23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘बाबर जब वापसी करेंगे, तो विराट…’ बल्लेबाजी में फेल पर दावा बरकरार, अब PSL टीम के मालिक ने कही ये बात

PSL 2025 Babar Azam: बाबर आजम टी20 क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और PSL 2025 में शुरुआती दो मैचों में सिर्फ 0 और 1 रन ही बना पाए हैं. उनकी टीम पेशावर जाल्मी लगातार दो मैच हारकर अंक तालिका में सबसे नीचे है. न्यूजीलैंड दौरे के लिए उन्हें पाकिस्तान की टी20 टीम से भी बाहर कर दिया गया था. इस बीच, कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने बाबर का समर्थन करते हुए उनकी दमदार वापसी की भविष्यवाणी की है.

PSL 2025 Babar Azam: बाबर आजम टी20 क्रिकेट में अपनी खराब फॉर्म से जूझते हुए लगातार चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. उन्हें न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था और अब पीएसएल 2025 में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. पेशावर जाल्मी के कप्तान के तौर पर उन्होंने अपने पहले दो मैचों में सिर्फ 0 और 1 रन बनाए हैं. उनकी टीम को क्वेटा ग्लैडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है और वह अंक तालिका में सबसे नीचे है. बाबर की खराब फॉर्म के बीच, कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के लिए खुलकर समर्थन जताया है और उनके भविष्य को लेकर बड़े दावे किए हैं.

सलमान इकबाल ने एआरवाई के पॉडकास्ट में कहा, “मैं आपको बता रहा हूं, इसे लिख लीजिए जब बाबर आजम दोबारा वापसी करेंगे, तो वह दुनिया के किसी भी खिलाड़ी से बड़े बनेंगे, यहां तक कि विराट कोहली से भी. उनका नाम गैरी सोबर्स और सर विव रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों के साथ लिया जाएगा.” उन्होंने बाबर की काबिलियत और शानदार वापसी की संभावनाओं पर पूरा भरोसा जताया.

खिलाड़ी में क्लास होती है, तो वह वापसी कर लेता है

इकबाल ने कहा “उसके पास क्लास है. जब किसी खिलाड़ी में क्लास होती है, तो वह कभी खत्म नहीं होती. स्टाइल और क्लास हमेशा कायम रहते हैं. वह जरूर वापसी करेगा और जोरदार वापसी करेगा. हम चाहते थे कि वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करें, लेकिन वह अपनी ओपनिंग पोजिशन छोड़ने को तैयार नहीं थे. टीम मैनेजमेंट ने तब पूरी स्क्वाड को रिवैम्प करने का फैसला किया. इसी वजह से हमने बाबर, इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर को रिलीज कर दिया.” 

बाबर की फॉर्म चिंता का विषय

बाबर आजम की हालिया परेशानियां पाकिस्तान में हुई टी20 चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद शुरू हुईं, जिसके चलते उन्हें राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया. उनकी खराब फॉर्म के कारण पाकिस्तान की टीम में कोई गहराई नहीं आ पाई और चैंपियंस ट्रॉफी में टीम को दो मैचों में हार के बाद ग्रुप ए में सबसे नीचे रहना पड़ा. न्यूजीलैंड दौरे पर भी उनके बल्ले से तीन मैचों में केवल 1 अर्धशतक आया था. अब पीएसएल 2025 में पेशावर जाल्मी की कप्तानी करते हुए भी बाबर के प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं दिखा है, जिससे उनकी स्थिति और जटिल हो गई है. 

टीम से बाहर क्यों किया था?

इकबाल ने यह भी बताया कि बाबर आजम को कराची किंग्स से क्यों रिलीज किया गया, जहां वह 2017 से 2022 तक खेले और 2020 में टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कहा, “जब हमने कराची किंग्स की बल्लेबाजी लाइनअप को ओपनर्स पर ज्यादा निर्भर बना दिया, तो हमने बाबर से अनुरोध किया कि वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करें. लेकिन वह ओपनिंग पोजिशन छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे क्योंकि वह वहां सेट हो चुके थे. तब मैनेजमेंट ने पूरी टीम में बदलाव का फैसला किया.” 

RCB के 10 बल्लेबाजोंं से ज्यादा अकेले बनाए रन, ऑलराउंडर ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, झटके मैच के सारे अवार्ड

रजत पाटीदार ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका, विराट कोहली के क्लब में मारी एंट्री

‘हम यहां हर तरह…’ पंजाब की जीत से गदगद श्रेयस अय्यर, तीन खिलाड़ियों को दिया पूरा क्रेडिट

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel