IPL 2025, RR vs KKR: टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवर में 151 के स्कोर पर रोक दिया. राजस्थान के 9 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. केकेआर को जीत के लिए 152 रन का स्कोर बनाना होगा.
केकेआर के चार गेंदबाजों ने चटकाए 2-2 विकेट
केकेआर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जो सही साबित हुआ. 33 के स्कोर पर केकेआर ने राजस्थान को पहला झटका दिया. संजू सैमसन को 13 के स्कोर पर आउट कर दिया. उसके बाद केकेआर के गेंदबाजों ने राजस्थान के किसी भी बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने का मौका नहीं दिया. केकेआर की ओर से मोइन, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने दो-दो विकेट चटकाए. जबकि स्पेंसर जॉनसन ने एक विकेट चटकाए.
राजस्थान की ओर से ध्रुव जुरेल रहे टॉप स्कोरर
राजस्थान रॉयल्स की ओर से ध्रुव जुरेल टॉस स्कोरर रहे. उन्होंने 28 गेंदों का सामना किया, जिसमें 5 चौके की मदद से 33 रन बनाए. जबकि यशस्वी जायसवाल ने 24 गेंदों में 2 चौकों और दो छक्कों की मदद से 29 रन की पारी खेली. कप्तान रियान पराग 15 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 25 रन बनाए. जबकि जोफ्रा आर्चर 7 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से केवल 16 रन ही बना पाए. इसके अलावा राजस्थान के कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू पाए.