24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन हैं भारतीय टीम के नये चीफ कोच खालिद जमील, 13 साल में पहली बार देसी कोच

India Football: पूर्व फुटबॉलर खालिद जमील को भारतीय सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम का चीफ कोच बनाया गया है. 13 साल में यह पहली बार है कि जब टीम को कोई भारतीय कोच मिला है. 2005 में जमील ने अंडर-19 टीम के कोच का ऑफर ठुकरा दिया था. यह उसी का परिणाम है कि उन्हें सीनियर टीम का कोच बनने का मौका मिला. खालिद ने भारत के लिए 1997 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था.

India Football: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के कोच बनने तक का खालिद जमील का सफर भले ही रोमांच से भरा नहीं रहा हो लेकिन पिछले आठ साल में 48 वर्ष के इस पूर्व फुटबॉलर की प्रगति का ग्राफ असाधारण जरूर कहा जा सकता है. मुंबई एफसी प्रबंधन ने जब पहली बार 2008 में उन्हें अंडर 19 टीम का कोच बनने की पेशकश की थी तब वह काफी खफा हुए थे क्योंकि उस समय वह सीनियर टीम के सक्रिय सदस्य थे. अगर उस समय उन्होंने वह पेशकश ठुकराई नहीं होती तो आज देश की राष्ट्रीय टीम के कोच नहीं बने होते. आइजोल एफसी को आईलीग खिताब दिलाने से लेकर ईस्ट बंगाल और मोहन बागान जैसी दिग्गज टीमों के कोच के रूप में अपेक्षाओं का दबाव बखूबी झेलने वाले जमील ने वहीं से सभी का ध्यान खींचा था. Who is new chief coach of Indian team Khalid Jamil

ISL में जमशेदपुर एफसी के कोच रहे हैं जमील

इंडियन सुपर लीग में वह जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच रहे जबकि अधिकांश टीमों के कोच विदेशी ही हैं. पिछले 13 साल में वह भारतीय फुटबॉल टीम के पहले देसी कोच बने हैं. आखिरी बार सावियो मेडेइरा 2011 से 2012 तक भारतीय फुटबॉल टीम के भारतीय कोच थे. इस समय जमील निर्विवाद रूप से सर्वश्रेष्ठ भारतीय कोच हैं. वह पिछले दो सत्र में एआईएफएफ के ‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ कोच’ रहे हैं. आईलीग और आईएसएल में वह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा ही चुके हैं. मुंबई के इस दिग्गज को बेहतरीन रणनीतिकार भी माना जाता है.

सैयद नईमुद्दीन से होती है जमील की तुलना

वह कड़ी मेहनत में विश्वास रखते हैं. उनकी तुलना सैयद नईमुद्दीन से की जा सकती है जिनका कड़ी मेहनत में हमेशा विश्वास रहा है. एएफसी के प्रो लाइसेंस डिप्लोमा धारक कोच जमील लंबे समय से भारतीय फुटबॉल के पथप्रदर्शक रहे हैं. कुवैत में जन्में जमील का परिवार खाड़ी युद्ध (1990.91) के बाद मुंबई आ बसा था. वह मुंबई के रिजवी कॉलेज में पढ़ते हुए यूनिवर्सिटी टीम का हिस्सा रहे. बाद में महिंद्रा युनाइटेड, एयर इंडिया और मुंबई एफसी के लिये खेले. उन्होंने कहा था, ‘मुझे बचपन से फुटबॉल पसंद है. जब मैने शुरू किया तो यह सोचा नहीं था कि पेशेवर फुटबॉलर बनूंगा. मैं बस खेलता रहा.’

1997 में जमील ने किया था डेब्यू

दिन में पांच बार नमाज पढने वाले जमील ने 1997 में काठमांडू में बांग्लादेश के खिलाफ सैफ कप मैच में भारत के लिये डेब्यू किया. बाईचुंग भूटिया के साथ खेल चुके जमील ने भारत के लिये 15 मैच खेले लेकिन 2006 में चोटों के कारण खेल को अलविदा कह दिया. बतौर कोच जमील की राह आसान नहीं होगी चूंकि भारतीय टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ अर्से में खराब रहा है. दस जून को एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर में निचली रैंकिंग वाली हांगकांग टीम से हारने के बाद भारत पर 2027 में होने वाले इस उपमहाद्वीपीय टूर्नामेंट से बाहर रहने का भी खतरा है. ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान में 29 अगस्त से काफा कप के बाद भारत को नौ और 14 अक्टूबर को सिंगापुर के खिलाफ एएफसी एशियाई कप क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले खेलने हैं.

ये भी पढ़ें…

ENG s IND: सिर पर सफेद पट्टी बांध मैदान पर क्यों उतरे हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी?

जसप्रीत बुमराह को लेकर आई चौंकाने वाली अपडेट! IND vs ENG मैच के दौरान BCCI ने लिया बड़ा फैसला

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel