23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG 3rd Test Day 5 Live: इंग्लैंड ने जीता लॉर्ड्स टेस्ट, 22 रन से हारा भारत, जडेजा की फिफ्टी

IND vs ENG 3rd Test Day 5 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के अंत से इंग्लैंड की गर्मी ने असर दिखाया और चौथे दिन तक खिलाड़ियों के बीच विवाद और तनाव चरम पर पहुंच गया. लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच में दोनों टीमों ने पहली पारी में 387 रन बनाए. इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 पर सिमट गई. भारत को 193 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन चौथे दिन स्टंप्स तक टीम 58/4 के संकट में आ गई. गिल, नायर, जायसवाल और आकाशदीप सस्ते में आउट हुए. अब पांचवें दिन भारत की उम्मीदें केएल राहुल (33*) और ऋषभ पंत पर टिकी हैं.

लाइव अपडेट

टी ब्रेक, भारत को चाहिए 30 रन

IND vs ENG 3rd Test Day 5 Live Score Updates: लॉर्ड्स टेस्ट मैच के आखिरी दिन में टी ब्रेक हो गया है. भारत का स्कोर 163 रन 9 विकेट के नुकसान पर है. टीम इंडिया को जीत के लिए 30 रन की जरूरत है. भारत के लिए जडेजा 56 रन बनाकर क्रीज पर खेल रहे हैं तो दूसरी ओर से सिराज 2 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए मात्र एक विकेट की तलाश है.

जडेजा का अर्धशतक, इंग्लैंड को एक विकेट चाहिए

IND vs ENG 3rd Test Day 5 Live Score Updates: लॉर्ड्स टेस्ट मैच की चौथी पारी में रवींद्र जडेजा ने शानदार अर्धशतक लगाया है. एक तरफ से जहां टीम इंडिया के विकेट गिर रहे है, वहीं दूसरा छोर जडेजा संभाल कर खड़े हैं. टीम इंडिया का स्कोर 159रन हो चुका है. भारत को जीत के लिए 34 रन की जरूरत है. वहीं इंग्लैंड को मात्र एक विकेट चाहिए जीत अपने नाम करने के लिए.

जडेजा-बुमराह की साझेदारी टूटी, बुमराह आउट

IND vs ENG 3rd Test Day 5 Live Score Updates: इंग्लैंड टीम को नौवां विकेट मिल चुका है, टीम को अब जीत के लिए 1 विकेट की जरूरत है. भारत का स्कोर 147 रन पर 9 विकेट है. जडेजा क्रीज पर 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 46 रनों की जरूरत है.

लक्ष्य से 55 रन पीछे भारत

IND vs ENG 3rd Test Day 5 Live Score Updates: टीम इंडिया का स्कोर अभी 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन हो गया है. क्रीज पर जडेजा और बुमराह बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ियों के बीच 26 रन की साझेदारी हो चुकी है. टीम इंडिया को अब जीत के लिए 55 रन चाहिए, वहीं इंग्लैंड को 2 विकेट की जरूरत है.

लक्ष्य से 55 रन पीछे भारत

IND vs ENG 3rd Test Day 5 Live Score Updates: टीम इंडिया का स्कोर अभी 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन हो गया है. क्रीज पर जडेजा और बुमराह बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ियों के बीच 26 रन की साझेदारी हो चुकी है. टीम इंडिया को अब जीत के लिए 55 रन चाहिए, वहीं इंग्लैंड को 2 विकेट की जरूरत है.

भारत को जीत के लिए चाहिए 70 रन

IND vs ENG 3rd Test Day 5 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन का दूसरा सेशन चल रहा है. टीम इंडिया के 8 विकेट गिर चुके हैं. क्रीज पर जडेजा और बुमराह खेल रहे है. इंग्लैंड को जीत के लिए 2 विकेट की जरूरत है, वहीं भारत को 70 रन की दरकार है.

लंच ब्रेक, इंग्लैंड जीत से दो कदम दूर

IND vs ENG 3rd Test Day 5 Live Score Updates: पांचवें दिन के खेल का पहला सेशन खत्म हो गया है. आखिरी दिन का पहला सेशन इंग्लैंड टीम के नाम रहा, टीम को इस मैच को जीतने के लिए 2 विकेट की जरूरत है. टीम इंडिया का स्कोर 112 रन 8 विकेट के नुकसान पर हो गया है. क्रीज पर जडेजा 17 रन बनाकर खेल रहे है और भारत को जीत के लिए अभी 81 रन की जरूरत है.

टीम इंडिया का स्कोर 100 रन पहुंचा

IND vs ENG 3rd Test Day 5 Live Score Updates: टीम इंडिया इस मैच को जीतने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. टीम का स्कोर 100 रन हो चुका है. क्रीज पर जडेजा और रेड्डी बने हुए हैं. भारत को जीत के लिए 93 रन की जरूरत है, वहीं इंग्लैड को भी 3 विकेट की दरकार है.

100 के करीब पहुंचा भारत का स्कोर

IND vs ENG 3rd Test Day 5 Live Score Updates: टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए 94 रन की जरूरत है. भारत का स्कोर 99 रन हो चुका है, क्रीज पर जडेजा और रेड्डी बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड भी जीत से 3 विकेट की दूरी पर है.

भारत का सातवां विकेट गिरा, सुंदर आउट

IND vs ENG 3rd Test Day 5 Live Score Updates: भारतीय टीम का सातवां विकेट गिर गया है. टीम इंडिया को जीत के लिए 107 रन की जरूरत है. वॉशिंग्टन सुंदर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. क्रीज पर अभी जडेजा और रेड्डी मौजूद हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 3 विकेट की जरूरत है.

भारत को लगा बड़ा झटका, केएल राहुल आउट

IND vs ENG 3rd Test Day 5 Live Score Updates: टीम इंडिया की जीत की उम्मीद पर अब पानी फिरता नजर आ रहा है. टीम की उम्मीद केएल राहुल 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत को जीत के लिए 112 रन की जरूरत है. वहीं इंग्लैंड जीत से महज 4 विकेट की दूरी पर है.

अर्धशतक के करीब पंत, भारत को चाहिए 112 रन

IND vs ENG 3rd Test Day 5 Live Score Updates: टीम इंडिया के अभी 5 विकेट गिर चुके है. क्रीज पर राहुल और जडेजा खेल रहे हैं. राहुल 39 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. वहीं जडेजा 7 रन पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को 112 रन की जरूरत है.

पंत क्लीन बोल्ड, भारत को पांचवां झटका

टीम इंडिया को पांचवां झटका लगा है. उपकप्तान ऋषभ को जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड कर दिया है. पंत 7 रन बनाकर आउट हुए हैं. भारत को जीत के लिए अब भी 100 से ज्यादा रनों की जरूरत है. केएल राहुल का साथ देने क्रीज पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आए हैं.

पाचवे दिन का खेल शुरू, क्रीज पर आए पंत

IND vs ENG 3rd Test Day 5 Live Score Updates: तीसरे टेस्ट मैच का अंतिम दिन का खेल शुरू हो चुका है. केएल राहुल 33 रन बनाकर क्रीज पर बन हुए हैं. वहीं उपकप्तान ऋषभ पंत भी आज के दिन के आगाज के लिए मैदान पर आ गए हैं. भारतीय टीम को जीत के लिए 135 रन की जरूरत है.

IND vs ENG 3rd Test Day 5 Live Score Updates: अंतिम दिन के लिए पिच रिपोर्ट:

नासिर हुसैन ने बताया: इस पिच पर 8 मीटर की लेंथ हिट करना बेहद जरूरी है. जसप्रीत बुमराह ने इसे बखूबी पहचाना और पहले ही दिन नई गेंद से इस लेंथ को साध लिया. हैरानी की बात ये रही कि जोफ्रा आर्चर यह नहीं कर पाए. आर्चर की गेंदबाजी कुछ ज्यादा ही फुल रही. स्टोक्स ने इस लेंथ को बिल्कुल सटीक पकड़ा, खासकर नर्सरी एंड से गेंदबाजी करते हुए. मेरी राय में, इंग्लैंड को स्टोक्स को उसी नर्सरी एंड से गेंदबाजी करानी चाहिए.

दूसरी ओर, पैविलियन एंड से थोड़ी स्विंग देखने को मिली, जिसे ब्रायडन कार्स ने अच्छी तरह इस्तेमाल किया. इसलिए मैं उन्हीं दो गेंदबाजों से शुरुआत करने की सलाह दूंगा. बशीर चोट के कारण मैदान से बाहर थे, लेकिन पिच पर उनके लिए थोड़ा रफ (खुरदुरापन) बन गया है. इंग्लैंड को चाहिए कि वह बशीर को मैदान पर वापस लाए और उन्हें गेंदबाजी में लगाए. पहला घंटा इस टेस्ट के लिए बेहद निर्णायक होगा.

IND vs ENG 3rd Test Day 5 Live Score Updates: लॉर्ड्स में भारत द्वारा चेज किया गया सबसे बड़ा स्कोर

भारत ने इस मैदान पर अब तक केवल 134 रन का ही हाईएस्ट स्कोर ही चेज किया है. 1986 में कपिल देव की अगुवाई मेंं टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. वैसे इस मैदान पर ही भारत केवल 3 मैच जीता है. 1986 के अलावा 2014 में एमएस धोनी के नेतृत्व में 95 रनों से और 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने जो रूट की इंग्लिश टीम को 151 रनों से हराया था.

IND vs ENG 3rd Test Day 5 Live Score Updates: सीरीज में आगे हो जाएगी टीम इंडिया

भारत अगर यह मैच जीतता है, तो पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे हो जाएगा. इस शृंखला का पहला मैच लीड्स में खेला गया, जिसे इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता. वहीं एजबेस्टन बर्मिंघम में खेला गया दूसरा टेस्ट भारत ने 336 रन से जीता. अब लॉर्ड्स में जीत के लिए भारत को 135 रन की दरकार है, जबकि उसके पास 6 विकेट शेष हैं.

आकाशदीप ने ऋषभ पंत को बचाया

भारत ने तीसरा विकेट कप्तान शुभमन गिल के रूप में गंवाया. गिल केवल 6 रन बनाकर चलते बने. टीम इंडिया की नैया पार लगाने के लिए ऋषभ पंत भी आ सकते थे, लेकिन पंत को दिन के अंतिम पहर में बल्लेबाजी करना पसंद नहीं है. यह खुलासा किया है, टीम इंडिया के पूर्व दिग्ग्ज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने. अश्विन ने मीरपुर टेस्ट का किस्सा बताया, जहां पंत ने राहुल द्रविड़ से कहा था, "मैं बैटिंग करने नहीं जा रहा." तब पंत के मना करने पर अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट को नाइटवॉचमैन के रूप में भेजा गया था. अश्विन ने ये बातें अपने यूट्यूब चैनल पर साझा कीं और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और ऐसा ही किस्सा भी बताया.

ऐसे में आकाशदीप ने ही पंत को क्रीज पर आने से बचाया. हालांकि पंत की उंगली में चोट भी उनके ग्राउंड में न उतरने की एक वजह रही होगी. वे दिन में विकेट कीपिंग करने भी नहीं उतरे थे. पंत भारत की पहली पारी में चोट और दर्द के बावजूद क्रीज पर टिके रहे और 74 रन बनाकर भारत के लिए महत्वूपर्ण योगादन दिया. ऐसे में पंत भारत की एक बड़ी उम्मीद रहेंगे.

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel