23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Virat Kohli के शतक पर ‘जनेऊधारी’ का साष्टांग प्रणाम, अगर ये नहीं देखा तो क्या देखा!

Virat Kohli Ind vs Pak: जीत के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली की तारीफों की बाढ़ आ गई है. किंग कोहली की बल्लेबाजी देखकर फैंस खुशी से झूमते हुए नजर आए. इसी बीच विराट कोहली के शतकीय पारी पर एक फैंस का जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है.

Virat Kohli Ind vs Pak: रविवार को खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच में कोहली की विराट पारी ने पाक टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. विराट कोहली ने जीत का चौका लगाकर वनडे क्रिकेट में अपना 51वां शतक लगाया. कोहली की इस पारी की न सिर्फ भारत बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी जमकर तारीफ हो रही है. जीत के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली की तारीफों की बाढ़ आ गई है. किंग कोहली की बल्लेबाजी देखकर फैंस खुशी से झूमते हुए नजर आए. इसी बीच विराट कोहली के शतकीय पारी पर एक फैंस का जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है. अगर आपने यह वीडियो नहीं देखा, तो समझिए कुछ भी नहीं देख पाए हैं!

यह भी पढ़ें- ‘डेलुलु ही सोलुलु है’, मोहम्मद रिजवान की गलतफहमी पर आकाश चोपड़ा का जवाब, समझ भी आएगा!

यह भी पढ़ें- डूबता जहाज बना पाकिस्तान क्रिकेट, घर में नाक कटी, अब खजाना भी खाली! क्या बचाएगा PCB?

अनोखे फैंस ने अनोखे तरीके से किया सेलिब्रेट

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @mufaddal_vohra नामक अकाउंट से विराट कोहली के एक अनोखे फैंस का वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें विराट कोहली ने खुशदिल शाह के 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर जैसे ही जीत का चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. वैसे ही कोहली का अनोखा फैंस खुशी से झूम उठा. वह जश्न में एकदम सराबोर नजर आया. अनोखे फैंस ने अपना टीशर्ट उतारकर दिया और लहराकर खुशी का इजहार करने लगा. इस दौरान जनेऊधारी फैंस ने विराट कोहली को साष्टांग प्रणाम किया. वाकई में फैंस का विराट कोहली के प्रति यह सम्मान दर्शाता है कि वह विराट कोहली को किस कदर पसंद करता है.

पाक के खिलाफ ODI में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी

विराट कोहली की परफॉर्मेंस पर काफी दिनों से बात चल रही थी. क्रिकेट फैंस द्वारा उनकी बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठाया जा रहा था. लेकिन विराट कोहली की शतकीय जिताऊ पारी ने परफॉर्मेंस पर सवाल उठा रहे लोगों का मुंह बंद कर दिया. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में न सिर्फ विराट कोहली ने ICC वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 51 शतक लगाया, बल्कि वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14 हजार रन पूरा करने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. कोहली ने 287वीं पारी में यह कारनामा करके दिखाया है. इसके अलावा पाक के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने हिटमैन रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. विराट ने पाक के खिलाफ कुल 443 रन बनाए हैं, बल्कि रोहित शर्मा ने नाम कुल 370 रन ही दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 पर आतंक का साया, खुफिया ब्यूरो की चेतावनी के बाद स्नाइपर्स तैनात

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel