23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Esports World Cup 2025: शुरू हुआ दुनिया का सबसे बड़ा ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट, इनाम राशि 71.5 मिलियन डॉलर

Esports World Cup 2025 Starts in Riyadh: दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ गेमर्स और टीमें Esports World Cup 2025 के लिए रियाद (सऊदी अरब) पहुंच चुकी हैं, जहां मुकाबला सिर्फ खिताब के लिए नहीं, बल्कि 71.5 मिलियन डॉलर की भारी-भरकम इनामी राशि के लिए भी है. पिछले साल यह इनामी राशि 62.5 मिलियन डॉलर थी.

Esports World Cup 2025 Starts in Riyadh: दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ गेमर्स और टीमें Esports World Cup 2025 के लिए रियाद (सऊदी अरब) पहुंच चुकी हैं, जहां मुकाबला सिर्फ खिताब के लिए नहीं, बल्कि 71.5 मिलियन डॉलर (करीब 595 करोड़ रुपये) की भारी-भरकम इनामी राशि के लिए भी है. इस साल का टूर्नामेंट अब तक का सबसे बड़ा ई-स्पोर्ट्स आयोजन बन गया है, जिसमें खेलों की संख्या और प्राइज मनी – दोनों ही मामलों में भारी इजाफा हुआ है. पिछले साल यह इनामी राशि 62.5 मिलियन डॉलर थी.

टूर्नामेंट का शेड्यूल और फॉर्मेट

Esports World Cup 2025 की शुरुआत 8 जुलाई से हो चुकी है और यह 24 अगस्त 2025 तक चलेगा. 

Esports World Cup 2025 में भाग लेने वाली टीमें 

  • नावी
  • टैलन ईस्पोर्ट्स
  • टीम स्पिरिट
  • एक्सट्रीम गेमिंग
  • बेटबूम टीम
  • एग्जेक्रेशन
  • गैमिन ग्लैडिएटर्स 
  • टीम फाल्कन्स
  • ऑरोरा गेमिंग
  • टीम यांडेक्स 
  • टुंड्रा ईस्पोर्ट्स
  • विर्टस.प्रो
  • हीरोइक 
  • पैरिविज़न 
  • शॉपिफाई रिबेलियन 
  • टीम लिक्विड

लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाले इस भव्य आयोजन में दुनिया भर की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन 16 टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है, जिसमें हर ग्रुप में चार-चार टीमें होंगी.  

  • हर ग्रुप की टॉप टीम सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेगी.
  • दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेशन फेज के दूसरे राउंड में जाएंगी.
  • जबकि तीसरे और चौथे नंबर की टीमें एलिमिनेशन फेज के पहले राउंड में उतरेंगी.

एलिमिनेशन फेज के पहले राउंड से चार टीमें बाहर हो जाएंगी, जबकि बाकी बची चार टीमें दूसरे राउंड में पहुंचेंगी, जहां उनका मुकाबला ग्रुप स्टेज में दूसरे स्थान पर रही टीमों से होगा. वहां से जो चार टीमें जीतेंगी, वे प्लेऑफ में जगह बनाएंगी, जहां पहले से टॉप टीमें उनका इंतजार कर रही होंगी.

नॉकआउट राउंड और फाइनल फॉर्मेट

प्लेऑफ और बाकी नॉकआउट मुकाबले Best of 3 (तीन में से सर्वश्रेष्ठ) फॉर्मेट में होंगे, यानी तीन गेम्स में से जो टीम दो गेम्स जीतेगी, वो अगले राउंड में जाएगी. फाइनल मुकाबला Best of 5 फॉर्मेट में खेला जाएगा, यानी पांच में से जो टीम पहले तीन गेम्स जीतेगी, वो Esports World Cup 2025 की चैंपियन बनेगी.

इतिहास की सबसे बड़ी इनामी राशि

इस साल का Esports World Cup ना सिर्फ ग्लैमर और गेमिंग का संगम है, बल्कि इसमें इनामी राशि भी ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई है. टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी है $71.5 मिलियन डॉलर, जो इसे अब तक का सबसे ज्यादा इनाम देने वाला ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट बनाता है.

Esports World Cup 2025 की प्राइज मनी

  • पहला स्थान (1st) – $1,000,000 (लगभग ₹8.3 करोड़)
  •  दूसरा स्थान (2nd) – $500,000 (लगभग ₹4.15 करोड़)
  • तीसरा स्थान (3rd) – $300,000 (लगभग ₹2.5 करोड़)
  • चौथा स्थान (4th) – $200,000 (लगभग ₹1.66 करोड़)
  • पांचवां से आठवां स्थान (5th–8th) – $125,000 (लगभग ₹1 करोड़) प्रति टीम
  • नौवां से बारहवां स्थान (9th–12th) – $75,000 (लगभग ₹62 लाख) प्रति टीम
  • तेरहवां से सोलहवां स्थान (13th–16th) – $50,000 (लगभग ₹41 लाख) प्रति टीम

ये भी पढे…

Ind vs Eng: ‘ये शख्स सीने पर गोली…’, गंभीर को लेकर बोले पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान, जानें क्या कहा?

IND vs ENG: ऋषभ पंत की जगह कोई दूसरा खिलाड़ी कर सकता है बल्लेबाजी, जानें क्या है ICC का नियम?

1983 विश्व कप विजेता कपिल देव का रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel