23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अयोध्या पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का, टेस्ट रिटायरमेंट के बाद आशीर्वाद लेने पहुंचे हनुमानगढ़ी, Video

Virat Kohli Anushaka Sharma Visits Ayodhya: टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अयोध्या में हनुमानगढ़ी में दर्शन किए हैं. इससे पहले वे वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से मिलने गए थे.

Virat Kohli Anushaka Sharma Visits Ayodhya: टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद विराट कोहली अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं. उनके साथ अनुष्का शर्मा भी मौजूद रहीं. विराट इससे पहले संत प्रेमानंद महाराज से भी मिलने वृंदावन गए थे. विराट कोहली ने 12 मई को अपने टेस्ट कैरियर को अलविदा कह दिया. भारत के लिए 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से लगातार भारत के लिए कुल 123 मैचों में प्रतिनिधित्व किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने इसी साल अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कोहली ने संन्यास लेकर सबको चौंका दिया.

विराट कोहली मैदान पर जितनी आक्रामकता दिखाते हैं, मैदान के बाहर वे उतना ही शांत दिखते हैं. उन्होंने अपने अंदर आए बदलाव के लिए भी अनुष्का शर्मा को ही क्रेडिट दिया था. अब अयोध्या दर्शन भी विराट के इसी बदलाव को दिखा रहा है. रविवार को सुबह विराट अनुष्का शर्मा के साथ अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. विराट ने हाथ जोड़कर हनुमान जी को प्रणाम किया, इसके बाद मंदिर के पुजारी ने उन्हें फूल-माला पहनाई.

विराट कोहली को 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर उद्घाटन समारोह का न्यौता भी दिया गया था, लेकिन उस समय वे वहां नहीं पहुंच सके थे. अब उन्होंने यह कसक भी पूरी कर दी है. विराट ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद प्रेमानंद महाराज से भी आशीर्वाद लिया था. वे कुल मिलाकर तीसरी बार उनके पास पहुंचे थे.

फिलहाल विराट ने केवल टेस्ट क्रिकेट से रियायरमेंट ली है. लेकिन आईपीएल की प्रतिबद्धताएं उनके लिए समाप्त नहीं हुई हैं. उनकी टीम आरसीबी ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. आरसीबी की सफलता में कोहली का भी बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने आईपीएल 2025 में 12 मैचों में 60.88 की एवरेज 548 रन बनाए हैं. उन्होंने 147 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 7 फिफ्टी भी जड़ी हैं.

आरसीबी का प्लेऑफ में टॉप 2 में भी जगह बना सकती है. हालांकि एसआरएच से मिली हार के बाद उसका समीकरण थोड़ा गड़बड़ा गया है, लेकिन एलएसजी के खिलाफ अंतिम मैच में जीत और अन्य समीकरणों से वह टॉप पर पहुंच सकती है.

पंजाब की हार से रोमांचक हुई IPL 2025 प्लेऑफ टॉप-2 की रेस, GT, RCB, PBKS और MI का अब ये है समीकरण

‘अजीब चयन’, इंग्लैंड दौरे की भारतीय टीम पर बोले संजय मांजरेकर, हरभजन, पठान ने कही ये बात

भारतीय टेस्ट टीम में RCB-KKR जीरो, 5 खिलाड़ी एक IPL 2025 टीम से, देखें; कौन-किस टीम का हिस्सा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel