27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG Highlights: मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ, गिल, जडेजा और सुंदर ने हार के जबड़े से टीम को निकाला बाहर

IND vs ENG 4th Test Highlights: टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने भारत की हार को टाल दिया है. चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. दूसरी पारी की शुरुआत में ही बिना कोई रन के दो विकेट गंवाने के बाद भारत के इस बड़े स्कोर की नींव सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल ने रखी. चौथे दिन दो सत्रों तक इंग्लैंड को कोई सफलता नहीं मिली. पांचवें दिन पहले सत्र में गिल ने शतक जड़ा और राहुल ने 90 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. लंच से पहले दो विकेट गंवाने के बावजूद सुंदर और जडेजा मैदान पर डटे रहे और अंत तक इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान किया. अंत में इंग्लैंड ड्रॉ के लिए तैयार हो गया और जैसे ही सुंदर ने अपना शतक पूरा किया मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया.

लाइव अपडेट

वॉशिंगटन सुंदर का शतक और मैच हुआ ड्रॉ

भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट को ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की है. वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने शानदार शतक जड़ा और भारत पर मंडरा रहे हार के संकट को टाल दिया. दोनों ने दूसरी पारी में पांचवें विकेट के लिए 200 से अधिक रनों की साझेदारी की. एक समय 311 रनों की बढ़त के साथ इंग्लैंड ने मैच पर पूरी तरह पकड़ बना ली थी, लेकिन केएल राहुल के 90 रन और उसके बाद कप्तान शुभमन गिल, जडेजा और सुंदर के शतक ने मैच का रुख बदल दिया. भारत अब भी सीरीज में 1-2 से पीछे है और द ओवल में खेला जाने वाला आखिरी मुकाबला काफी अहम हो गया है.

जडेजा ने जड़ा शतक, सुंदर भी सैकड़े के करीब

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपना शतक पूरा कर लिया है. यह सीरीज में जडेजा का पहला शतक है. हैरी ब्रूक की गेंद पर छक्का लगाकर जडेजा ने अपना शतक पूरा किया. दूसरे छोर पर मौजूद वॉशिंगटन सुंदर भी शतक के बेहद करीब हैं. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

जडेजा-सुंदर की साझेदारी 150 के करीब

IND vs ENG 4th Test Day 5 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया ने पांचवें विकेट के लिए अब तक 139 रन की साझेदारी कर ली है. इस वक्त क्रीज पर जडेजा और सुंदर मौजूद हैं और टीम इंडिया का स्कोर 361 रन चार विकेट के नुकसान पर हो गया है.

टी ब्रेक, डेजा सुंदर के बीच शतकीय साझेदारी

IND vs ENG 4th Test Day 5 Live Score Updates: चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन का टी ब्रेक हो चुका है. आखिरी दिन का दूसरा सेशन भारत के नाम रहा. इस सेशन में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. क्रीज पर मौजूद जडेजा और सुंदर ने शतकीय साझेदारी पांचवें विकेट के लिए की. इस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 322 रन चार विकेट के नुकसान पर है. भारत ने इंग्लैंड पर 11 रन की बढ़त बना ली है. वॉशिंगटन सुंदर 58 रन बनाकर मौदान पर खेल रहे हैं, वहीं रवींद्र जडेजा 53 रन की पारी खेल कर क्रीज पर मौजूद हैं. इस टेस्ट मैच का एक सेशन का खेल बाकी है.

जडेजा और सुंदर ने लगाया अर्धशतक

IND vs ENG 4th Test Day 5 Live Score Updates: भारतीय टीम से पारी की हार का खतरा टल चुका है. इस वक्त क्रीज पर मौजूद जडेजा और सुंदर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और टीम का स्कोर 314 रन चार विकेट के नुकसान पर पहुंच चुका है. टीम इंडिया ने 3 रन की लीड हासिल कर ली है. मैच इस वक्त रोमांचक मोड पर खडा है.

जडेजा और सुंदर के बीच 50+ की साझेदारी

IND vs ENG 4th Test Day 5 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड की बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का स्कोर दूसरी पारी में 298 रन चार विकेट के नुकसान पर हो गया है. क्रीज पर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर मौजूद हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक 76 रन की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड के स्कोर से अभी भी टीम 13 रन पीछे है.

भारत 260 के पार

IND vs ENG 4th Test Day 5 Live Score Updates: टीम इंडिया का स्कोर 260 रन के पार पहुंच चुका है. क्रीज पर जडेजा और सुंदर टिके हुए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 39 रन की साझेदारी हो चुकी है. भारत इंग्लैंड से अभी भी 50 रन पीछे है.

लंच ब्रेक तक भारत 224 रन 4 विकेट पर

IND vs ENG 4th Test Day 5 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन का लंच ब्रेक हो गया है. पांचवे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड की टीम ने भारत के दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. इंग्लैंड ने केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल का विकेट निकाला. टीम इंडिया अभी भी 88 रन पीछे चल रही है. टीम का स्कोर 224 रन चार विकेट के नुकसान पर. इस वक्त क्रीज पर वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा खेल रहे हैं.

कप्तान गिल का शानदार शतक

IND vs ENG 4th Test Day 5 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच का चौथा टेस्ट मैच एक रोमांचक मोड पर खड़ा है. इस वक्त टीम इंडिया 89 रन से पीछे चल रही है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाय और 103 रन की पारी खेली. टीम ने 222 रन पर चौथा विकेट गवां दिया है.

भारत का तीसरा विकेट गिरा, राहुल आउट

IND vs ENG 4th Test Day 5 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का विकेट हासिल कर लिया है. राहुल 90 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहला विकेट हासिल किया. टीम इंडिया का स्कोर 188 रन तीन विकेट के नुकसान पर.

कप्तान गिल को दोबारा मिला जीवनदान

IND vs ENG 4th Test Day 5 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल को जीवनदान मिला है. कल गिल को 46 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला था और आज मैच शुरू होने के बाद 81 रन के स्कोर पर उनका कैच छुट गया. टीम इंडिया का स्कोर अभी 187 रन हो चुका है जिसमें गिल और राहुल 89-89 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

आखिरी दिन का खेल शुरू, क्रीज पर राहुल-गिल

IND vs ENG 4th Test Day 5 Live Score Updates: चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन का खेल शुरू हो चुका है, मैदान पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया का स्कोर 179 रन हो चुका है. इसके साथ ही एक सीरीज में बतौर कप्तान शुभमन गिल ने 700 रन पूरे कर लिए हैं और डॉन ब्रैडमैन के क्लब में शामिल हो गए हैं.

इससे किसे फायदा होगा?

भारत पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-2 से पीछे है. चौथे टेस्ट में भी स्थिति कोई बहुत बढ़िया नहीं है. ऐसे में बारिश की संभावना का मतलब है कि मैच धुल सकता है, जिससे भारत के ड्रॉ की संभावना बढ़ जाएगी. अगर ऐसा हुआ तो ओवल में होने वाले अंतिम मैच तक सीरीज बरकरार रहेगी. दूसरी नई गेंद सिर्फ 17 ओवर बाद ही आएगी. बीच-बीच में बारिश के ब्रेक, जो ज्यादा संभावित लग रहे हैं, भारत की लय बिगाड़ने में बाधा बन सकते हैं.

बारिश की कितनी है उम्मीद

यूके मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को बादल छाए रहने और सुबह हल्की बारिश होने की संभावना है. तापमान 17°C से 19°C के बीच रहेगा. दरअसल, ओल्ड ट्रैफर्ड में सुबह के सत्र में बारिश की 80 प्रतिशत संभावना है, जो दोपहर तक घटकर 70 प्रतिशत, चायकाल तक 50 प्रतिशत और खेल समाप्त होने तक 30 प्रतिशत रह जाएगी.

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel