लाइव अपडेट
भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा
विराट कोहली के नाबाद शतक और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक के दम पर भारत ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान के 241 रनों के जवाब में भारत ने 42.2 ओवर में 244 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम किया. विराट ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया और भारत को जीत दिला दी. भारत इस जीत के साथ लगभग सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुका है. अब भारत का मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा.
पांड्या आउट, भारत को चौथा झटका
टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है. हार्दिक पांड्या 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत को जीत के लिए अब 19 रनों की जरूरत है, जबकि 10 ओवर बचे हुए हैं.
अर्धशतक जड़कर श्रेयस आउट, भारत को तीसरा झटका
टीम इंडिया को श्रेयस अय्यर के रूप में तीसरा झटका लगा है. उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा और भारत को 242 के लक्ष्य के करीब पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
श्रेयस अय्यर ने पूरा किया अर्धशतक
श्रेयस अय्यर ने सिंगल लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. 63 गेंद में 50 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. विराट कोहली और अय्यर के बीच 116 गेंदों में 101 रनों की साझेदारी हुई है.
विराट कोहली ने जड़ा पचासा
विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 27वें ओवर की पहली गेंद पर नशीम शाह को चौका जड़ा और अपने 50 रन पूरे कर लिए. कोहली काफी आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. फैंस को उनके बल्ले से शतक का इंतजार है.
भारत को दूसरा झटका, गिल हुए बोल्ड
युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बोल्ड हो गए हैं. वह अर्धशतक से चूक गए. उन्होंने 46 रन की बेहतरीन पारी खेली. गिल को अबरार ने बोल्ड किया. क्रीज पर विराट कोहली का साथ देने श्रेयस अय्यर आए हैं. भारत ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है.
टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार
भारत का स्कोर 8 ओवर की समाप्ति के बाद 50 रन हो गया है. शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद है. गिल 29 रन और कोहली 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को एक झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा है.
रोहित आउट, भारत को पहला झटका
टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा 15 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं. शाहीन अफरीदी ने रोहित को पांचवें ओवर में बोल्ड कर दिया. रोहित की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर विराट कोहली आए हैं.
भारत की बल्लेबाजी शुरू
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल सलामी जोड़ी के रूप में क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को संभलकर खेलना होगा और 242 रन बनाकर इस मुकाबले को जीतने का प्रयास करना होगा. इस एक जीत से भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, जबकि पाकिस्तान लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
241 पर सिमटा पाकिस्तान, भारत को मिला 242 रन का लक्ष्य
भारतीय गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान की पूरी टीम 241 के स्कोर पर ढेर हो गई है. भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए अब 242 रन बनाने होंगे. भारत की ओर से सबसे अधिक 3 विकेट कुलदीप यादव ने चटकाए. दो सफलता हार्दिक पांड्या को मिली. अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया. पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक 62 रन साउद शकील ने बनाए.
पाकिस्तान को आठवां झटका, कुलदीप ने नशीम शाह को किया आउट
नशीम शाह के रूप में पाकिस्तान को आठवां झटका लगा है. कुलदीप यादव को तीसरी सफलता मिली है. कुलदीप की गेंद पर विराट कोहली ने शाह का कैच लपका. पाकिस्तान को आठवां झटका 222 के स्कोर पर लगा है.
पाकिस्तान को सातवां झटका, कुलदीप ने दो विकेट चटकाए
कुलदीप यादव ने अपने एक ओवर में दो विकेट चटकाकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी है. पाकिस्तान को सातवां झटका 200 के स्कोर पर लगा है. गेंदबाजों ने पाक की बल्लेबाजी लाइनअप को ध्वस्त कर दिया है. अब पुछल्ले बल्लेबाजों के भरोसे टीम की गाड़ी आगे बढ़ रही है.
तैयब ताहीर बोल्ड, पाकिस्तान को पांचवां झटका
पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. 165 के स्कोर पर टीम संघर्ष कर रही है. रवींद्र जडेजा ने तैयब ताहीर को बोल्ड कर दिया है. पाकिस्तान की टीम घुटने पर आ गई है. भारत पाकिस्तान को एक छोटे स्कोर पर रोकने का प्रयास करेगा.
पाकिस्तान को चौथा झटका, शकील आउट
हार्दिक पांड्या ने साउद शकील को आउट कर दिया है. सेट बल्लेबाज शकील 62 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. अक्षर पटेल ने शकील का शानदार कैच लपका है.
अक्षर ने किया रिजवान को आउट, पाक को तीसरा झटका
पाकिस्तान को तीसरा झटका अक्षर पटेल ने दिया है. उन्होंने कप्तान मोहम्मद रिजवान को बोल्ड कर दिया है. इससे एक गेंद पर पहले हर्षित राणा ने रिजवान का कैच टपकाया था. भारत को बड़ी सफलता मिली है.
हर्षित राणा ने छोड़ा रिजवान का कैच
हार्दिक पंड्या की गेंद पर मोहम्मद रिजवान का कैच छूट गया है. गेंद हवा में काफी ऊपर तक गया. हर्षित राणा मिडविकेट से कैच के लिए दौड़े लेकिन कैच नहीं पकड़ पाए. रिजवान को बड़ा जीवनदान मिला.
30 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 129/2
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान और साउद शकील की जोड़ी क्रीज पर जम गई है. भारत को विकेट की तलाश है. पाकिस्तान ने 30 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए है. भारतीय गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.


IND vs PAK Live Score 2025: पाकिस्तान का स्कोर 26वें ओवर में 100 के पार
आखिरकार पाकिस्तान ने 100 रन का आंकड़ा पार किया. 26 वें ओवर में सऊद शकील ने चौका लगाकर बाउंड्री का सूखा भी समाप्त किया. उसके बाद 27वें ओवर में रिजवान ने भी जडेजा की गेंद पर चौका लगाकर अपने हाथ खोले. दोनों बल्लेबाजों ने अब पाकिस्तानी पारी को संभालने का प्रयास करने के बाद थोड़ी तेजी दिखाई है.
27 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 116/2 है. मोहम्मद रिज़वान 58 गेंदों में 32 रन और सऊद शकील 52 गेंदों में 38 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं और साझेदारी को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.
पाकिस्तान का स्कोर 25 ओवर के बाद
25 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 99/2 है. मोहम्मद रिजवान 53 गेंदों में 24 रन और सऊद शकील 45 गेंदों में 29 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.
एक-एक रन को तरसे पाकिस्तानी बल्लेबाज
पाकिस्तान का आखिरी विकेट 10वें ओवर में गिरा था, तब उसका स्कोर 48 रन था. लेकिन 20 ओवर (60 गेंद) बीत जाने के बाद भी वह अपने स्कोर में केवल 79 रन तक पहुंचा है. यानी मुश्किल से 31 रन दोनों बल्लेबाज बना पाए हैं.
मोहम्मद रिजवान- 13 (34 गेंद)
सऊद शकील- 20 (34 गेंद)
दोनों ने 1-1 चौका लगाया है.
15 ओवर के बार पाकिस्तान का रन
15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 63 रन है. क्रीज पर कप्तान मोहम्मद रिजवान 8 रन और साउद शकील 9 रन मौजूद हैं.
IND vs PAK Live Score 2025: 10 ओवर के बाद पाकिस्तान
दूसरा विकेट गिरने के बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान बैटिंग करने उतरे. 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 52/2 है. मोहम्मद रिज़वान 3 गेंदों में 4 रन और सऊद शकील 5 गेंदों में 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका
10वें ओवर की दूसरी गेंद पर पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा, जब इमाम-उल-हक रन आउट हो गए। कुलदीप यादव की गेंद पर इमाम आगे बढ़े और गेंद को हल्के हाथों से मिड-ऑन की ओर धकेला। सिंगल लेने की कोशिश में वह दौड़े, लेकिन अक्षर पटेल ने शानदार थ्रो मारते हुए गेंद को सीधा स्टंप पर हिट किया।
इमाम ने डाइव भी लगाई, लेकिन वह क्रीज से काफी दूर रह गए। यह बेवजह का जोखिम भरा सिंगल पाकिस्तान को भारी पड़ गया। इस तरह, दोनों ओपनर अब पवेलियन लौट चुके हैं। इमाम 26 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए.
