27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Football: भारतीय टीम को मिला नया मुख्य कोच, खालिद जमील निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी

Football: खालिद जमील की नियुक्ति भारतीय फुटबॉल के लिए एक ऐतिहासिक कदम है. 13 वर्षों बाद किसी भारतीय को यह जिम्मेदारी मिली है. आइजोल एफसी के साथ आई-लीग जीतने वाले जमील अब राष्ट्रीय टीम को एक नई दिशा देने के लिए तैयार हैं. उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती भारतीय टीम के हालिया खराब प्रदर्शन में सुधार लाने की होगी.

Football: भारतीय फुटबॉल के इतिहास में एक नया अध्याय उस समय जुड़ गया जब 2016-17 में आइजोल एफसी को आई-लीग खिताब दिलाने वाले खालिद जमील को भारतीय राष्ट्रीय पुरुष फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया. 48 वर्षीय जमील पिछले 13 वर्षों में इस प्रतिष्ठित पद तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बने हैं. मुंबई में जन्मे और लंबे समय से भारतीय फुटबॉल से जुड़े जमील की नियुक्ति अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) की कार्यकारी समिति द्वारा की गई, जिन्हें तकनीकी समिति ने तीन अंतिम उम्मीदवारों में से चुना. उनके साथ दौड़ में भारत के पूर्व कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन और स्लोवाकिया के स्टीफन टारकोविच भी शामिल थे.

भारतीय फुटबॉल में नई शुरुआत की उम्मीद

खालिद जमील, जो एएफसी प्रो लाइसेंस डिप्लोमा धारक हैं, अब स्पेन के मनोलो मार्केज़ की जगह लेंगे. मार्केज़ ने हाल ही में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ा था. जमील की सबसे बड़ी पहचान तब बनी जब उन्होंने संसाधनों की कमी से जूझ रही आइज़ोल एफसी को 2016-17 आई-लीग का चैंपियन बनाया. इस दौरान टीम ने मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और बेंगलुरु एफसी जैसी दिग्गज टीमों को शिकस्त दी.

जमील को इंडियन सुपर लीग (ISL) में भी कोचिंग का अनुभव है. उनके नेतृत्व में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड (2020-21) और जमशेदपुर एफसी (2024-25) ने प्ले-ऑफ में जगह बनाई थी. अब उनके सामने भारतीय फुटबॉल के प्रदर्शन में सुधार लाने की चुनौती होगी, क्योंकि टीम हाल ही में हांगकांग जैसी निम्न रैंकिंग वाली टीम से 0-1 से हार गई थी. इससे भारत के 2027 एएफसी एशियाई कप के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीदें भी कमजोर पड़ी हैं.

जमील के नेतृत्व में भारतीय टीम का पहला बड़ा टूर्नामेंट सेंट्रल एशियन फुटबॉल एसोसिएशन (CAFA) नेशंस कप होगा, जो 29 अगस्त से ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान में खेला जाएगा. इसके बाद भारत अक्टूबर में सिंगापुर के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले खेलेगा. यह देखना रोचक होगा कि क्या खालिद जमील भारतीय फुटबॉल को एक नई ऊंचाई तक ले जा सकते हैं और अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश की प्रतिष्ठा को मजबूत बना सकते हैं.

ये भी पढे…

मेसी के खिलाफ उतरेगी धोनी की टीम, इस दिसंबर बल्ले के साथ भारत में दिख सकता है अर्जेंटीना का स्टार खिलाड़ी!

भारतीय टीम की ‘त्रिमूर्ति’ तैयार! इस खिलाड़ी के आने बदल जाएगी क्रिकेट की तस्वीर, सिद्धू ने बताया

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel