24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ind Vs Eng: सीरीज पर कब्जा करने से चूका भारत, इंग्लैंड ने 26 रनों से हराया

India vs England 3rd T20 2025 Cricket Match, IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा अहम मुकाबला हार के साथ समाप्त हुआ. इंग्लैंड ने भारत को 26 रनों से हराकर सीरीज में अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं. अब यह सीरीज 2-1 पर पहुंच गई है. भारत के पास तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा करने का मौका था, लेकिन बल्लेबाजों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया.

लाइव अपडेट

26 रन से हारा भारत, सीरीज में 2-1 से मिली बढ़त

भारत ने तीसरा मुकाबला गंवाकर सीरीज पर कब्जा करने का मौका खो दिया है. तीसरे टी20 मैच में भारत को राजकोट में इंग्लैंड के हाथों 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत की बल्लेबाजी लचर रही, जिसकी वजह से यह मुकाबला हाथ से निकल गया. टीम इंंडिया के पास इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने का मौका था, लेकिन इंतजार अब और बढ़ गया है. 31 जनवरी को होने वाले चौथे मुकाबले पर सभी की निगाहें होंगी.

भारत को जीत के लिए 12 गेंद पर बनाने होंगे 41 रन

पिछले ओवर में भारत ने अक्षर पटेल का विकेट गंवा दिया. उस ओवर से केवल 9 रन आए. अब भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए 12 गेंद पर 41 रन बनाने होंगे. हार्दिक पांड्या अब भी क्रीज पर है और उनका साथ देने ध्रुव जुरेल आए है. जुरेल के पास खुद को साबित करने का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता है.

भारत को जीत के लिए 3 ओवर में चाहिए 50 रन

टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए अब 3 ओवर में 50 रनों की जरूरत है. पिछले ओवर से भारत के लिए 14 रन आए.

भारत को 4 ओवर में जीत के लिए चाहिए 64 रन

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा मुकाबला जीतने के लिए 4 ओवर में यानी कि 24 गेंद पर 64 रनों की जरूरत है. क्रीज पर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल मौजूद हैं.

भारत को जीत के लिए चाहिए 48 गेंद पर 87 रन

भारत को जीत के लिए अब भी 48 गेंद पर 87 रनों की जरूरत है. भारत ने अब तक अपने 4 विकेट गंवा दिए है. हार्दिक पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी क्रीज पर है.

आदिल राशिद ने तिलक वर्मा को किया आउट, भारत को चौथा झटका

पिछली कई पारियों से नॉटआउट चल रहे तिलक वर्मा को आदिल राशिद ने तीसरे टी20 में आउट कर दिया है. तिलक 18 रन बनाकर आउट हुए हैं. भारत को चौथा झटका 68 के स्कोर पर लगा है. एक बार फिर भारत संकट में है.

सूर्यकुमार यादव आउट, भारत का तीसरा विकेट गिरा

भारत का तीसरा विकेट गिर गया है. कप्तान सूर्यकुमार यादव आउट हो गए हैं. सूर्या ने 7 गेंद पर 14 रन बनाए. नये बल्लेबाज के रूप में हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए हैं. भारत को जीत के लिए अब भी 123 रनों की दरकार है.

अभिषेक शर्मा आउट, भारत को दूसरा झटका

टीम इंडिया को अभिषेक शर्मा के रूप में दूसरा झटका लगा है. शानदार बल्लेबाजी कर रहे सलामी बल्लेबाज अभिषेक 14 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं. तिलक वर्मा क्रीज पर आए हैं. पिछले मुकाबले में तिलक ने ही भारत को जीत दिलाई थी.

संजू सैमसन आउट, भारत को पहला झटका

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन एक बार फिर फेल हो गए हैं. इस सीरीज में अब तक उनका बल्ला नहीं चला है. तीसरे टी20 में भी सैमसन 3 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए हैं. क्रीज पर अभिषेक शर्मा का साथ देने कप्तान सूर्यकुमार यादव आए हैं. सूर्या का बल्ला भी अब तक दो मुकाबलों में नहीं चला है.

भारत को मिला 172 रनों का लक्ष्य

वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट चटकाकर इंग्लैंड की पारी को सस्ते में समेटने का प्रयास किया, लेकिन अंग्रेजों ने 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए. अब भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 172 रन बनाने होंगे. मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई. उन्होंने तीन ओवर गेंदबाजी भी की लेकिन एक भी विकेट नहीं चटका पाए.

वरुण चक्रवर्ती के आगे इंग्लैंड ने टेके घुटने

इंग्लैंड की टीम ने वरुण चक्रवर्ती के आगे घुटने टेक दिए हैं. अपने 4 ओवर में स्पैल में वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट चटकाए. उनके इस प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड की टीम 8 विकेट गंवा चुकी है. एक मात्र विशेषज्ञ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर जमे हुए हैं.

जेमी स्मिथ आउट, इंग्लैंड को पांचवा झटका

इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. जेती स्मिथ 4 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया है. 115 के स्कोर पर इंग्लैंड ने अपने पांच बल्लेबाजों को खो दिया है.

हैरी ब्रुक बोल्ड, इंग्लैंड को चौथा झटका

इंग्लैंड को चौथा झटका लगा है. रवि बिश्नोई ने हैरी ब्रुक को बोल्ड कर दिया है. इंग्लैंड को चौथा झटका लगा है. इंग्लैंड ने 13वें ओवर की चौथी गेंद पर 108 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवाया है. बिश्नोई का यह इस सीरीज में पहला विकेट है.

अर्धशतक जड़कर बेन डकेत आउट, इंग्लैंड को तीसरा झटका

अक्षर पटेल ने इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया है. उन्होंने सलामी बल्लेबाज बेन डकेत को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच करा दिया. डकेत 51 रन बनाकर आउट हुए. वह काफी तेजी से रन बना रहे थे. भारत के हाथों बड़ी सफलता लगी है. 10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 87 रन है.

कप्तान बटलर आउट, इंग्लैंड को दूसरा झटका

कप्तान जोस बटलर आउट हो गए हैं. उन्होंने अपनी टीम के लिए 22 गेंद पर 24 रन बनाए. वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर जोस बटलर ने उनका कैच पकड़ा. मैदान अंपायर के नॉटआउट देने के बाद भारत ने रिव्यू लिया और बटलर आउट हो गए.

पावर प्ले में इंग्लैंड ने बनाए 52 रन

इंग्लैंड ने 6 ओवर के पावर प्ले में एक विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए. बेन डकेत तेजी से रन बना रहे हैं. उन्होंने 18 गेंद पर 39 रन बना लिए हैं. उनके साथ दूसरे छोर पर कप्तान जोस बटलर हैं. आज एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा रही है.

फिल साल्ट आउट, इंग्लैंड को पहला झटका

सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट दूसरे ही ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हो गए हैं. इंग्लैंड को पहला झटका लगा है. साल्ट 7 गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हुए हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने कप्तान जोस बटलर आए हैं.

इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू

इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. बेन डकेत और फिल साल्ट क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शमी कर रहे हैं.

मोहम्मद शमी की प्लेइंग इलेवन में वापसी

पहले दो मुकाबले में बेंच पर रहे मोहम्मद शमी को आखिरकार प्लेइंग इलेवन में जगह मिल ही गई है. टॉस के बाद कप्तान सूर्या ने कहा कि अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया है, उनकी जगह मोहम्मद शमी की वापसी हुई है.

भारत की प्लेइंग इलेवन : संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती.

बटलर भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे

टॉस के बाद बटलर ने कहा कि यह वाकई बहुत अच्छी पिच है, बल्लेबाजी के लिए उत्सुक हूं. हम भी लक्ष्य का पीछा करना चाहते थे. यह अच्छी विकेट है, खिलाड़ियों ने कल अच्छा अभ्यास किया है और हम मैच के लिए उत्साहित हैं. यह वाकई क्रिकेट का बेहतरीन खेल था, हमने वाकई कड़ी टक्कर दी और उन्हें हर तरह से परेशान किया. हमें आज रात वाकई अच्छा खेलना होगा. हम जानते हैं कि भारत कितना अच्छा खेलता है, वे एक मजबूत टीम हैं. हमें बचाव के लिए एक अच्छा स्कोर चाहिए. वही टीम लेकिन जेमी स्मिथ विकेटकीपिंग करेंगे, साल्ट की पिंडली में थोड़ी जकड़न है.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.

टॉस जीतकर भारत ने किया गेंदबाजी का फैसला

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उन्होंने कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे, यह अच्छा और सख्त विकेट लग रहा है, मुझे नहीं लगता कि बाद में इसमें कोई बदलाव होगा. राजकोट हमेशा से एक अच्छा ट्रैक रहा है, निश्चित रूप से यह एक स्पोर्टिंग ट्रैक होगा. हम एक अलग तरह का क्रिकेट खेलना चाहते थे, लेकिन साथ ही आपको स्थिति को समझने की जरूरत है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई/मोहम्मद शमी/हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel