24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG 5th Test: फंस गया मैच, अब भी टीम इंडिया के पास जीतने का मौका

IND vs ENG 5th Test Day 4 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा आखिरी मुकाबला अब पांचवें दिन की ओर बढ़ गया है. इंग्लैंड को जीत के लिए अब भी 35 रन बनाने हैं और भारत को जीत के लिए 4 विकेट चटकाने हैं. चौथे दिन परिणाम आ सकता था, लेकिन बारिश और खराब रौशनी की वजह से खेल जल्दी खत्म हो गया.

लाइव अपडेट

चौथे दिन का खेल खत्म, भारत के पास अब भी जीतने का मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट के चौथे दिन मामला तब फंस गया, जब खराब रौशनी और बारिश की वजह से मैच को समय से पहले ही कॉल ऑफ कर दिया गया. भारत के पास जीतने का मौका अब भी है, क्योंकि सभी सेट बल्लेबाज आउट हो चुके हैं और इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रनों की जरूरत है. भारत को केवल चार विकेट चटकाने हैं, जिसमें क्रिस वॉक्स चोट की वजह से मैदान पर उतरेंगे या नहीं, इसमें संदेह है.

चौथे दिन का खेल खत्म, भारत के पास अब भी जीतने का मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट के चौथे दिन मामला तब फंस गया, जब खराब रौशनी और बारिश की वजह से मैच को समय से पहले ही कॉल ऑफ कर दिया गया. भारत के पास जीतने का मौका अब भी है, क्योंकि सभी सेट बल्लेबाज आउट हो चुके हैं और इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रनों की जरूरत है. भारत को केवल चार विकेट चटकाने हैं, जिसमें क्रिस वॉक्स चोट की वजह से मैदान पर उतरेंगे या नहीं, इसमें संदेह है.

रूट आउट, भारत को तीन विकेट चाहिए

IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score Updates: टीम इंडिया अपनी जीत से तीन कदम दूर है. इंग्लैंड का 6ठां विकेट गिरा. जो रूट शतक लगाकर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड का स्कोर 337 रन पहुंच चुका है. टीम को जीत के लिए 37 रन की जरूरत है.

बेथल आउट, इंग्लैंड को 42 रन चाहिए

IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score Updates: टीम इंडिया ने इंग्लैंड का पांचवां विकेट हासिल कर लिया है. क्रीज पर रूट और स्मिथ मौजूग हैं. इंग्लैंड का स्कोर 332 रन पांच विकेट के नुकसान पर हो गया है. रूट 104 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 4 विकेट की जरूरत.

टी ब्रेक, रूट शतक के करीब

IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन का दूसरा सेशन खत्म हो गया है. इस वक्त क्रीज पर जो रूट 98 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं और उनके साथ बेथल 1 रन पर साथ दे रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 317 रन चार विकेट के नुकसान पर हो चुका है. भारत को जीत के लिए 5 विकेट की जरूरत है.

जो रूट का शतक, इंग्लैंड 50 रन पीछे

IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score Updates: इंग्लैंड टीम का स्कोर 325 रन चार विकेट के नुकसान पर हो चुका है साथ ही जो रूट ने इस पारी में अपना शतक पूरा कर लिया है. भारत से इंग्लैंड अभी भी 50 रन पीछे है. इसके साथ ही इंडिया को जीत के लिए 5 विकेट चाहिए.

टी ब्रेक, रूट शतक के करीब

IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन का दूसरा सेशन खत्म हो गया है. इस वक्त क्रीज पर जो रूट 98 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं और उनके साथ बेथल 1 रन पर साथ दे रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 317 रन चार विकेट के नुकसान पर हो चुका है. भारत को जीत के लिए 5 विकेट की जरूरत है.

इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा, ब्रूक आउट

IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score Updates: भारत के लिए चौथी सफलता हाथ लग गई है. इंग्लैंड ने 301 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गवां दिया है. क्रीज पर जो रूट मौजूद हैं, रूट 83 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे है. इंग्लैंड अभी भी भारत से 73 रन पीछे है और भारत को जीत के लिए 5 विकेट की जरूरत है.

ब्रूक का शतक, इंग्लैंड 285 रन पर

आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने एक शानदार शतक लगा दिया है. इसके साथ ही टीम का स्कोर 285 रन हो चुका है. ब्रूक के साथ रूट भी क्रीज पर मौजूद है. दोनों खिलाड़ियों के बीच 179 रन की साझेदारी हो चुकी है. टीम इंडिया चौथे विकेट की तलाश में जुटी हुई है.

शतक के करीब ब्रूक, इंग्लैंड लक्ष्य से 100 रन पीछे

IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score Updates: पांचवें टेस्ट मैच में 374 रन का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम अब लक्ष्य से 100 रन पीछे रह गई है. इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक अपने शतक के करीब हैं. भारत को जीत के लिए 6 विकेट के जरूरत है. इंग्लैंड की स्कोर 274 रन हो गया है.

क्रीज पर जमे रूट और ब्रूक, भारत को विकेट की जरूरत

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रूक क्रीज पर जम गए है. दोनों ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया है. रनों की गति बढ़ी हुई है और मैच में अब भी दोनों टीमों के लिए कुछ न कुछ मौजूद है. भारत को हर हाल में जीत के लिए इस जोड़ी को तोड़ना होगा. ब्रूक 80 से ज्यादा रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि रूट ने भी पचासा जड़ दिया है. दोनों ही बल्लेबाज काफी सहज दिख रहे हैं.

रूट की फिफ्टी, भारत को चौथे विकेट की तलाश

IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score Updates: इंग्लैंड के लिए जो रूट का अर्धशतक पूरा हो चुका है. टीम का स्कोर 228 रन पहुंच चुका है. ब्रूक औऱ रूट के बीच 122 रन की साझेदारी हो चुकी है. टीम इंडिया चौथे विकेट की तलाश में लगी हुई है. भारत को इस मैच को जीतने के लिए 6 विकेट हासिल करने हैं.

इंग्लैंड का स्कोर 200 पहुंचा

IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score Updates: आखिरी टेस्ट मैच में 374 रन का पीछा कर रही इंग्लैंड टीम ने 200 रन पूरे कर लिए हैं. टीम को जीत के लिए 174 रन की जरूरत है. मैदान पर हैरी ब्रूक और जो रूट मौजूद हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 95 रन की साझेदारी हो चुकी है. टीम इंडिया को इस मैच में जीत के लिए 6 विकेट की जरूरत है.

लंच के बाद खेल शुरू, ब्रूक की फिफ्टी

IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score Updates: इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. टीम का स्कोर 183 रन तीन विकेट के नुकसान पर हो चुका है. क्रीज पर रूट और ब्रूक मौजूद हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 78 रन की साझेदारी हो चुकी है.

लंच ब्रेक तक इंग्लैंड 164 रन

IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score Updates: आखिरी टेस्ट मैच में चौथे दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है. इंग्लैंड का स्कोर 164 रन तीन विकेट के नुकसान पर है. क्रीज पर जो रूट और हैरी ब्रूक मौजूद है. दोनों खिलाड़ियों के बीच 58 रन की साझेदारी हो चुकी है. इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया को 6 विकेट की जरूरत है. रूट 23 रन और ब्रूक 38 रन बनाकर खेल रहे हैं.

भारत जीत से 6 कदम दूर, पोप आउट

IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिर चुका है. कप्तान ओली पोप 27 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. टीम का स्कोर 106 रन तीन विकेट के नुकसान पर हो गया है. भारत को अब जीत के लिए 6 और विकेट चाहिए.

इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार

IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score Updates: 374 रन का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम ने 100 रन का आकड़ा पार कर लिया है. टीम को जीत के लिए 268 रन की जरूरत है.

इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा, डकेट आउट

IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score Updates: इंग्लैंड के बेन डकेट 54 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके है. टीम का स्कोर 83 रन दो विकेट के नुकसान पर हो चुका है. क्रीज पर जो रूट आए हैं साथ ही कप्तान ओली पोप मैदान पर मौजूद हैं.

डकेट की फिफ्टी, भारत जीत से 8 कदम दूर

IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score Updates: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने अर्धशतक लगा दिया है. टीम का स्कोर 81 रन हो चुका है. इंग्लैंड के लिए जीत को अभी भी 293 रन की जरूरत है. टीम इंडिया को एकलौती सफलता मिली है. भारत को जीत के लिए अभी 8 विकेट की और दरकार है.

डकेट फिफ्टी के करीब, इंग्लैंड 70 के पार

IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score Updates: आखिरी टेस्ट के चौथे दिन के खेल के शुरू होने के बाद इंग्लैंड ने एक सधी हुई शुरूआत की है. डचेट 44 रन पर बल्लेबाजी कर रहे है और इंग्लैंड का स्कोर 72 रन हो चुका है. टीम इंडिया दूसरे विकेट की तलाश कर रही है.

चौथे दिन का खेल शुरू

IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. क्रीज पर डेकट 34 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनका साथ देने के लिए ओली पोप मौदान पर उतरे हैं. भारत को इस मैच को जीतने के लिए 8 विकेट की जरूरत है.

पिच रिपोर्ट (दिन-4)

पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने पिच को लेकर मैच से पहले अपडेट दी. उन्होंने कहा-

पिच की स्थिति: इस विकेट पर उतनी ही घास मौजूद है जितनी काउंटी मैचों में होती है. पिच के किनारे थोड़े सूखे हैं, इसलिए अगर मैच चौथे दिन देर तक चलता है तो गेंद स्पिन ले सकती है. मुख्य खतरा सीम गेंदबाजी से होगा.

मैच की स्थिति: लक्ष्य तक पहुँचने के लिए अभी 324 रन और चाहिए, जो काफी बड़ा स्कोर है. घास के कारण सख्त ड्यूक गेंद पिच में गड्ढे बनाएगी, जिससे गेंद में थोड़ा असमान उछाल देखने को मिल सकता है.

टीमों पर असर: यह विकेट भारतीय ड्रेसिंग रूम का उत्साह बढ़ाने वाला है. भारतीय गेंदबाजों के पास इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन योजनाएँ मौजूद हैं. पिच अभी भी सीम गेंदबाजी के लिए काफी अनुकूल है. इंग्लैंड को यहाँ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए गंभीरता से खेलना होगा.

आज दिन का खेल किन सत्रों में चलेगा?

सत्र / ब्रेक- इंग्लैंड समय (इंग्लैंड का समय) और भारत का समय (IST)

सुबह का सत्र- 11:00 am – 1:00 pm और 3:30 pm – 6:00 pm

दोपहर का भोजन- 1:00 pm – 1:40 pm और 6:00 pm – 6:40 pm

दोपहर का सत्र- 1:40 pm – 3:55 pm और 6:10 pm – 8:25 pm

चाय- 3:55 pm – 4:15 pm और 8:25 pm – 8:45 pm

शाम का सत्र- 4:15 pm – 6:30 pm और 8:45 pm – 11:00 pm

साथ ही 98 ओवर पूरे करने के लिए 30 मिनट अतिरिक्त रहेंगे.

बारिश का क्या है अपडेट?

ओवल में आज मौसम साफ और ठंडा है. दोपहर 12 बजे के आसपास बारिश का अनुमान है.

क्या इंग्लैंड दोहरा पाएगा पहले टेस्ट की कहानी

भारत ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में 371 रन का कठिन लक्ष्य रखा था, लेकिन अंग्रेज बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच के पांचवें दिन इसे हासिल कर लिया. ऐसे में भारत इस बार दबाव बरकरार रखने का पूरा प्रयास करेगा.

मोहम्मद सिराज ने दिलाई पहली सफलता

सिराज ने दिन के अंतिम ओवर की 5वीं गेंद पर जैक क्रॉली को क्लीन बोल्ड कर भारत को सफलता दिलाई. शुभमन गिल और सिराज को अपने जाल में फंसाया. फील्डिंग ऐसी सजाई, जिससे बल्लेबाज बाउंसर के लिए तैयार था, लेकिन डीएसपी ने अपनी शानदार यॉर्कर से क्रॉली के चारो खाने चित कर दिया. क्रॉली 14 रन बनाकर आउट हुए.

यशस्वी जायसवाल का शतक ने भारत को दी मजबूती

जायसवाल ने सीरीज का दूसरा और अपना छठवां शतक जड़ा. उनका शतक देखने के लिए माता-पिता पहली बार इंग्लैंड के किसी मैदान पर मौजूद थे. यशस्वी ने 164 गेंद पर 14 चौके और 2 छक्के की सहायता से 118 रन की पारी खेली. उनकी पारी की बदौलत भारत ने 396 रन तक का सफर तय किया.

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel