Virat kohli Catch Viral Video: विराट कोहली ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 300वां वनडे मैच खेला. इस दौरान पत्नी अनुष्का शर्मा भी मैच देखने के लिए दुबई पहुंची थी. किंग कोहली से इस मुकाबले में लंबी पारी खेलने की उम्मीद जताई जा रही थी. हालांकि, कोहली नाममात्र रन बनाकर ही आउट हो गए. इस मैच में भारत ने भले ही मैच अपने नाम कर लिया हो. लेकिन न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स की दुनिया के क्रिकेट फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. फिलिप्स ने दमदार फुर्ती दिखाते हुए उड़कर विराट कोहली के कैच को पकड़ लिया. फिलिप्स का कैच पकड़े हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, धाकड़ सलामी बल्लेबाज टीम से बाहर
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा मोटे… कांग्रेस नेता का विवादित कमेंट, हिटमैन को बताया औसत दर्जे का खिलाड़ी
कीवी भी उड़ सकते हैं- आकाश चोपड़ा
भारत को पहला झटका 15 रन पर ही शुभमन गिल के रूप में लगा था. इसके बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर पहुंचे. भारतीय पारी के 7वें ओवर में तेज गेंदबाज मैट हेनरी गेंदबाजी करने के लिए आए. ओवर की चौथी गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर वाली बैक ऑफ लेंथ डाली. विराट कोहली ने इस गेंद को पॉइंट की दिशा में कट करके रन बनाने का सोचा लेकिन पॉइंट में खड़े कीवी फील्डर ग्लेन फिलिप्स ने उड़कर कैच को पकड़ लिया. इस अद्भुत कैच को देखकर सब लोग दंग रह गए. पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने कहा कि कौन कहता है कि कीवी उड़ नहीं सकते है? इसके अलावा, आकाश चोपड़ा ने ग्लेन फिलिप्स की इस शानदार फील्डिंग को देखते हुए कहा कि फिलिप्स दुनिया के सबसे अच्छे फील्डर हैं और कीवी भी उड़ सकते हैं.
गुरुत्वाकर्षण के नियम का क्रिकेट ने बनाया मजाक
ग्लेन फिलिप्स जिस शानदार तरीके से कैच पकड़ा उसे देखकर विराट कोहली खुद दंग रह गए. कैच को देखकर विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा आश्चर्य चकित रह गई. कमेंट्री कर रहे जतिन सप्रू ने इस कैच को देखते हुए कहा कि क्रिकेट गुरुत्वाकर्षण के नियम का मजाक उड़ा सकता है. ऐसे में कहा जा सकता है कि ग्लेन फिलिप्स ने विराट का कैच पकड़ने के लिए धरती के गुरुत्वाकर्षण का नियम बदल दिया. किंग कोहली 14 गेंदों में 2 चौके की मदद से मात्र 11 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से, मैच का समय और वेन्यू चेक कर लें