23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘विराट’ पारी के सामने नतमस्तक हुए पाकिस्तानी, जश्न में सराबोर दिखी आवाम, देखें वीडियो

Ind vs Pak: विराट कोहली की शतकीय पारी से न सिर्फ भारतीय आवाम बल्कि पाकिस्तान की आवाम भी जश्न में सराबोर नजर आए. जैसे ही उन्होंने चौका लगाकर जिताऊ पारी खेली पाकिस्तानी फैंस खड़े होकर जश्न मनाने लगे.

Ind vs Pak Champions Trophy 2025: किंग कोहली ने एक बार फिर पाकिस्तानी गेंदबाज की जमकर धुनाई की. उनकी बल्लेबाजी के आगे शाहीन से लेकर नसीम और हारिस रऊफ हर पाकिस्तानी गेंदबाज नतमस्तक हो गए. कोहली की विराट पारी से पाक टीम को 6 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाक टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है. विराट कोहली की शतकीय पारी से न सिर्फ भारतीय आवाम बल्कि पाकिस्तान की आवाम भी जश्न में सराबोर नजर आए, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- जब पड़ोसियों को भी जिंदा जलाने और नाखूनों से नोंचकर मारने में लोगों ने नहीं किया संकोच!

यह भी पढ़ें- ‘फिर जलील किया’, हार से टूट गई खूबसूरती, भारत की जीत के बाद पाक फैंस के रिएक्शन

विराट के सामने बेबस हुए पाक गेंदबाज

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के पहले उनके फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे थे. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने हर किसी को खामोश कर दिया. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 51वां शतक जड़ा. इस दौरान 111 गेंदों में नाबाद 100 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें सिर्फ 7 चौके शामिल है. बाकी सभी रन उन्होंने सिंगल-डबल करके बनाई. विराट की संयमित पारी के आगे पाकी गेंदबाज बेबस नजर आए.

जश्न में सराबोर दिखी पाकिस्तानी आवाम

विराट कोहली की इस विराट पारी से न सिर्फ भारतीय आवाम बल्कि पाकिस्तान की आवाम उनकी मुरीद हो गई. उनकी शतकीय पारी की पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस ने भी जमकर तारीफ की. दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का इस्लामाबाद में स्पेशल स्क्रीनिंग की गई थी. जैसे ही विराट कोहली ने चौके लगाकर जिताऊ पारी खेली, वैसे ही पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस झूम उठे. वह खड़े होकर विराट कोहली की शतकीय पारी का जश्न मनाते हुए दिखाई दिए. इस दौरान कई पाकिस्तानी लड़कियां भी नजर थीं. कोहली की शतकीय पारी पर क्रिकेट फैंस का जश्न मनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर  @AhmedZubie नामक एक यूजर ने शेयर किया है.

देखें वीडियो

ऐसा था मैच का हाल

टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इस दौरान पाक की टीम ने 49.4 ओवर में महज 241 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. इस दौरान भारत की तरफ सबसे ज्यादा 3 विकेट कुलदीप यादव ने चटकाए थे, जबकि हार्दिक ने 2 और अक्षर-जडेजा ने 1-1 विकेट निकाले थे. वहीं भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने शतक जड़ा. साथ ही श्रेयस अय्यर ने 67 गेंदों में 1 छक्के और 5 चौके की मदद से 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 242 रन के लक्ष्य को आसानी से पूरा कर लिया.

यह भी पढ़ें- ऐसा गंदा खेल! विराट का शतक रुक जाता, अगर सफल होती पाकिस्तान की साजिश, अविश्वसनीय…

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel