24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Durand Cup 2025: दूसरी जीत की भूखी मोहन बागान टीम, बीएसएफ एफटी को करारी शिकस्त देने को तैयार!

Durand Cup 2025: पहले मैच में मोहम्मडन एससी के खिलाफ 3-1 की जोरदार जीत से एमबीएसजी ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं. वहीं बीएसएफ एफटी अपने पहले मुकाबले में डाइमंड हार्बर एफसी से 8-1 से हार गई थी, और अब उन्हें एक और मजबूत विरोधी से जूझना होगा. सीनियर और विदेशी खिलाड़ियों की संभावित वापसी से मोहन बागान और भी मजबूत होकर मैदान में उतरेगा.

Durand Cup 2025: डुरंड कप में शानदार शुरुआत के बाद मोहन बागान सुपर जाएंट (एमबीएसजी) अपनी लय को बरकरार रखने के इरादे से सोमवार को किशोर भारती क्रीड़ांगन में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स फुटबॉल टीम (बीएसएफ एफटी) से भिड़ेगा. मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के खिलाफ रोमांचक कोलकाता डर्बी में 3-1 की जीत दर्ज करने के बाद जोश से भरी मोहन बागान की टीम अब ग्रुप बी में शीर्ष स्थान की ओर अग्रसर है.

Durand Cup 2025: कड़ी चुनौती के लिए तैयार मोहन बागान

मोहम्मडन एससी के खिलाफ खेले गए अपने पहले मुकाबले में एमबीएसजी ने न केवल दमदार प्रदर्शन किया, बल्कि दस खिलाड़ियों तक सीमित होने के बावजूद मैच को पूरी तरह से नियंत्रित कर 3-1 से जीत हासिल की. मैच के दौरान मिडफील्डर अपुइया को रेड कार्ड मिलने के बाद टीम दबाव में आ सकती थी, लेकिन जोस मोलिना की टीम ने साहसिक खेल दिखाते हुए तीनों अंक बटोरे.

दूसरी ओर, बीएसएफ एफटी के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत बेहद खराब रही. शुक्रवार को डाइमंड हार्बर एफसी के खिलाफ उन्हें 8-1 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इस हार ने उनकी रणनीति और मनोबल दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब उनके सामने मोहन बागान जैसी स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम है, ऐसे में वापसी करना आसान नहीं होगा.

फिलहाल एमबीएसजी ग्रुप बी में एक मैच कम खेलने के बावजूद तीन अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. डाइमंड हार्बर एफसी छह अंकों और बेहतर गोल अंतर के साथ शीर्ष पर है. सोमवार को होने वाले मुकाबले में मोहन बागान की टीम को कुछ सीनियर खिलाड़ियों और विदेशी खिलाड़ियों की वापसी का भी फायदा मिलेगा, जिससे टीम और मजबूत हो जाएगी.

यह मुकाबला न केवल एमबीएसजी के लिए जीत की हैट्रिक लगाने का अवसर है, बल्कि 9 अगस्त को डाइमंड हार्बर एफसी के खिलाफ संभावित ग्रुप टॉपर मुकाबले से पहले मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने का भी मौका है.

ये भी पढे…

‘पूरी दुनिया में…’, IND vs ENG मैच में इरफान पठान ने इस खिलाड़ी को लेकर दिया बड़ा बयान

WCL: पीसीबी ने अफरीदी और हफीज पर लगाया बैन, इस वजह से लिया बड़ा फैसला

Watch: ‘… पूरा फायदा उठाना’, आकाश दीप के काम आई कप्तान गिल की यह सलाह

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel