लाइव अपडेट
सिराज बने प्लेयर ऑफ द मैच
टेस्ट सीरीज के पांचवे टेस्ट मैच में भारत की जीत के बाद इस मैच में मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला है. सिराज ने अवॉर्ड मिलने के बाद कहा कि अद्भुत लग रहा है. हम पहले दिन से ही कड़ी टक्कर देना चाहते थे और यह परिणाम देखना शानदार है. हमारी योजना इसे सरल रखने और एक ही जगह पर हिट करने की थी. आज जब मैं उठा तो मुझे विश्वास था कि मैं यह कर सकता हूँ. अगर मैंने वह (ब्रुक) कैच ठीक से पकड़ लिया होता, तो शायद हमें आज यहाँ आने की जरूरत ही न पड़ती. लेकिन ब्रुक ने वाकई शानदार खेला. यह दिल तोड़ने वाला पल था.
मैच के बाद सिराज का बयान
मैं बस यही सोच रहा था कि मुझे सही जगह पर गेंदबाजी करनी चाहिए. सच कहूँ तो, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं (ब्रुक) का कैच लपककर बाउंड्री पर पैर रख दूँगा. यह मैच बदलने वाला पल था. हाँ, मुझे हमेशा खुद पर भरोसा था कि मैं टीम के लिए ऐसा करूँगा.
भारत की जीत, सीरीज ड्रा
इंडिया ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच जीतकर इस सीरीज को बराबरी पर खत्म किया है. भारत ने इस मैच को 6 रन से जीतकर अपने नाम किया है. इस मैच में एक रोचक चीज रही क्रिस वोक्स का मैदान पर आकर खेलना. वोक्स टूटे हाथ के साथ मैदान पर उतरे और एक छोर पर खड़े रहे. अपनी टीम की जीत के लिए उन्होंने एक अहम योगदान देने का पूरा प्रयास किया. लेकिन अंत में जीत भारत की हुई और यह सीरीज ड्रा के साथ खत्म हुई.
जीत से 8 रन दूर इंग्लैंड, भारत को चाहिए 1 विकेट
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा आखिरी टेस्ट एक रोमांचक मोड पर है. टीम इंडिया को जीत के लिए 1 विकेट की जरूरत वहीं मेजबान टीम को जीत के लिए 8 रन चाहिए. टूटे हुए हाथ के साथ वोक्स मैदान पर खड़े हुए है. और उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं एटकिंसन जो 16 रन बनाकर मौदान पर मौजूद हैं.
टूटे कंधे के साथ मैदान पर वोक्स
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे आखिरी टेस्ट मैच में क्रिस वोक्स मैदान पर उतर चुके है. टीम इंडिया को जीत के लिए एक विकेट की जरूरत है. क्रीज पर क्रिस वोक्स टूटे हुए कंधे के साथ उतरे हैं. वोक्स के एक हाथ टी शर्ट के अंतर है वहीं वह दूसरे हाथ के साथ खेल रहे हैं.
ओवर्टन आउट, जीत से दो कदम दूर
इंग्लैंड के आठ विकेट गिर चुके हैं भारतीय टीम को इस निर्णायक मैच को जीतने के लिए 2 विकेट की जरूरत है.
इंग्लैंड 350 पार, लक्ष्य से 21 रन पीछे
आखिरी टेस्ट मैच में भारत औऱ इंग्लैंड के बीच चल रहे निर्णायक मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 3 विकेट चाहिए. वहीं इंग्लैंड अपने लक्ष्य से 21 रन पीछे है. टीम का स्कोर 353 रन 7 विकेट के नुकसान पर हो चुका है. क्रीज पर ओवर्टन और एटकिंसन मौजूद हैं.
जेमी स्मिथ आउट, भारत जीत से तीन विकेट दूर
आखिरी टेस्ट मैच का रोमांच और बढ गया है. इस वक्त इंग्लैंड को जीत के लिए 27 रन की जरूरत है वहीं भारत जीत से 3 विकेट दूर है. इंग्लैंड के जेमी स्मिथ को सिराज ने आउट कर पवेलियन भेजा है. स्कोर 349 रन सात विकेट के नुकसान पर हो चुका है.
अंतिम दिन का खेल शुरू
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड का स्कोर 347 रन 6 विकेट के नुकसान पर हो चुका है. टीम को जीत के लिए अब कुल 27 रन की जरूरत है. वहीं भारत को जीत के लिए 4 विकेट हासिल करने हैं.
पिच और मौसम कैसा खेल दिखाएगी
ओवल में पाँचवाँ दिन है और मौसम बादलों से घिरा हुआ है. आज आसमान बादलों से घिरा है और काफी ठंड है. घास का रंग बदल गया है और ज्यादा भूरे धब्बे दिखाई दे रहे हैं. इंग्लैंड के पास भारी रोलर लेने का विकल्प है, जबकि भारत जल्द ही दूसरी नई गेंद ले सकता है. सिर्फ 35 रन बनाने हैं, लेकिन अगर भारत जल्दी-जल्दी कुछ विकेट ले लेता है तो मैच काफी दिलचस्प हो सकता है. जो भी टीम दबाव के क्षणों को बेहतर ढंग से संभाल लेगी, वही जीतेगी.