों पर कुल छठा जीत है. खास बात ये है कि इनमें से चार जीत उन्होंने सबालेंका के खिलाफ ही दर्ज की हैं और अब उनका आपसी रिकॉर्ड 6-3 हो गया है.

इस सीजन में घास के कोर्ट पर अनीसिमोवा का प्रदर्शन बेहद दमदार रहा है. उन्होंने 12 मुकाबले जीते हैं और सिर्फ दो में हार झेली है. चार हफ्ते पहले उन्होंने क्वीन क्लब चैंपियनशिप का फाइनल खेला और बर्लिन में क्वार्टरफाइनल तक पहुंचीं. 23 वर्षीय अनीसिमोवा इस सदी में जन्म लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने विंबलडन फाइनल में जगह बनाई है.

अंग्रेजों की ऐसी स्लेजिंग! कोहली स्टाइल में गिल और सिराज ने जमकर किया ट्रोल, बजाया बैजबॉल का बाजा

ऋषभ पंत ने कामरान अकमल और धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा, इस मामले में बने टॉप एशियन क्रिकेटर

‘केएल, देख ले नहीं तो…’, जडेजा भूले नहीं राहुल की गलती, लॉर्ड्स में दे दी सीधी चेतावनी

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel