24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG 5th Test Highlights: भारत ने चटकाया पहला विकेट, इंग्लैंड को बनाना होगा रिकॉर्ड रन

IND vs ENG 5th Test Day 3 Highlights: मोहम्मद सिराज ने तीसरे दिन की अंतिम गेंद पर जैक क्रॉली (14) को आउट किया और इंग्लैंड के 374 रनों के लक्ष्य को और कठिन बना दिया. वॉशिंगटन सुंदर के 46 गेंदों में 53 रनों की तेजतर्रार पारी की बदौलत भारत अंतिम सत्र में अपनी दूसरी पारी में 396 रन तक पहुंच गया और पांचवें व अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड के लिए 374 रनों का लक्ष्य भी रखा. इससे पहले रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक बनाया था. इस बीच, जेमी ओवरटन ने चल रहे अंतिम सत्र में ध्रुव जुरेल को 46 गेंदों पर 34 रन पर आउट कर दिया. भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा और अपनी टीम को मजबूत किया.

लाइव अपडेट

इंग्लैंड को मिला 374 रन का लक्ष्य, भारत की पारी 396 पर सिमटी

IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score Updates: भारत की दूसरी पारी 396 रन पर सिमट गई है. इसके साथ ही अब इंग्लैंड की टीम के लिए 374 रन का लक्ष्य मिला है. भारत की ओर से इस पारी में यशस्वी ने शतक लगाया. वहीं आकाश दीप. जडेजा और वॉशिंगटन ने शानदार फिफ्टी लगाई. इसके अलावा इंग्लैंड की ओर से टंग ने फिर इस पारी में पंजा खोला. उन्होंने 125 रन देकर पांच विकेट निकाले.

वॉशिंगटन की फिफ्टी, इंडिया 400 के करीब

IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score Updates: टीम इंडिया का स्कोर 395 रन 9 विकेट के नुकसान पर पहुंच चुका है. ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने अपना अर्धशतक लगा दिया है. टीम के पास 372 रन की लीड हो गई है.

इंडिया के पास 350+ की लीड

IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score Updates: इंग्लैंड को भारत की पारी खत्म करने के लिए एक विकेट की जरूरत है. टीम इंडिया का स्कोर 377 रन 9 विकेट के नुकसान पर हो गया है. क्रीज पर वॉशिंगटन सुंदर 35 रन बनाकर मौजूद हैं. भारत ने 355 रन की लीड बना ली है.

इंडिया का 9वां विकेट गिरा, सिराज आउट

IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score Updates: आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया का नौवां विकेट गिर चुका है. मोहम्मद सिराज बिना खाता खोले आउट हो गए. टीम का स्कोर 357 रन 9 विकेट के नुकसान पर है. भारत के पास अभी 334 रन की लीड है.

भारत का 8वां विकेट गिरा, जडेजा आउट

IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score Updates: ओवल टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में 357 रन पर आठवां विकेट गिर चुका है. रवींद्र जडेजा 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. टीम इंडिया के पास अभी 334 रन की लीड हो गई है.

ध्रुव जुरेल आउट, भारत को 300 रन की लीड

IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score Updates: भारत की दूसरी पारी में 300 रन की बढ़त हो गई है. टीम इंडिया का 7वां विकेट गिर गया है और स्कोर 323 रन हो चुका है. जुरेल 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं.

टी ब्रेक तक भारत 304 रन

IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score Updates: तीसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल खत्म हो गया है. भारत का स्कोर 304 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. क्रीज जडेजा और जुरेल बल्लेबाजी कर रहे है. भारत के पास 281 रन की बढ़त हो गई है.

जायसवाल शतक लगाकर आउट, भारत का स्कोर 273 रन

IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score Updates: टीम इंडिया को छठां झटका ललग चुका है, यशस्वी जायसवाल 118 रन की पारी खेल कर आउट हो गए हैं. टीम इंडिया का स्कोर 273 रन हो गया है. भारत के पास 250 रन की लीड बन गई है.

फिर नहीं चला करुण का बल्ला

IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भी नहीं चला करुण नायर का बल्ला. पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नायर फिर सस्ते में आउट हुए, उन्होंने 17 रन की पारी खेली. टीम का स्कोर 229 रन पांच विकेट के नुकसान पर हो गया है.

यशस्वी का शतक, भारत को 189 रन की बढ़त

IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score Updates: ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक. टीम का स्कोर 212 रन चार विकेट के नुकसान पर हो गया है. टीम के पास 189 रन की लीड हो गई है. क्रीज पर जायसवाल के साथ करुण मौजूद हैं जो 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

भारत का स्कोर 200 रन पहुंचा

IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score Updates: दूसरी पारी में भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंच चुका है. इस वक्त क्रीज पर जायसवाल और करुण नायर मौजूद है. यशस्वी 94 रन पर खेल रहे हैं. टीम के पास 177 रन की लीड हो गई है.

लंच के बाद खेल शुरू, गिल आउट

IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score Updates: पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी मेंं टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला नहीं चला. गिल 11 रन बनाकर एटकिंसन का शिकर बने और टीम का स्कोर 189 रन पर चार विकेट हो गया है.

लंच ब्रेक, इंडिया का स्कोर 189 रन

IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score Updates: आखिरी टेस्ट मैच में तीसरे दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है. यह सेशन भारत के नाम रहा. इस सेशन में भारत का एक विकेट आकाश दीप के रुप में गिरा. क्रीज पर कप्तान शुभमन गिल और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं. टीम इंडिया के पास 166 रन की लीड हो चुकी है और भारत का स्कोर 189 रन है. जायसवाल 85 रन बनाकर खेल रहे हैं और अपने शतक के करीब हैं.

आकाश दीप की फिफ्टी, 131 रन की लीड

IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score Updates: अंतिम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय खिलाड़ी आकाश दीप ने एक शानदार फिफ्टी लगा दी है. टीम का स्कोर 154 रन हो चुका है. दोनों खिलाड़ियों के बीच 84 रन की साझेदारी हो चुकी है और भारत ने 131 रन की लीड भी बना ली है. दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 81 रन बनाकर खेल रहे हैं.

भारत की लीड 127 रन, स्कोर 150

IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score Updates:  इंडिया और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 127 रन की लीड अपने नाम कर ली है. क्रीज पर जायसवाल और आकाश दीप मौजूद हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 80 रन की साझेदारी हो चुकी है. टीम का स्कोर 150 रन हो चुका है.

भारत का स्कोर 134 रन, लीड 111 रन की

IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score Updates:  पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया का स्कोर 134 रन दो विकेट के नुकसान पर हो चुका है. क्रीज पर यशस्वी 74 रन बनाकर और आकाश दीप 38 रन बनाकर मौजूद हैं. भारत ने 111 रन की लीड अपने नाम कर ली है. दोनों खिलाड़ियों के बीच 64 रन की साझेदारी हो चुकी है.

भारत का स्कोर 100 के पार

IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score Updates:  आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया का स्कोर 100 रन के पार पहुंच चुका है. अभी क्रीज पर आकाश दीप और यशस्वी जायसवाल खेल रहे है. टीम इंडिया ने 78 रन की बढ़त बना ली है.

तीसरे दिन का खेल शुरू

IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. क्रीज पर जायसवाल और आकाश दीप मौजूद हैं. टीम इंडिया का स्कोर 82 रन 2 विकेट नुकसान पर है.

तीसरे दिन का कैसा रहेगा मौसम

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन मौसम को लेकर अनुमान जारी हो चुका है. आज के दिन मौसम खुला रहेगा. दिन में आसमान में चमक रहेगी, मौसम खुला रहेगा. बारिश के संभावनाएं कम है.

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel