24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘रोहित शर्मा डिजर्व करते हैं ये चीज’, युवराज सिंह ने की तारीफ

T20 World Cup 2024 से पहले भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने रोहित शर्मा को लेकर बनाया दिया है. उन्होंने रोहित की जानकार तारीफ की है. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

T20 World Cup 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. मौजूदा समय में सभी खिलाड़ी भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2024 में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं. आप सभी को बता दें, टी20 विश्व कप 2024 को शुरू होने में अब केवल 23 दिन शेष रह गए हैं.  टी20 विश्व कप 2024 को लेकर अभी तैयारी हो चुकी है. वहीं पहला मुकाबला शनिवार, 1 जून को डलास में यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा. टी20 विश्व कप 2024 से पहले भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने रोहित शर्मा को लेकर बनाया दिया है. बता दें, रोहित शर्मा को शुरू से लेकर अभी तक के क्रिकेट के सफर को युवराज सिंह ने करीब से देखा है. मौदूजा समय में रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान है पर युवराज उन्हें काफी समय से जान रहे हैं. काफी समय तक दोनों एक ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहे हैं. रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर बात करते हुए युवराज सिंह ने कहा, ‘मैं वास्तव में रोहित शर्मा को विश्व कप ट्रॉफी और विश्व कप पदक के साथ देखना चाहता हूं. वह वास्तव में इसका हकदार है.’

T20 World Cup 2024: रोहित वास्तव में इसका हकदार है: युवराज सिंह

भारतीय टीम को दो बार करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत को हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद  कप्तान रोहित शर्मा काफी टूट गए थे. वहीं एक बार फिर भारतीय कप्तान मैदान में वापसी करने के लिए तैयार है. रोहित शर्मा को लेकर इस टी20 विश्व कप के एंबेसडर युवराज सिंह ने आईसीसी के एक इवेंट में मियामी में कहा, ‘रोहित शर्मा की मौजूदगी काफी अहम रहने वाली है. मुझे लगता है कि हमें वास्तव में एक अच्छे कप्तान की जरूरत है, एक समझदार कप्तान जो दबाव में अच्छे फैसले ले। और वह उनको लेने वाला है. मैं वास्तव में रोहित शर्मा को विश्व कप ट्रॉफी और विश्व कप पदक के साथ देखना चाहता हूं. वह वास्तव में इसका हकदार है.’

T20 World Cup 2024: कप्तानी के लिए रोहित बेस्ट: युवराज

अपनी बातों को आगे रखते हुए युवराज सिंह ने कहा, ‘जब हम वनडे विश्व कप 2023 हारे तब भी वह भारतीय टीम के कप्तान थे. उन्होंने अपनी कप्तानी में आईपीएल में पांच बार ट्रॉफी उठाई है. मुझे लगता है कि हमें भारत की कप्तानी के लिए उनके जैसे किसी व्यक्ति की जरूरत है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, रोहित शर्मा ने जब भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था. उस दौरान युवराज सिंह टीम का हिस्सा थे. दोनों ने साथ में 2007 में टी20 विश्व कप खेला था, जिसे भारत ने जीता था. वहीं इन दोनों ही खिलाड़ियों ने साथ में आईपीएल में मुंबई के तरफ से भी खेला है.

T20 World Cup 2024: इस सीजन ऐसा रहा है रोहित का प्रदर्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दें, रोहित शर्मा इस सीजन मुंबई इंडियंस के तरफ से कप्तान के तौर पर नहीं खेल रहे हैं. उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए अपनी टीम के लिए अभी तक खेले गए 12 मुकाबलों में कुल 330 रन बनाए हैं. जिसमें से रोहित के बल्ले से केवल एक शतक निकले हैं. वहीं रोहित अभी तक दो बार अर्धशतक से चूक गए हैं. उनके बल्ले से अभी तक खेले गए 12 मुकाबलों में कुछ इस प्रकार से (43, 26, 0, 49, 38, 105, 36, 6, 8, 4, 11, 4 ) रन निकले हैं.

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel