24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengaluru Stampede: कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरू भगदड़ के लिए RCB को जिम्मेदार बताया, इस दिग्गज खिलाड़ी पर भी लगाए आरोप

Bengaluru Stampede Karnataka Government Blamed RCB Virat Kohli: कर्नाटक सरकार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), उनके इवेंट पार्टनर डीएनए नेटवर्क्स और कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के लिए जिम्मेदार ठहराया है. सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, आयोजकों ने बिना पूर्व अनुमति और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के विजय परेड का आयोजन किया, जिससे भारी भीड़ उमड़ी और भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस को जरूरी जानकारी नहीं दी गई थी, जिससे वे समय रहते पर्याप्त इंतजाम नहीं कर सके.

Bengaluru Stampede Karnataka Govt Blamed RCB Virat Kohli: कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), इवेंट पार्टनर डीएनए नेटवर्क्स और कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर चार जून को हुई ‘विजय परेड’ का आयोजन बिना किसी पूर्व अनुमति और प्रशासनिक समन्वय के किया.
यह परेड RCB की सोशल मीडिया पोस्ट से अचानक घोषित की गई, जिससे अचानक भीड़ उमड़ पड़ी. अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल से पहले महज सूचना पत्र देकर केवल संभावना जताई गई थी कि अगर RCB जीती तो परेड होगी, लेकिन अनुमति की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई.

पुलिस ने भीड़, सुरक्षा, और यातायात प्रबंधन की जानकारी के अभाव में अनुमति देने से मना कर दिया था. बावजूद इसके, RCB ने अपने स्तर पर परेड की घोषणा कर दी. सरकार की रिपोर्ट बताती है कि आयोजकों ने कानून के तहत जरूरी फॉर्मेट में आवेदन नहीं दिया, जिससे पुलिस पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं कर पाई.

Virat With Ipl Trophy
Bengaluru stampede: कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरू भगदड़ के लिए rcb को जिम्मेदार बताया, इस दिग्गज खिलाड़ी पर भी लगाए आरोप 3

Bengaluru Stampede: तीन लाख से ज्यादा की भीड़, 11 मौतें 

चार जून को अचानक हुए इस आयोजन में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. BMRCL के आंकड़ों के अनुसार उस दिन बेंगलुरु मेट्रो में करीब 9.66 लाख यात्रियों ने सफर किया, जबकि सामान्य औसत छह लाख होता है. रिपोर्ट में कहा गया कि कुल मिलाकर पैदल, निजी और सार्वजनिक साधनों से तीन लाख से अधिक लोग आयोजन स्थल के आसपास पहुंचे.

सोशल मीडिया पर RCB द्वारा किए गए पोस्टों ने स्थिति और बिगाड़ दी. मुफ्त पास की घोषणा भीड़ जुटने के बाद की गई, जिससे नियंत्रित एंट्री संभव नहीं रही. रिपोर्ट के मुताबिक, आयोजकों ने भीड़ प्रबंधन, प्रवेश व्यवस्था, साइनेज, प्रशिक्षित स्टाफ और आपातकालीन सेवाओं की कोई तैयारी नहीं की थी. परिणामस्वरूप, भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई.

सरकार ने सौंपी रिपोर्ट, पांच पुलिस अधिकारी निलंबित

सरकार ने मामले की जांच कर उच्च न्यायालय को रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में RCB, डीएनए नेटवर्क्स और केएससीए को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया गया है. सरकारी आदेश में साफ किया गया है कि आयोजकों की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ.

हालांकि, पुलिस ने आखिरी समय में कंट्रोल रूम, डायवर्जन पॉइंट, बैरिकेड्स और कानून व्यवस्था के लिए 654 अधिकारी तैनात किए थे, लेकिन तैयारी न होने के कारण वे स्थिति को पूरी तरह काबू में नहीं ला सके. सरकार ने कार्रवाई करते हुए 5 जून को पांच पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया, जिनमें तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शामिल हैं.

ये भी पढे…

IND W vs ENG W: वर्ल्ड कप को लेकर इस भारतीय खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, “तैयारियों सही दिशा में…”

IND vs ENG: मैनचेस्टर में 27 शतक वाले इस खिलाड़ी को मिलेगी जगह! पिछली दो सीरीज में नहीं मिला मौका

ICC Rankings: कोहली का ‘विराट दबदबा’ कायम, वर्ल्ड क्रिकेट में बनाया नया कीर्तिमान

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel