लाइव अपडेट
इंग्लैंड भारत से 133 रन पीछे, दो विकेट गंवाए
IND vs ENG 4th Test Day 2 Highlights: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में दो विकेट पर 225 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने पर ओली पोप 20 जबकि जो रूट 11 रन बनाकर खेल रहे थे. सलामी बल्लेबाजों बेन डकेट और जैक क्रॉली ने क्रमश: 94 और 84 रन की पारी खेली. भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा और अंशुल कंबोज ने एक-एक विकेट चटकाया. भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे जिससे इंग्लैंड की टीम सिर्फ 133 रन पीछे है. भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी खेली.
बेन डकेट आउट, अंशुल कंबोज का पहला विकेट
IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Score Updates: खतरनाक सलामी बल्लेबाज बेन डकेट आउट हो गए हैं. टेस्ट डेब्यू कर रहे अंशुल कंबोज ने डकेट को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. डकेट ने 100 गेंद पर 94 रनों की बहुत ही तेज पारी खेली, लेकिन शतक से चूक गए. यह इंटरनेशनल क्रिकेट में कंबोज का पहला विकेट है. कंबोज की गेंद पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने डकेट का आसान कैच पकड़ा.
जैक क्रॉली आउट, इंग्लैंड को पहला झटका
IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Score Updates: ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आखिरकार टीम इंडिया को पहली सफलता दिला दी है. उन्होंने आक्रामक बल्लेबाज जैक क्रॉली को आउट कर दिया है. क्रॉली 84 रन बनाकर आउट हुए हैं. जडेजा ने उस सलामी जोड़ी को तोड़ा, जिसने पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी की. जडेजा की गेंद पर केएल राहुल ने क्रॉली का शानदार कैप लपका. क्रॉली की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर ओली पोप आए हैं.
डकेट और क्रॉली के बीच 150+ की साझेदारी
IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम का स्कोर 156 रन बिना किसी नुकसान के पहुंच चुका है. टीम के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 150 से अधिक रन की साझेदारी कर ली है. बेन डकेट 71 रन और जैक क्रॉली 78 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया अभी भी अपनी पहली सफलता की तलाश में जुटी हुई है.
जुझ रहे भारतीय गेंदबाज, डकेट की फिफ्टी
IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Score Updates: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट का अर्धशतक पूरा हो चुका है. इसके साथ ही इंग्लैंड टीम का स्कोर 102 रन पहुंच चुका है. वहीं दूसरे ओर जैक क्रॉली भी अपने अर्धशतक के करीब हैं. टीम इंडिया को अभी भी पहले विकेट की तलाश है.
पहला विकेट तलाश रहा भारत
IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Score Updates: चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में तीसरा सेशन शुरू हो गया. इंग्लैंड की टीम का स्कोर 85 रन हो चुका है. क्रीज पर क्रॉली और डकेट के बीच साझेदारी पनप रही है. दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ 85 रन की साझेदारी कर ली है. टीम इंडिया के बॉलर्स अभी तक एक विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं.
टी ब्रेक तक इंग्लैंंड के 77 रन, पहला विकेट तलाश रही इंडिया
IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Score Updates: दूसरे दिन के खेल में टी ब्रेक तक इंग्लैंड की टीम का स्कोर 77 रन हो चुका है. डकेट 43 और क्रॉली 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. पहले विकेट के लिए भारत जुझ रहा है.
डकेट और क्रॉली के बीच पनप रही साझेदारी
IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Score Updates: इंग्लैंड की टीम का स्कोर 49 रन हो चुका है. बेन डकेट और जैक क्रॉली के बीच साझेदारी पनप रही है. दोनों खिलाड़ी 49 रन की साझेदारी कर चुके हैं. टीम इंडिया को अभी भी अपने पहले विकेट की तलाश में जुटी हुई है.
इंग्लैंड की पारी शुरू
IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Score Updates: चौथे टेस्ट मैच में भारत की पारी खत्म होने के बाद अब इंग्लैंड के खिलाड़ी मैदान पर आ गए हैं. क्रीज पर बेन डकेट और जैक क्रॉली खेल रहे हैं. भारत ने दो ओवर कर दिए है और इंग्लैंड का स्कोर 12 रन हो गया है. टेस्ट में डेब्यू कर रहे अंशुल कंबोज को बेन डकेट ने लगातार 3 चौके लगाए.
टीम इंडिया ऑलआउट, स्टोक्स को मिले 5 विकेट
IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया 358 रन पर ऑलआउट हो गई है. इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक पांच विकेट हासिल किए. भारत के लिए साईं सुदर्शन ने सबसे अधिक 61 रन बनाए. इसके अलावा ऋषभ पंत ने चोटिल होने के बाद भी बल्लेबाजी की और एक शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 54 रन की कमाल की पारी खेली.
डेब्यू में नहीं चला कंबोज का बल्ला
IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Score Updates: भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं. कंबोज ने तीन गेंद खेली मगर वह अपना खाता नहीं खोल सके. टीम इंडिया को इसके साथ लगा आठवां झटका. भारत का स्कोर 337 रन हो गया है.
भारत को सातवां झटका लगा, सुंदर आउट
IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट में भारत का सातवां विकेट गिर गया है. वॉशिंगटन सुंदर 90 गेंद में 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
लंच के बाद खेल शुरू, टीम का स्कोर 336 रन
IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का दूसरा सेशल शुरू हो गया है. क्रीज पर ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर मौजूद हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 22 रन की साझेदारी हो चुकी है. भारत का स्कोर 336 रन 6 विकेट के नुकसान पर हो चुका है.
दूसरे दिन का लंच ब्रेक, भारत का स्कोर 321 रन
IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन में पहले सेशन का खेल खत्म हो चुका है. इस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 321 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. क्रीज पर ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर खेल रहे है. पंत फ्रैक्चर होने के बाद भी मैदान पर लौटे हैं. इंग्लैंड की ओर से आज पहले सेशन में दो विकेट लिए गए. स्टोक्स और आर्चर को एक-एक विकेट मिला. जडेजा 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो शार्दुल ठाकुर 41 रन की मेहतवपूर्ण पारी खेल कर गए.
मैदान पर उतरे पंत, भारत का स्कोर 300 रन से अधिक
IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Score Updates: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैदान पर लौट आए हैं. टीम इंडिया का स्कोर 314 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. शार्दुल ठाकुर 88 बॉल में 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ठाकुर के आउट होने के बाद ऋषभ ने मैदान पर वापसी की और क्रीज पर सुंदर के साथ खेल रहे हैं.
भार का स्कोर 300 के पार
IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया है. अभी टीम का स्कोर 302 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. क्रीज पर शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर खेल रहे हैं.
भारत का स्कोर 290 के करीब
IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Score Updates: मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारतीय टीम के पांच विकेट गिर चुके हैं. क्रीज पर वॉशिंग्टन सुंदर और शार्दुल ठाकुर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 289 रन हो चुका है. ठाकुर 35 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत के पांच विकेट गिरे, जडेजा आउट
IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Score Updates: मैनटेस्टर टेस्ट मैच में टीम इंडिया का पांचवां विकेट गिर चुका है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जोफ्रा अर्चर ने जडेजा को आउट किया. टीम इंडिया का स्कोर 266 रन पहुंच गया.
दूसरे दिन का खेल शुरू, क्रीज पर जडेजा-ठाकुर
IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. क्रीज पर शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा 19-19 रन बनाकर खेल रहे हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 264 रन चार विकेट के नुकसान पर है.
पंत अगर नहीं होंगे तो...
ऋषभ पंत मैच से बाहर होते हैं, तो फिलहाल ध्रुव जुरेल को विकेट कीपिंग का मौका मिलेगा. लेकिन जुरेल पंत की जगह बैटिंग नहीं कर सकते. आईसीसी का नियम इस मामले में बिल्कुल स्पष्ट है, कन्कशन (यानी सिर पर चोट लगने) पर ही लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट मिलता है. ऐसे में भारत को अब दूसरी पारी में केवल 10 बल्लेबाजों की ही सेवाएं मिल पाएंगी.
ऋषभ पंत की चोट कितनी घातक?
पंत की चोट ने टीम इंडिया की धड़कनें बढ़ा दी हैं. उन्हें 6 हफ्ते तक आराम की सलाह दी है. मैच के पहले दिन पैर में लगी चोट के बाद पंत को मेडिकल के लिए ले जाया गया, जहां फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है. हालांकि यह खबर अभी आधिकारिक रूप से बीसीसीआई की ओर से जारी नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह खबर चल रही है.
IND vs ENG 4th Test Day2 Live Score Updates: बारिश की संभावना ने बढ़ाई चिंता
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में जारी टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल को लेकर मौसम की चिंता बढ़ गई है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सुबह के समय हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे दिन की शुरुआत में ही खेल देरी से शुरू हो सकता है. इतना ही नहीं, दिन भर लगभग 85% तक बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे मैच में बार-बार रुकावट आ सकती है. इससे न केवल खेल की रफ्तार प्रभावित होगी, बल्कि दर्शकों की उम्मीदों और रोमांच पर भी असर पड़ेगा.