IND vs PAK Live Score 2025: पाकिस्तान 9 ओवर के बाद
बाबर आजम के आउट होने के बाद सऊद शकील क्रीज पर आए. नौ ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 47/1 है. सऊद शकील 4 गेंदों में 2 रन और इमाम उल हक 24 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पंड्या ने अब तक 2 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट लिया है.
भारत को मिली पहली सफलता
9वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने भारत को पहली सफलता दिलाई. उनके ओवर के दूसरी गेंद पर बाबर आजम ने कवर ड्राइव लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे गई. भारत को पहली सफलता मिल गई. बाबर 26 गेंद पर 5 चौके की सहायता से 24 रन बनाकर आउट हो गए.
6 ओवर के खेल में भारतीय गेंदबाजों ने फेंकी 7 वाइड
मोहम्मद शमी और हर्षित राणा ने भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत की. लेकिन दोनों ही बल्लेबाजों को सफलता अब तक नहीं मिली है. इन 36 गेंदों के दौरान दोनों ही गेंदबाजों ने 7 वाइड गेंदें फेंकी हैं. हालांकि हर्षित राणा ने केवल 2 वाइड गेंद फेंकी, इसी दौरान शमी ने 5. शमी के पहले ही ओवर में ये पांचों वाइड बॉल आईं.
पांच ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 25 बिना किसी नुकसान के
बाबर आजम ने 14 गेंदों में 10 रन बनाए हैं.
वहीं इमाम उल हक 16 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मोहम्मद शमी ने अब तक तीन ओवर में 13 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया है.
उनके इस ओवर में कुल 3 रन बने.
पाकिस्तान का स्कोर
चार ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 22 बिना किसी नुकसान के है. बाबर आज़म 13 गेंदों में 10 रन और इमाम उल हक 11 गेंदों में 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक हर्षित राणा ने दो ओवर में 12 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया है.
IND vs PAK Live Score 2025: पाकिस्तान बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरा
इमाम उल हक और बाबर आजम क्रीज पर उतरे हैं. जबकि भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने बॉलिंग करना शुरू किया है.
दुबई क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट
इयान बिशप और सुनील गावस्कर ने पिच रिपोर्ट में बताया कि यह वही मैदान है, लेकिन भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच से दो पिच आगे खेला जा रहा है. मौसम में बादल छाए हुए हैं, और तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस है, हालांकि यह इससे थोड़ा अधिक गर्म महसूस हो रहा है. मैदान के आयाम की बात करें तो दोनों तरफ बाउंड्री 70 मीटर की है, और मैदान समुद्र तल से 81 मीटर नीचे स्थित है. उन्होंने कहा कि हम इस पिच से वही उम्मीद कर सकते हैं जो कुछ दिन पहले देखी गई थी. उस समय पिच धीमी थी, जिसमें कलाई के स्पिनरों को हल्का स्पिन मिला, जबकि उंगली के स्पिनरों को कभी-कभी टर्न मिला.
उन्होंने आगे बताया कि तेज गेंदबाजों को अधिक सफलता मिली क्योंकि गेंद बल्ले पर सही तरह से नहीं आ रही थी, जिससे धीमी बाउंसर प्रभावी साबित हुई. स्पिनरों ने बीच के ओवरों में रनगति पर नियंत्रण रखा. इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए छक्के लगाना आसान नहीं होगा, इसलिए गेंदबाजी करने वाली टीम अगर सही रणनीति अपनाती है, तो बल्लेबाज़ों को रोकने में सफल हो सकती है. अनुमान के अनुसार, लगभग 270 का स्कोर ऐसा होगा जिसे बचाया जा सकता है.
टीम इंडिया को चीयर करने रितिका सजदेह भी पहुंची
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह भी मैदान पर पहुंच गई हैं. बीसीसीआई के सख्त नियमों में ढील देने के बाद खिलाड़ियों को एक मैच के लिए अपने परिवार को लाने की छूट दी गई है.
Look who is here🥹😍
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) February 23, 2025
The biggest supporter of boss Rohit Sharma and team India queen Ritika bhabhi at Dubai stadium for indvspak 🔥 pic.twitter.com/53fCDozuyx
भारत ने 12वीं बार गंवाया टॉस
भारत ने 2023 विश्व कप के फाइनल से लेकर अब तक लगातार 12 बार टॉस गंवाया है, जो वनडे क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा सबसे लंबा क्रम है. इससे पहले, नीदरलैंड ने मार्च 2011 से अगस्त 2013 के बीच लगातार 11 बार टॉस गंवाया था, जो इस फॉर्मेट में दूसरा सबसे लंबा क्रम था.
ROHIT SHARMA HASNT WON A TOSS IN ODIs SINCE NOVEMBER 15th, 2023 🤯 pic.twitter.com/atk4AXj0Q7
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 23, 2025
भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं- रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने कहा कि टॉस का कोई फ़र्क नहीं पड़ता, विपक्षी टीम ने टॉस जीता, इसलिए वे पहले गेंदबाजी करेंगे. उन्हें पिच पिछले मैच जैसी ही लग रही है और यह सतह धीमी हो सकती है. उन्होंने बताया कि उनकी टीम की बल्लेबाजी अनुभवी है, इसलिए अगर पिच धीमी होती है तो वे उसके अनुसार खेल सकते हैं. उन्होंने टीम से बल्ले और गेंद दोनों से समग्र प्रदर्शन की उम्मीद जताई. पिछले मैच को आसान न बताते हुए उन्होंने कहा कि दबाव में रहकर खुद को परखना हमेशा अच्छा होता है. उन्होंने यह भी पुष्टि की कि टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं- रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने कहा कि टॉस का कोई फ़र्क नहीं पड़ता, विपक्षी टीम ने टॉस जीता, इसलिए वे पहले गेंदबाजी करेंगे. उन्हें पिच पिछले मैच जैसी ही लग रही है और यह सतह धीमी हो सकती है. उन्होंने बताया कि उनकी टीम की बल्लेबाजी अनुभवी है, इसलिए अगर पिच धीमी होती है तो वे उसके अनुसार खेल सकते हैं. उन्होंने टीम से बल्ले और गेंद दोनों से समग्र प्रदर्शन की उम्मीद जताई. पिछले मैच को आसान न बताते हुए उन्होंने कहा कि दबाव में रहकर खुद को परखना हमेशा अच्छा होता है. उन्होंने यह भी पुष्टि की कि टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान
मोहम्मद रिजवान ने कहा कि वे पहले बल्लेबाजी करेंगे क्योंकि पिच अच्छी लग रही है और वे एक अच्छा लक्ष्य रखना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि हर ICC इवेंट में हर मैच महत्वपूर्ण होता है, इसलिए वे चीजों को सामान्य रखते हुए खेलेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ी इन परिस्थितियों से परिचित हैं और उन्होंने यहां अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए वे आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. पिछले मैच की हार को भुलाकर वे इस मुकाबले पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. टीम में एक बदलाव किया गया है, फखर जमान की जगह इमाम-उल-हक को शामिल किया गया है.
दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन:
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन:
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
पाकिस्तान ने जीता टॉस
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता. रोहित शर्मा ने हेड कॉल की लेकिन फैसला उनके पक्ष में नहीं आाया. यह रोहित शर्मा की लगातार 12वीं टॉस हार है.
भारत और पाकिस्तान की टीमें स्टेडियम में पहुंचीं
दोनों ही टीमें दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच गई हैं. मैच 2.30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 2.00 बजे होना है.
IND vs PAK Live Score 2025: दिल्ली में विशेष पूजा हवन
watch दिल्ली: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025, भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले दिल्ली में विशेष हवन पूजा की जा रही है। pic.twitter.com/yDPlMT2usi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2025
IND vs PAK Live Score 2025: भारतीय टीम के लिए नमाज प्रार्थना की गई
मोहम्मद शमी के भाई ने अपने परिवार के साथ टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की
watch मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के भाई ने अपने परिवार के साथ टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2025
आज iccchampionstrophy में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। pic.twitter.com/GEovKuhXuj
IND vs PAK Live Score 2025: भारतीय सेना ने दी शुभकामनाएं
watch जम्मू, जम्मू-कश्मीर: iccchampionstrophy में आज होने वाले भारत बनान पाकिस्तान मैच के लिए CRPF जवानों ने टीम इंडिया को जीत के लिए प्रोत्साहित किया। pic.twitter.com/l85diM2V4u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2025
watch जम्मू, जम्मू-कश्मीर: iccchampionstrophy में आज होने वाले भारत बनान पाकिस्तान मैच के लिए CRPF जवानों ने टीम इंडिया को जीत के लिए प्रोत्साहित किया। pic.twitter.com/l85diM2V4u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2025
IND vs PAK Live Score 2025: भारतीय टीम अभ्यास में जुटी
</scriptReady to go again on Super Sunday 🙌teamindia | championstrophy | pakvind pic.twitter.com/wzgEvycPWG
— BCCI (@BCCI) February 22, 2025
Ready to go again on Super Sunday 🙌teamindia | championstrophy | pakvind pic.twitter.com/wzgEvycPWG
— BCCI (@BCCI) February 22, 2025
Ready to go again on Super Sunday 🙌teamindia | championstrophy | pakvind pic.twitter.com/wzgEvycPWG
— BCCI (@BCCI) February 22, 2025
रोहित शर्मा के पास सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
रोहित शर्मा के पास पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का मौका है. सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 69 मैचों में 29 छक्के लगाए हैं, जो एक रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा अब तक 19 मैचों में 26 छक्के लगा चुके हैं. अगर वह रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 4 और छक्के मारते हैं, तो वह तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे और यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
विराट कोहली 14,000 रन पूरे करने से 15 रन दूर
विराट कोहली वनडे में 14,000 रन पूरे करने से केवल 15 रन दूर हैं. यह कारनामा सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा ही कर पाए हैं. तेंदुलकर ने यह रिकॉर्ड 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. कोहली ने अब तक 298 मैचों में 13,985 रन बनाए हैं, जिनमें 50 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं. अगर विराट यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो विश्व क्रिकेट में ऐसा करने वाले सबसे पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
IND vs PAK मैच से पहले रंगीन रोशनी से नहाया दुबई
Dubai was lit up by @DP_World on the eve of the India-Pakistan championstrophy match 🎆 pic.twitter.com/mH6hJ8Megc
— ICC (@ICC) February 23, 2025
IND vs PAK : लाइव स्ट्रीमिंग और मैच से जुड़ी अहम जानकारी
टॉस का समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे
मैच शुरू होने का समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे
लाइव टेलिकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 चैनलों पर
लाइव स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा और हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध
मैच का वेन्यू: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
भारत बनाम पाकिस्तान: पिछले मुकाबलों का लेखा-जोखा
अगर वनडे मुकाबलों की बात करें, तो हाल के वर्षों में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बढ़त बना रखी है. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन हालिया प्रदर्शन और मनोवैज्ञानिक बढ़त भारत के पक्ष में है.
अंतिम बार दोनों टीमें 2023 वनडे विश्व कप में भिड़ी थीं. अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मैच में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक लगाए थे.
वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें 2017 के फाइनल में खेले थे. जहां पाकिस्तान ने इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारत को 180 रनों से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था.
वहीं 2018 के बाद का रिकॉर्ड भारत के पक्ष में है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 वनडे मैच खेले हैं और एक भी हार का सामना नहीं किया है.
भारत बनाम पाकिस्तान: वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक का रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे मुकाबलों का इतिहास काफी दिलचस्प और रोमांचक रहा है. अब तक दोनों टीमें 135 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. पाकिस्तान ने 73 मुकाबले जीते हैं, जबकि भारत सिर्फ 57 मैचों में ही जीत हासिल कर पाया है.
अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें, तो इस टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान का दबदबा रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मुकाबले हुए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 3 बार बाजी मारी है, जबकि भारत ने सिर्फ 2 जीत दर्ज की हैं.
अब एक बार फिर दोनों चिरप्रतिद्वंद्वी टीमें आमने-सामने हैं.
IND vs PAK Live Score 2025: दोनों टीमों का स्क्वॉड:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम, इमाम-उल-हक, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, फहीम अशरफ, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान