23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG 3rd Test Highlights: भारत और इंग्लैंड की पहली पारी बराबर स्कोर पर खत्म

IND vs ENG 3rd Test Day 3 Live Score Updates: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को भारत की पहली पारी 387 रन पर समाप्त हो गई. इंग्लैंड ने इससे पहले अपनी पहली पारी में 387 ही रन बनाये थे. शुरुआती पारी के बाद दोनों टीमों का स्कोर एक समान है. भारत के लिए लोकेश राहुल ने 100 जबकि ऋषभ पंत ने 74 और रविंद्र जडेजा ने 72 रनों की शानदार पारी खेली. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 84 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर को एक-एक सफलता मिली.

लाइव अपडेट

IND vs ENG 3rd Test Day 3 Live Score Updates: तीसरे दिन का खेल समाप्त

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के दो रन बनाए हैं. भारत को चौथे दिन सभी विकेट चटकाने होंगे, तभी मैच निर्णायक हो पाएगा. भारत की पहली पारी 387 के स्कोर पर समाप्त होने के बाद इंग्लैंड ने खेलना शुरू किया. इंग्लैंड को दूसरी पारी में केवल एक ओवर खेलने का मौका मिला और तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया.

IND vs ENG 3rd Test Day 3 Live Score Updates: 387 पर भारतीय पारी समाप्त

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 387 रन बनाए, जो इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर के ठीक बराबर है. भारत की ओर से केएल राहुल ने शतक, जबकि ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक जड़ा. अब तीसरे ही दिन इंग्लैंड को बल्लेबाजी करनी होगी और भारतीय गेंदबाज कुछ विकेट निकालने का प्रयास करेंगे.

IND vs ENG 3rd Test Day 3 Live Score Updates: जडेजा आउट, बनाए 72 रन

स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 72 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. जडेजा की पारी की वजह से भारत पहली पारी में इग्लैंड के स्कोर के लगभग बराबर पहुंच गया है. जडेजा के आउट होने के बाद आकाश दीप क्रीज पर आए और जोफ्रा आर्चर की गेंद पर छक्का जड़ दिया.

IND vs ENG 3rd Test Day 3 Live Score Updates: जडेजा ने जड़ा पचासा

रवींद्र जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 87 गेंद पर अपना पचासा पूरा किया. जडेजा की यह पारी भारत के लिए बेहद खास है, क्योंकि टीम इंडिया अब भी इंग्लैंड के स्कोर से 50 से ज्यादा रनों से पीछे है. भारत बढ़त लेने की फिराक में है. भारत ने 6 विकेट गंवा दिए हैं.

IND vs ENG 3rd Test Day 3 Live Score Updates: पंत ने तोड़ा रिचर्ड्स का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ने वाले उपकप्तान शुभमन गिल अब इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अब तक उन्होंने 35 छक्के लगाए हैं, जो महान विव रिचर्ड्स के 34 छक्कों से एक ज्यादा है.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के

35 ऋषभ पंत

34 विव रिचर्ड्स

30 टिम साउदी

27 यशस्वी जयसवाल

26 शुभमन गिल

IND vs ENG 3rd Test Day 3 Live Score Updates: राहुल आउट, जड़ा शतक

केएल राहुल ने लॉर्ड्स के मैदान पर अपना दूसरा शतक जड़ा. हालांकि शतक जड़ने के तुरंत बाद राहुल आउट हो गए. बशीर की गेंद पर राहुल ने स्लिप में कैच थमा दिया. राहुल के आउट होने से टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हुआ है, क्योंकि टीम अब भी इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर से 133 रन पीछे है. भारत के पांच बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. क्री पर रवींद्र जडेजा का साथ देने नीतीश कुमार रेड्डी आए हैं.

IND vs ENG 3rd Test Day 3 Live Score Updates: पंत हुए रनआउट

टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत 74 के स्कोर पर रन आउट हो गए हैं. पंत से बड़ी पारी की उम्मीद थी और वह शानदार बल्लेबाजी भी कर रहे थे. मोहम्मद बशीर की गेंद को रोकने के बाद पंत ने एक रन लेने का फैसला किया और राहुल को दौड़ने का इशारा किया. राहुल सुरक्षित क्रीज पर पहुंच गए, लेकिन पंत आउट हो गए. भारत को लंच ब्रेक से पहले एक बड़ा झटका लगा है. लंच तक भारत ने 4 विकेट गंवाकर 248 रन बना लिए हैं.

IND vs ENG 3rd Test Day 3 Live Score Updates: पंत का पचासा

टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने बेन स्टोक्स की गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. पंत 49 पर खेल रहे थे और स्टोक्स ने एक ऊंची गेंद फेंकी, जिसे पंत ने हवा में बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया. दूसरी ओर केएल राहुल 84 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs ENG 3rd Test Day 3 Live Score Updates: पंत का पचासा

उपकप्तान ऋषभ पंत ने बेन स्टोक्स की गेंद पर शानदार छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. वह 49 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे. स्टोक्स की आखिरी गेंद को पंत ने हवा में बाउंड्री के बाहर पहुंचाया और अपना स्कोर 55 रन कर लिया. दूसरी ओर केएल राहुल 84 के स्कोर पर खेल रहे हैं. वह भी जल्द ही अपना शतक पूरा कर लेंगे.

पंत और राहुल के बीच 100 रनों की साझेदारी

केएल राहुल और द्वषभ पंत के बीच 100 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 153 गेंद पर 100 रनों की साझेदारी की है. पंत 48 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि राहुल 84 के स्कोर पर हैं. राहुल से एक शानदार शतक की उम्मीद की जा रही है. भारत का स्कोर 200 के पार पहुच गया है. अब भी टीम इंडिया 180 रन पीछे है.

IND vs ENG 3rd Test Day 3 Live Score Updates: तीसरे दिन का खेल शुरू

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. उपकप्तान ऋषभ पंत और केएल राहुल भारत की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. राहुल अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं, जबकि चोट के बावजूद पंत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत आज पहली पारी में बढ़त लेना चाहेगा और एक बड़े स्कोर पर अपनी पारी समाप्त करना चाहेगा

IND vs ENG 3rd Test Day 3 Live Score Updates: तीसरे दिन की पिच रिपोर्ट-

चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि दूसरे दिन पिच में थोड़ी तेजी आ गई है और सीमर्स को थोड़ी बहुत मूवमेंट भी मिल रही है. भारत को यहां एक मजबूत साझेदारी बनानी होगी. पिच का रंग भूरा है. बाएं हाथ के बल्लेबाजों के ऑफ स्टंप के बाहर स्पिनर्स के लिए थोड़ी बहुत खुरदुराहट है. आज टेस्ट क्रिकेट का एक रोमांचक दिन होने वाला है.

IND vs ENG 3rd Test Day 3 Live Score Updates: भारतीय बल्लेबाजों को पहली पारी में एक बड़ी और मैच को परिभाषित करने वाली साझेदारी बनानी होगी अगर वे खुद को एजबेस्टन जैसी स्थिति में लाना चाहते हैं.

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel