23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2025, RR vs KKR: केकेआर ने गेंद से दिखाया दम, राजस्थान को 151 पर रोका

IPL 2025, RR vs KKR: आईपीएल 2025 का 6ठा मुकाबला इस समय राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन का स्कोर खड़ा किया.

IPL 2025, RR vs KKR: टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवर में 151 के स्कोर पर रोक दिया. राजस्थान के 9 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. केकेआर को जीत के लिए 152 रन का स्कोर बनाना होगा.

केकेआर के चार गेंदबाजों ने चटकाए 2-2 विकेट

केकेआर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जो सही साबित हुआ. 33 के स्कोर पर केकेआर ने राजस्थान को पहला झटका दिया. संजू सैमसन को 13 के स्कोर पर आउट कर दिया. उसके बाद केकेआर के गेंदबाजों ने राजस्थान के किसी भी बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने का मौका नहीं दिया. केकेआर की ओर से मोइन, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने दो-दो विकेट चटकाए. जबकि स्पेंसर जॉनसन ने एक विकेट चटकाए.

राजस्थान की ओर से ध्रुव जुरेल रहे टॉप स्कोरर

राजस्थान रॉयल्स की ओर से ध्रुव जुरेल टॉस स्कोरर रहे. उन्होंने 28 गेंदों का सामना किया, जिसमें 5 चौके की मदद से 33 रन बनाए. जबकि यशस्वी जायसवाल ने 24 गेंदों में 2 चौकों और दो छक्कों की मदद से 29 रन की पारी खेली. कप्तान रियान पराग 15 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 25 रन बनाए. जबकि जोफ्रा आर्चर 7 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से केवल 16 रन ही बना पाए. इसके अलावा राजस्थान के कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू पाए.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel